यूक्रेन (Ukraine) को लेकर पूर्वी यूरोप (Eastern Europe) में जारी संकट का असर अब हर कोने में महसूस होने लगा है. यहां तक कि दुनिया के सबसे अमीर इंसान Elon Musk भी इससे अछूते नहीं बचे हैं. इस संकट के चलते दुनिया भर के शेयर बाजारों में भारी गिरावट का दौर चल रहा है, जिसका परिणाम हुआ कि अब Elon Musk की दौलत 200 बिलियन डॉलर से भी कम रह गई है.
1 दिन में हो गया इतना नुकसान
एक समय मस्क का नेटवर्थ 300 बिलियन डॉलर के भी पार चला गया था. अभी बुधवार की गिरावट के बाद मस्क को 13.3 बिलियन डॉलर का नुकसान उठाना पड़ा और उनका नेटवर्थ कम होकर 198.6 बिलियन डॉलर पर आ गया. लंबे समय बाद ऐसा हुआ कि किसी भी अरबपति का नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर से ज्यादा नहीं है. हालांकि अभी भी टेस्ला (Tesla) के सीईओ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.
इस साल इतनी गिरी मस्क की दौलत
टेस्ला के शेयरों में बुधवार को लगातार चौथे दिन गिरावट आई. इसके चलते टेस्ला का शेयर (Tesla Stock) सितंबर के बाद के सबसे निचले स्तर पर आ गया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, इस साल की शुरुआत से शेयर बाजारों में आ रही गिरावट के कारण मस्क को 01 जनवरी से अभी तक 71.7 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है. पिछले साल 04 नवंबर को एलन मस्क का नेटवर्थ अपने पीक पर था और 340.4 बिलियन डॉलर हो गया था.
टॉप5 अमीरों की दौलत इतनी हुई कम
ऐसा नहीं है कि शेयर बाजारों की गिरावट से सिर्फ मस्क को ही नुकसान हो रहा है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के अनुसार, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस (Jeff Bezos) इस साल अब तक 22.9 बिलियन डॉलर गंवा चुके हैं. इसी तरह तीसरे पायदान पर मौजूद बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) को 22.5 बिलियन डॉलर का, चौथे सबसे अमीर बिल गेट्स (Bill Gates) को 15.7 बिलियन डॉलर का और पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति लैरी पेज (Larry Page) को 14.1 बिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है.
कभी 200 बिलियन क्लब में थे बेजोस
अभी तक सिर्फ एलन मस्क और जेफ बेजोस ही दो ऐसे इंसान हैं, जिनका नेटवर्थ कभी 200 बिलियन डॉलर के पार गया है. बेजोस की दौलत पिछले साल अप्रैल में इस स्तर के पार निकली थी. इसके बाद नवंबर तक उनका नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर के आस-पास बना हुआ था. दिसंबर से उनके नेटवर्थ में लगातार गिरावट आई और यह अभी 169.5 बिलियन डॉलर रह गया है.