अब इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कार कंपनियों के बीच जंग का नया मैदान बन रहा है. दुनियाभर की बड़ी कार कंपनियां जब इस सेगमेंट में या तो अपने नए प्रोडक्ट ला रही हैं या एंट्री कर रही हैं, तो सबसे निशाने पर Tesla है. अब हाल में BMW के बॉस ने भी टेस्ला को लेकर एक बड़ा बयान दिया और उसकी क्वालिटी पर सवाल खड़े कर दिए.
क्वालिटी पर बोले BMW के बॉस
BMW के सीईओ ओलिवर जिप्से (Oliver Zipse) ने उनकी इलेक्ट्रिक गाड़ियों और टेस्ला (Tesla) की गाड़ियों के बीच अंतर की बात की. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक ओलिवर ने कहा कि टेस्ला और हमारे बीच क्वालिटी और भरोसे के स्टैंडर्ड के बीच में फर्क है. ग्राहकों की संतुष्टि के लिए हमारा लक्ष्य अलग है.
Tesla प्रीमियम सेगमेंट की गाड़ी नहीं
BMW के बॉस यहीं नहीं रुके. उन्होंने कहा कि Tesla प्रीमियम सेगमेंट की कार भी नहीं है. वो अपनी कार की कीमतों में कटौती कर-कर के ग्रोथ कर रहे हैं. हम ऐसा नहीं करते हैं और ना ही लंबे समय से ऐसा हमने किया है.
BMW की इलेक्ट्रिक गाड़ियां
BMW ने हाल में अपनी दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां ग्लोबली लॉन्च की हैं. इनमें सेडान क्लास में i4 और एसयूवी क्लास में iX है. लेकिन अभी भी ग्लोबल लेवल पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के मार्केट में टेस्ला लीडिंग पोजिशन में है और कई सारे कस्टमर रिव्यू सर्वे में भी उसे अच्छी रेटिंग मिली है.
Tesla इंडियन मार्केट में भी एंट्री करने को लेकर बड़ी जोर-शोर से तैयारी कर रही है. इसके लिए उसकी सरकार के साथ कई लेवल पर बातचीत चल रही है.
ये भी पढ़ें: