scorecardresearch
 

इस SME IPO का हो गया खेल... BSE ने रोकी लिस्टिंग... 135% से GMP सीधे हुआ जीरो!

एक SME IPO की लिस्टिंग लास्‍ट मिनट पर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) ने रोक दी है. शिकायत के बाद बीएसई ने ये रेयर एक्‍शन लिया है. लिस्टिंग रुकने के कारण इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 0 हो चुका है.

Advertisement
X
SME IPO
SME IPO

शेयर बाजार में आए दिन किसी ना किसी IPO की लिस्टिंग हो रही है, जिसमें निवेशक जमकर पैसा लगा रहे हैं, लेकिन आज एक SME IPO की लिस्टिंग रोक दी गई, जिस कारण निवेशकों का पैसा फंस चुका है. स्‍टॉक एक्‍सचेंज BSE ने इसकी लिस्टिंग रोकी है. लिस्टिंग से पहले इस आईपीओ का GMP 135 प्रतिशत था, जो अब '0' हो चुका है. 

Advertisement

दरअसल, आज यानी मंगलवार को बीएसई पर ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ( Trafiksol ITS Technologies) की लिस्टिंग होने वाली थी, लेकिन लास्‍ट मिनट पर एक शिकायत के बाद BSE ने इसकी लिस्टिंग रोक दी. अब इस IPO की तबतक लिस्टिंग नहीं हो जाती, जब‍तक कंपनी BSE को सभी सवालों के जवाब नहीं दे देती. साथ ही कंपनी को IPO से प्राप्‍त राशि का उपयोग करने की अनुमति नहीं मिल जाती. 

BSE ने फंड यूज करने पर लगाई रोक 
SME के प्रति सतर्कता बरतते हुए बीएसई ने अंतिम समय में की जाने वाली कार्रवाई में फंड के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. शिकायत का संतोषजनक समाधान होने तक इश्यू से जुटाई गई राशि को एस्क्रो अकाउंट में रखा जाएगा. जब तक सवालों का समाधान नहीं हो जाता, लिस्टिंग को अगले डेट तक के लिए टाल दिया गया है. 
 
तगड़े मुनाफे का था संकेत 
दूसरी ओर, ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज से निवेशकों को शुरुआत में ही मल्टीबैगर रिटर्न मिलने की उम्मीद थी. क्‍योंकि कंपनी को इश्यू प्राइस पर 135 प्रतिशत का ग्रे मार्केट प्रीमियम मिल रहा था, जो अब जीरो हो चुका है. 

Advertisement

निवेशकों का फंसा पैसा 
जिन लोंगों ने इस आईपीओ में पैसा लगाया था और उन्‍हें इसके लॉट मिले थे तो अब उनका पैसा लिस्टिंग होने तक फंस चुका है. लिस्टिंग की डेट स्‍पष्‍ट नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कुछ समय तक इसकी लिस्टिंग टली रहेगी. 
 
कब आया था ये आईपीओ? 
ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज ने IPO के जरिए कुल 44.87 करोड़ रुपये जुटाए, जो 10 सितंबर से 12 सितंबर के बीच बोली के लिए खुला था. यह इश्यू, जो पूरी तरह से 64.10 लाख इक्विटी शेयरों की एक फ्रेस शेयर बिक्री थी, को 2,000 इक्विटी शेयरों के लॉट साइज के साथ 65-70 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड में पेश किया गया था. यानी रिटेल निवेशकों को इसमें 140,000 रुपये का निवेश करना था. 

निवेशकों का जबरदस्‍त रिस्‍पॉन्‍स 
तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान इस इश्यू को कुल मिलाकर 345.65 गुना सब्सक्राइब किया गया, जबकि रिटेल हिस्से को 317.66 गुना बुक किया गया. एनआईआई हिस्से को करीब 700 गुना बुक किया गया, जबकि QIB हिस्से को 129.22 गुना बोलियां मिलीं. कंपनी ने एंकर निवेशकों से कुल 12.75 करोड़ रुपये जुटाये थे. 

क्‍या करती है कंपनी? 
नोएडा बेस्‍ड ये कंपनी भारत में हाईवे के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन प्रोवाइड कराती है. ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ का एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर Ekadrisht Capital था, जबकि माशितला सिक्योरिटीज ने इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में काम किया. ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज आईपीओ के लिए मार्केट मेकर एसएस कॉरपोरेट सिक्योरिटीज है. 

Advertisement

(नोट- किसी भी आईपीओ में निवेश करने से पहले इस कंपनी के बारे में पूरी जानकारी जरूर जुटा लें.) 

Live TV

Advertisement
Advertisement