scorecardresearch
 

ब्रिटानिया का 50-50 प्लान, 2024 तक कंपनी में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी!

Britannia देश की एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनियों में से एक है. कंपनी ने वर्कफोर्स में महिलाओं की तादाद बढ़ाने का लक्ष्य रखा है. कंपनी ने इसके लिए अपनी पूरी योजना पेश की है.

Advertisement
X
कंपनी ने स्किल ट्रेनिंग के लिए गूगल से गठजोड़ किया है.
कंपनी ने स्किल ट्रेनिंग के लिए गूगल से गठजोड़ किया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंपनी ने महिलाओं के लिए शुरू किया स्टार्टअप चैलेंज
  • स्किल ट्रेनिंग के लिए गूगल के साथ पार्टनरशिप

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज (Britannia Industries) ने 2024 तक अपने वर्कफोर्स में महिलाओं की तादाद 50 फीसदी तक करने का लक्ष्य रखा है. Britannia Industries के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर (सीएमओ) अमित दोषी ने बताया कि इस समय कंपनी के कुल कर्मचारियों में महिलाओं का अनुपात 38 फीसदी है. दोषी ने कहा, "कंपनी में हम स्त्री-पुरुष समानता को प्रोत्साहित करना चाहते हैं."

Advertisement

FMCG Products बनाने वाली कंपनी के गुवाहाटी कारखाने में कार्यरत कुल कर्मचारियों में महिलाओं का अनुपात 60 फीसदी है. दोषी ने कहा कि कंपनी इस संख्या को बढ़ाकर 65 फीसदी करेगी. 

महिलाओं के लिए स्टार्टअप चैलेंज

बकौल दोषी, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कंपनी पहले ही महिला उद्यमियों के लिए ‘स्टार्टअप चैलेंज’ (Startup Challenge)  शुरू कर चुकी है. कंपनी अब तक 30 महिला उद्यमियों को 10-10 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी उपलब्ध करा चुकी है. यह रकम ई-कॉमर्स, डिजिटल सेवा, मोबाइल वैन के जरिये नेत्र देखभाल और बच्चों की शिक्षा जैसे क्षेत्रों की महिला उद्यमियों को उपलब्ध कराई गई है.

दोषी ने बताया कि कंपनी ने देशभर में महिलाओं स्किल ट्रेनिंग देने के लिए गूगल के साथ गठजोड़ किया है.

कंपनी के बारे में जानिए

यह 100 साल की विरासत वाली भारत की अग्रणी फूड कंपनियों में शामिल है. यह वाडिया ग्रुप की कंपनी है. कंपनी का मुख्यालय कोलकाता में स्थित है. कंपनी का सालाना रेवेन्यू 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. कंपनी Good Day, Tiger, NutriChoice, Milk Bikis और Marie Gold ब्रॉन्ड नेम से फूड प्रोडक्ट्स बेचती है. कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में बिस्किट, ब्रेड, केक, रस्क और डेयरी प्रोडक्ट्स शामिल हैं. 

Advertisement

कंपनी की मौजूदगी 60 से ज्यादा देशों में है. कंपनी यूएई और ओमान के टॉप बिस्किट ब्रांड में भी शामिल है. कंपनी नेपाल में भी अग्रणी ब्रांड्स में शामिल है. 

Advertisement
Advertisement