scorecardresearch
 

Layoff : 55000 लोगों की जाएगी नौकरी... ये विदेशी कंपनी करेगी ताबड़तोड़ छंटनी, लिस्ट तैयार!

UK के टेलीकॉम दिग्गज बीटी ग्रुप (BT Group) में काम करने वाले लोगों की कुल संख्या लगभग 1,30,000 है. दूरसंचार कंपनी ने गुरुवार को छंटनी के संबंध में कहा कि उसका कुल कार्यबल 2028-2030 तक 75,000 और 90,000 के बीच रह जाएगा.

Advertisement
X
ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी ने की 55000 लोगों को निकलने की तैयारी
ब्रिटेन की टेलीकॉम कंपनी ने की 55000 लोगों को निकलने की तैयारी

मंदी (Recession) के बढ़ते खतरे के बीच दुनियाभर की बड़ी-बड़ी कंपनियों में छंटनी (Layoff) का सिलसिला जारी है. अमेजन से गूगल तक और ट्विटर से फेसबुक तक तमाम कंपनियों ने अपने वर्कफोर्स में बड़ी कटौती की है. अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ने वाला है. ब्रिटेन की सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड और मोबाइल प्रोवाइडर कंपनी बीटी ग्रुप (BT Group) ने एक- दो हजार नहीं, बल्कि पूरे 55,000 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर ली है. चरणबद्ध तरीके से होने वाली ये बड़ी छंटनी साल 2030 तक पूरी हो पाएगी. 

Advertisement

लागत में कटौती के मद्देनजर फैसला
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, BT Group ने अगले पांच से सात सालों में अपने वर्कफोर्स को कम करने का प्लान तैयार कर लिया है. इसके तहत 55,000 नौकरियों की कटौती करने की तैयारी है. कंपनी ने यह फैसला लागत में कटौती और अपने बिजनेस को सरल बनाने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) सहित टेक्नोलॉजी के ज्यादा उपयोग को लेकर लिया है. UK की इस दूरसंचार कंपनी ने गुरुवार को कहा कि उसका कुल कार्यबल 2028-2030 तक 75,000 और 90,000 के बीच रह जाएगा. 

इतने लोग काम करते हैं बीटी ग्रुप में
फिलहाल, बीटी ग्रुप में काम करने वाले लोगों की कुल संख्या लगभग 1,30,000 है. कंपनी के CEO फिलिप जानसन ने इस संबंध में एक बयान जारी कर कहा है कि हम जिस तरह से काम करते हैं और अपनी संरचना को सरल बनाते हैं.  उन्होंने कहा कि 2029 के अंत तक, BT Group बहुत छोटे कार्यबल और काफी कम लागत के आधार पर भरोसा करेगा. जानसन के मुताबिक, हम एक असाधारण मैक्रो-इकोनॉमिक बैकड्रॉप नेविगेट कर रही थी.

Advertisement

कंपनी ने छंटनी को लेकर कही बड़ी बात
कंपनी नेशनल फाइबर नेटवर्क बनाने पर काम कर रही है और यह हाई-स्पीड 5G मोबाइल सर्विसेज को भी रोल आउट कर रही है. BT Group की ओर से कहा गया कि एक बार फाइबर-ऑप्टिक ब्रॉडबैंड और 5G मोबाइल नेटवर्क पूरी तरह से शुरू हो जाने के बाद इसे बनाए रखने के लिए कंपनी को ज्यादा कर्मचारियों की जरूरत नहीं होगी. CEO फिलिप जानसन ने कहा कि नया बी टी ग्रुप बेहतर भविष्य के साथ एक छोटा बिजनेस होगा. इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी ने बताया कि उसके वित्तीय वर्ष से मार्च तक शुद्ध लाभ 50 फीसदी बढ़कर 1.9 अरब जीबीपी (लगभग 19,816 करोड़ रुपये) हो गया.

भले ही बीटी ग्रुप का नेट प्रॉफिट बढ़ा हो, लेकिन इसका प्री-टैक्स बेनिफिट्स एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में करीब 12 फीसदी तक गिरकर 1.7 अरब GBP (लगभग 17,476 करोड़ रुपये) हो गया, जबकि रेवेन्यू एक फीसदी की गिरावट के साथ 20.7 अरब जीबीपी (लगभग 2,12,736 करोड़ रुपये) रह गया है. 

वोडाफोन ने भी किया है बड़ी छंटनी का ऐलान
यहां बता दें ब्रिटेन में ये पहली कंपनी नहीं है, जिसने अपने वर्कफोर्स में बड़ी छंटनी का ऐलान किया है. बीते दिनों ब्रिटिश बेस्ड टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन (Vodafone) ने भी अपने वर्कफोर्स में बड़ी कटौती की घोषणा कर दी है. भारत में यह कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप के साथ काम कर रही है.

Advertisement

कंपनी की ओर से कहा गया है कि वो 11,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी और छंटनी की ये प्रक्रिया अगले तीन साल में पूरी होगी. वोडाफोन में छंटनी के प्लान को लेकर कंपनी सीईओ CEO डेला वैले की मानें तो कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए वोडाफोन में बदलाव जरूरी है.

 

Advertisement
Advertisement