scorecardresearch
 

TATA Motors के शेयर में तूफानी तेजी, आई जो इतनी बड़ी खबर, जानिए कहां तक जाएगा स्टॉक?

Tata Motors Share Rise: चौथी तिमाही की ग्लोबल थोक बिक्री के आंकड़ों में कंपनी के प्रमुख ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है. जगुआर लैंड रोवर की ग्लोबल थोक बिक्री 107,386 वाहनों की रही.

Advertisement
X
ब्रोकरेज हाउस ने टाटा के शेयर को खरीदने की सलाह दी
ब्रोकरेज हाउस ने टाटा के शेयर को खरीदने की सलाह दी

सबसे पुराने कारोबारी घराने टाटा ग्रुप (Tata Group) के कई शेयर निवेशकों को जमकर फायदा करा रहे हैं. अब ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं. ये स्टॉक है Tata Motors का, जिसे चार बड़े ब्रोकरेज हाउस की ओर से Buy रेटिंग दी गई है.

Advertisement

एक्सपर्ट्स ने इस स्टॉक के लिए अपने-अपने हिसाब से नया टारगेट प्राइस सेट करते हुए इसमें निवेश को फायदे का सौदा करार दिया है. फिलहाल, सप्ताह के पहले कारोबारी दिन टाटा मोटर्स के स्टॉक करीब 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. 

7.62% की तेज के साथ कर रहा कारोबार
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई और दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) बढ़त के साथ ओपन हुए. इस बीच टाटा मोटर्स का शेयर (Tata Motors Stock) सुबह 9.15 मिनट पर 452 रुपये के स्तर पर खुला और महज घंटे भर के कारोबार के दौरान ही 470.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया. दोपहर 1 बजे 6 फीसदी की तेजी के साथ 463 रुपये पर कारोबार कर रहा था. बीते एक महीने की अवधि में इस शेयर ने अपने इन्वेस्टर्स को 8.11 फीसदी का रिटर्न दिया है और ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि ये स्टॉक आगे भी इन्वेस्टर्स के लिए फायदे का सौदा साबित होने वाला है. 

Advertisement

इन चार ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग
चार बड़े ब्रोकरेज हाउस ने टाटा के इस स्टॉक को खरीदने की सलाह यानी Buy Rating दी है. इनमें नोमुरा (Nomura), सीएलएसए (CLSA), Goldman Sachs और बोफोएमएल (BofaML) शामिल हैं. नोमुरा ने टाटा मोटर्स के स्टॉक को खरीदने की सलाह देते हुए इसके लिए 508 रुपये/शेयर का टारगेट प्राइस सेट किया है. वहीं सीएलएसए और जीएस ब्रोकरेज ने क्रमश: 544 रुपये और 550 रुपये का नया टारगेट प्राइस सेट किया है. इसके अलावा BofaML द्वारा टाटा मोटर्स के लिए सेट किया गया टारगेट प्राइस 475 रुपये प्रति शेयर सेट किया है. 

पांच साल में आए ये उतार-चढ़ाव
टाटा मोटर्स के शेयर (Tata Motors Share) की बीते पांच साल की चाल पर नजर डालें इसने अपने निवेशकों को 31 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. 13 अप्रैल 2018 को इस स्टॉक की कीमत 357.05 रुपये थी, जो इसके एक साल बाद यानी 18 अप्रैल 2019 को कम होकर 236 रुपये पर पहुंच गई. इसके अगले साल इसमें और ज्यादा गिरावट आई और इसकी कीमत कम होकर 3 अप्रैल 2020 को 65.30 रुपये पर आ गई. इसके बाद टाटा मोटर्स के स्टॉक ने फिर रफ्तार पकड़ी और 16 अप्रैल 2021 को ये 310 रुपये पर पहुंच गया. ये तेजी इसके अगले साल भी जारी रही और 8 अप्रैल 2022 को इसका भाव उछलकर 452 रुपये पर पहुंच गया. जबकि 10 अप्रैल 2023 को ये शेयर 471 रुपये के लेवल पर कारोबार करता नजर आ रहा है. 

Advertisement

टाटा के Titan स्टॉक पर भी बुलिश ब्रोकरेज
टाटा ग्रुप की कंपनी Tata Motors ही नहीं, बल्कि टाटइन (Titan) के शेयरों को लेकर भी ब्रोकरेज हाउस बुलिश बने हुए हैं. Goldman Sachs ने टाइटन के शेयर को खरीदारी के लिए बेहतर ऑप्शन बताते हुए इसे Buy रेटिंग दी है. इस शेयर का टारगेट 3,175 रुपये तय किया गया है. इसके अलावा Citi ने भी Titan के शेयर खरीदने की सलाह देते हुए इसके लिए टारगेट प्राइस 3,091 रुपये सेट किया है. वहीं Macquarie की ओर से 3,250 रुपये टारगेट सेट करते हुए टाइटन स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी गई है. बता दें सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार के दौरान खबर लिखे जाने तक बढ़त के साथ 2,569 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. 

Tata Motors ने 31 मार्च 2023 को खत्म चौथी तिमाही में ग्लोबल मार्केट में 3,61,361 गाड़ियां बेची हैं, जो FY 22 की समान अवधि के मुकाबले 8% अधिक है.

ग्लोब
TATA मोटर्स के शेयर में तूफानी तेजी, आई जो इतनी बड़ी खबर, ल बिक्री के शानदार आंकड़े
चौथी तिमाही की ग्लोबल थोक बिक्री के आंकड़ों में कंपनी के प्रमुख ब्रांड जगुआर लैंड रोवर की बिक्री भी शामिल है. जगुआर लैंड रोवर की ग्लोबल थोक बिक्री 107,386 वाहनों की रही. इसमें जगुआर की थोक बिक्री 15,499 और लैंड रोवर की थोक बिक्री 91,887 रही. 

Advertisement

टाटा मोटर्स की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में बताया गया है कि Q4 FY23 में टाटा मोटर्स के पैसेंजर वेहिकल्स की ग्लोबल थोक बिक्री 1,35,654 थी, जो Q4 FY22 की तुलना में 10% अधिक है. हालांकि चौथी तिमाही के दौरान कंपनी के सभी कॉमर्शियल वेहिकल्स और टाटा डेवू रेंज की थोक बिक्री 3% घटकर 118,321 रह गई.

(नोट- शेयर बाजार में किसी भी निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)


 

Advertisement
Advertisement