scorecardresearch
 

Panorama Studios Share: बाजार में भगदड़... फिर भी धमाल मचा रहा ये शेयर, बॉलीवुड के 'सिंघम' ने भी लगाया है दांव

Ajay Devgan Invest In Panorama Share: शेयर बाजार में तगड़ी गिरावट के बावजूद पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल का शेयर गदर मचाता नजर आ रहा है. इस स्टॉक में बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने भी करोड़ों का निवेश किया है.

Advertisement
X
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के शेयर में अजय देवगन का तगड़ा निवेश
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के शेयर में अजय देवगन का तगड़ा निवेश

एक ओर जहां शेयर बाजार (Stock Market) में सोमवार को बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, तो वहीं दूसरी ओर पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल का शेयर गिरते बाजार में भी धमाल मचाता नजर आ रहा है. Panorama Studios International Stock ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद अचानत तूफानी तेजी पकड़ते हुए 5 फीसदी से ज्यादा उछल गया. बता दें कि इस स्टॉक में बॉलीवुड (Bollywood) के 'सिंघम (Singham)' यानी अजय देवगन (Ajay Devgan) ने भी करोड़ों रुपये का दांव लगाया है.

Advertisement

बाजार में गिरावट का असर नहीं
सबसे पहले बताते हैं शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत के बारे में, तो सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट का सिलसिला जारी है. सोमवार को भी Sensex जहां खुलने के कुछ ही मिनटों में 700 अंक से ज्यादा फिसल गया, तो वहीं Nifty में भी 200 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. इस बीच पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के शेयर पर बाजार की गिरावट का असर नजर नहीं आया. 200.15 रुपये पर ओपन होने के बाद ये तेज रफ्तार के साथ 208.90 रुपये पर पहुंच गया. 

5 साल में 2900% से ज्यादा चढ़ा भाव
Panorama Share अपने निवेशकों के लिए बीते पांच साल में मल्टीबैगर स्टॉक (Multibagger Stock) बनकर सामने आया है. इसका अंदाजा इस अवधि में शेयर के भाव में आए उछाल को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है. दरअसल, प5 साल पहले 26 फरवरी 2020 को पैनोरमा स्टूडियोज के एक शेयर की कीमत महज 6.86 रुपये थी, जो कि अब 208 रुपये के पार निकल गई है. इस हिसाब से कैलकुलेशन करें, तो स्टॉक में पैसे लगाने वालों को 2914.58 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिला है. 

Advertisement

1 लाख रुपये को बना दिया 30 लाख
अपने निवेशकों को Multibagger Return देने वाले इस स्टॉक में अगर पांच साल पहले किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और उसे अब तक होल्ड रखा होगा, तो उसकी रकम बढ़कर अब तक 30.14 लाख रुपये हो गई होगी. बीते साल 2024 में इस शेयर ने जोरदार रफ्तार पकड़ी थी और अब तक ये जारी है. बता दें जनवरी 2024 में इसका भाव 90 रुपये के करीब पहुंचा था और तब से अब तक ये निवेशकों की रकम को दोगुने से ज्यादा कर चुका है. 

अजय देवगन के पास कंपनी के लाखों शेयर 
दिग्गज एक्टर और बॉलीवुड के 'सिंघम' (Singham) के नाम से मशहूर अजय देवगन के इस कंपनी के शेयरों में निवेश (Ajay Devgn Investment) की बात करें, तो उन्होंने इस फिल्म प्रोडक्शन हाउस के स्टॉक के तरजीही इश्यू (Preferential Issue) में भाग लेकर पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल के शेयरों में करोड़ों रुपये का निवेश किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने इसके एक लाख से ज्यादा शेयर खरीदे थे और इसके लिए उन्होंने 2.74 करोड़ रुपये लगाए थे. 

कंपनी की कई फिल्मों में भी किया काम
Bollywood अभिनेता Ajay Devgan ने इस प्रोडक्शन हाउस के शेयरों में ही दांव नहीं लगाया है, बल्कि इसकी कई फिल्मों में काम किया है, इनमें 'RAID', दृश्यम (Drishyam) जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं. शेयर बाजार में अजय देवगन ने इस कंपनी के शेयरों में निवेश करते हुए एंट्री ली थी, लेकिन उन्होंने अन्य स्टार्टअप्स में भी इन्वेस्टमेंट किया हुआ है. 

Advertisement

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)

Live TV

Advertisement
Advertisement