बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering Ltd) के शेयरों में लगातार दूसरे दिन बुधवार को अपर सर्किट लग गया और ये 2,686.50 पर पहुंच गया है. इससे पहले सप्ताह के पहले कारोबारी दिन मंगलवार को बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering Ltd) के शेयर में अपर सर्किट लगा था, और शेयर 5 फीसदी की तेजी के साथ 2558.60 रुपये पर पहुंच गया था. ये सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा, शेयर 5 फीसदी चढ़कर 2,686.50 रुपये पर पहुंच गया है. बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering Ltd) के शेयरों में अचानक आई इस उछाल की वजह टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) के साथ हुई एक डील है.
क्या हुई है डील
टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering Ltd) को बिना बेस वाले 60 किलोग्राम के 6 मीटर लंबे जीआई पोल (GI Pole) की आपूर्ति (Supply) करनी है, जिसकी कुल कीमत 2,05,32,000 रुपये है. ये खबर आने के बाद ही बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering Ltd) के शेयरों को मंगलवार को पंख लग गए हैं.
अगस्त 2023 में Bondada Engineering ने IPO के माध्यम से शेयर बाजार में कदम रखा था. पिछले 10 महीने में इस शेयर ने करीब 1700% का रिटर्न दिया है, यानी 18 गुना पैसा हुआ है. जिसने भी आईपीओ की लिस्टिंग के बाद भी इस कंपनी के शेयर में 1 लाख रुपये लगाया होगा, उनका निवेश केवल 10 महीने में बढ़कर करीब 18 लाख रुपये हो गया होगा.
साल 2024 में अबतक बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering Ltd) के शेयरों में 513.43 फीसदी का इजाफा हुआ है. बता दें कि 2024 की 1 जनवरी को कंपनी के शेयरों की प्राइस 417.10 रुपये थी. जबकि पिछले 6 महीने में इसके शेयरों 536.63 फीसदी की बढ़त हुई है.
कंपनी का प्रदर्शन
कुछ दिन पहले ही बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering Ltd) ने अपना वित्तीय लेखा-जोखा जारी किया है. इसके अनुसार कंपनी के परिचालन खर्च में वित्तवर्ष 2023 (FY23) के मुकाबले दोगुना से ज्यादा बढ़कर 800.72 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि वित्तवर्ष 2023 (FY23) में 371 करोड़ रुपये था.
अगस्त 2023 में आया था IPO
बोंडाडा इंजीनियरिंग (Bondada Engineering Ltd) पिछले साल अगस्त में आइपीओ (IPO) 75 रुपये पर लेकर आई थी और 30 अगस्त 2023 को इसके शेयरों की कीमत 149.62 रुपये थी जो 29 दिसंबर 2023 में ही 400 रुपये पार कर गया था. कंपनी का 52 सप्ताह का न्यूनतम स्तर (52-wk low) 142.50 है. साथ ही इसका मार्केट कैप 5,527.10 करोड़ रुपये है.
(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)