scorecardresearch
 

Tejasvi Surya Affidavit: 5 साल में 13 लाख से 4 करोड़ हुई संपत्ति, BJP उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने बताया कैसे हुई इतनी तगड़ी कमाई

BJP Tejasvi Surya Net Worth Rise : साल 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) द्वारा दायर किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी कुल नेटवर्थ 13.46 लाख रुपये बताई थी.

Advertisement
X
बेंगलुरु साउथ से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं तेजस्वी सूर्या
बेंगलुरु साउथ से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार हैं तेजस्वी सूर्या

शेयर बाजार (Share Market) और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) भले ही जोखिम भरा कारोबार है, लेकिन इनमें सही स्ट्रेटजी के साथ किया गया इन्वेस्टमेंट निवेशक को फर्श से अर्श पर पहुंचा सकता है. इसके कई उदाहरण मौजूद हैं और इनमें एक भाजपा सांसद और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) भी शामिल हैं. उनकी नेटवर्थ महज 5 साल के भीतर 13 लाख रुपये से बढ़कर 4 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गई है और इसमें शेयर-म्यूचुअल फंड का क्या रोल रहा, अपने इन्वेस्टमेंट सीक्रेट के बारे में उन्होंने खुद बताया है. 

Advertisement

3 साल में करीब 4 करोड़ रुपये बढ़ी नेटवर्थ
बेंगलुरु साउथ से सांसद और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा उम्मीदवार तेजस्वी सूर्या ने बीते दिनों अपना नामांकन दाखिल करते हुए चुनाव आयोग के सामने अपने संपत्ति (Tejasvi Surya Net Worth) का खुलासा किया. चुनावी हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 4.10 करोड़ रुपये है. खास बात ये है कि पांच साल पहले साल 2019 में उनके द्वारा दिए गए हलफनामे में उनकी नेटवर्थ महज 13.46 लाख रुपये बताई गई थी. यानी पांच साल में संपत्ति में करीब 3.97 करोड़ रुपये बढ़ गई है. 

शेयर-म्यूचुअल फंड में करोड़ों का निवेश
Election Commission में दाखिल किए गए हलफनामे में उन्होंने अपनी नेटवर्थ का खुलसा करते हुए आय के स्रोतों के बारे में भी बताया है. तेजस्वी सूर्या की आय का मुख्य स्रोत शेयर बाजार (Stock Market) और म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में इन्वेस्ट रहा. उन्होंने   
शेयरों में 1.79 करोड़ रुपये और म्यूचुअल फंड्स में 1.99 करोड़ रुपये का निवेश किया. तेजस्वी सूर्या के अपनी संपत्ति में आए उछाल और इसमें शेयर और म्यूचुअल फंड की भूमिका के बारे में उन्होंने खुद बताया है.  

Advertisement

एक बिजनेस चैनल को दिए गए इंटरव्यू में Tejasvi Surya ने अपने खास इन्वेस्टमेंट सीक्रेट के बारे में खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि एसआईपी (SIP), म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) और स्टॉक्स के जरिए मार्केट में सिस्टामैटिकली इन्वेस्टमेंट करके मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. इनमें किए गए निवेश से मिले रिटर्न से देशभर के निवेशकों को लाभ हुआ है और मैं उन इन्वेस्टर्स में से एक हूं, जिन्होंने मोटी कमाई की है. 

'मल्टी फॉर Modi में निवेश की सलाह'
तेजस्वी सूर्या ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार में भारतीय अर्थव्यस्था में आए उछाल और तेज ग्रोथ रेट को रिटर्न के पीछे की वजह करार दिया है. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई मुझसे निवेश की सलाह (Investment Tips) लेना चाहता है, तो मैं मल्टी-फॉर के लिए मोदी में निवेश करने की सलाह दूंगा.

इतना बड़ा है तेजस्वी सूर्या का पोर्टफोलियो
तेजस्वी सूर्या भाजपा की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रेसिडेंट हैं और कर्नाटक हाई कोर्ट में प्रैक्टिसिंग एडवोकेट भी हैं. बेंगलुरू साउथ सीट (Bengaluru South) से इस बार उनका सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार सौम्या रेड्डी (Sowmya Reddy) से होगा. चुनावी हलफनामे में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी है. इसके मुताबिक, Tejasvi Surya Portfolio में म्यूचुअल फंड में 26 अलग-अलग फंड शामिल हैं. इनमें केनरा रोबेको मल्टी कैप फंड, HDFC मल्टी कैप फंड, कोटक स्मॉल कैप फंड और ICICI प्रूडेंशियल स्मॉल कैप फंड शामिल हैं. इक्विटी पोर्टफोलियो में इंडस टावर्स, एवरेडी इंडस्ट्रीज इंडिया, बीएसई लिमिटेड और स्ट्राइड्स फार्मा जैसी कंपनियों के शेयर शामिल हैं.

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement