कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के दबाव के बीच प्रॉफिट बुकिंग (Profit Booking) ने शुक्रवार को बाजार को उबरने नहीं दिया. घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने गिरावट में ही कारोबार की शुरुआत की और लगभग समय लाल निशान में रहा. कारोबार समाप्त होने पर बाजार ने गिरावट की एक हद तक भरपाई की, लेकिन तीन दिनों की तेजी पर लगाम लग गई.
थम गई तीन दिनों की तेजी
शुक्रवार का कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 20.46 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 58,786.67 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) भी 5.55 अंक यानी 0.03 फीसदी गिरकर 17,511.30 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले लगातार दिन दिन दोनों सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए थे.
पूरे दिन लाल रहा बाजार
कारोबार की शुरुआत में ही रेड जोन में खुले बाजार का हाल बुरा ही होता गया. दोपहर 01:30 बजे के आस-पास सेंसेक्स 350 अंक से अधिक गिर गया. भारतीय शेयर बाजार पर ओमिक्रॉन का दबाव अभी भी हावी है. इस सप्ताह के अंतिम कारोबारी सत्र में दोनों मुख्य स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) ने रेड जोन में कारोबार की शुरुआत की. बीएसई सेंसेक्स प्री-ओपन सेशन में 200 अंक तक की गिरावट में रहा, जबकि निफ्टी भी 50 अंक से अधिक गिरा रहा.
विदेशी बाजारों की गिरावट ने डाला दबाव
अमेरिका के शेयर बाजार गुरुवार को गिरकर बंद हुए थे. शुक्रवार को लगभग सारे एशियाई शेयर बाजार गिरकर बंद हुए. हांगकांग का हैंगसेंग (Hangseng) और जापान का निक्की (Nikkei) सूचकांक एक फीसदी से अधिक की गिरावट में रहे. चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) भी 0.18 फीसदी की गिरावट में रहा. घरेलू बाजार पर इनका भी दबाव रहा.
इन कारणों से भी सतर्क रहा बाजार
इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flight) पर जारी रोक को 31 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया. बाजार कोरोना वायरस के नए म्यूटेंट वैरिएंट को लेकर भी सतर्क है.
आज राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी स्टार हेल्थ (Star Health) के शेयर भी लिस्ट हो गए. हाल ही में पेश आईपीओ में स्टार हेल्थ का प्रदर्शन फीका रहा था. कंपनी का शेयर करीब छह फीसदी के डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ.