साल 2024 का पहला महीना यानी जनवरी खत्म होने वाला है और इसके खत्म होने से पहले बॉलीवुड (Bollywood) से जुड़ी एक कंपनी का आईपीओ लॉन्च हो गया है. जी हां, बॉलीवुड हीरो हरमन बवेजा (Harman Baweja) की कंपनी का ये इश्यू आज 29 जनवरी को ओपन होकर तीन दिन सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. यानी पहली फरवरी तक इसमें पैसा लगाया जा सकेगा. हम बात कर रहे हैं, बवेजा स्टूडियो के आईपीओ (Baweja Studios IPO) की, जो एक एसएमई आईपीओ (SME IPO) होगा.
1 फरवरी तक लगा सकेंगे पैसा
बवेजा स्टूडियोज का आईपीओ 29 जनवरी को ओपन होकर अगले महीने की पहली तारीख यानी 1 फरवरी 2024 को बंद होगा. कंपनी इसके जरिए बाजार से 97.20 करोड़ रुपये जुटाएगी. बवेजा स्टूडियोज एक प्रोडक्शन कंपनी है, जो 2001 में शुरू हुई थी. इसने अब तक चार साहिबजादे, लव स्टोरी 2050, कयामत जैसी तमाम फिल्में बनाई हैं. बात करें इस कंपनी Baweja Studios के बॉलीवुड कनेक्शन की, तो बता दें इसके प्रमोटरों में बॉलीवुड एक्टर हरमन बवेजा (Harman Baweja) भी शामिल हैं.
कंपनी ने तय किया है ये प्राइस बैंड
Harman Baweja की कंपनी के आईपीओ के जरिए 5,400,000 शेयर बिक्री के लिए रखे जाएंगे, जिनकी फेस वैल्यू 10 रुपये की होगी. कंपनी की ओर से आईपीओ के तहत शेयरों के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया गया है, जो 170-180 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है. इस इश्यू के तहत 4,000,000 फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 1,400,000 शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाएंगे.
6 फरवरी को हो सकती है लिस्टिंग
पहली फरवरी को आईपीओ क्लोज होने के बाद Baweja Studios के शेयरों की लिस्टिंग NSE SME पर होगी, जिसकी संभावित तिथि 6 फरवरी है. IPO लॉन्च होने से पहले ही ये ग्रे-मार्केट में धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा था. एक्सपर्ट्स इसकी लिस्टिंग 200 रुपये के पार होने की उम्मीद जता रहे हैं. आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 2 फरवरी को हो सकता है.
ऐसे बनें हरमन बवेजा के पार्टनर
अब बात कर लेते हैं कि आखिर कैसे आप बॉलीवुड एक्टर हरमन बवेजा के बिजनेस पार्टनर बन सकते हैं. तो बता दें बवेजा स्टूडियोज ने अपने आईपीओ के तहत जो लॉट साइज निर्धारित किया है वो 800 शेयरों का है. यानी अगर आपको इस इश्यू के लिए बोली लगानी है, तो कम से कम एक लॉट यानी 800 स्टॉक्स खरीदने होंगे. इसके लिए आपको 1,44,000 रुपये लगाने होंगे. इतनी रकम को इन्वेस्ट करके आप कंपनी में पार्टनरशिप हासिल कर सकते हैं.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)