scorecardresearch
 

आज फिर Paytm Stock लुढ़का, क्यों गिर रहा? न BSE न कंपनी को पता!

यह शेयर 18 नवंबर 2021 को शेयर मार्केट पर लिस्ट हुआ था. कंपनी ने आईपीओ (Paytm IPO) में इश्यू प्राइस 2,150 रुपये रखा था. पहले ही दिन इसमें बड़ी गिरावट आई थी और स्टॉक का भाव कम होकर 1,961 रुपये पर आ गया था. उसके बाद से अभी तक यह स्टॉक दोबारा इस स्तर को पार नहीं कर सका है.

Advertisement
X
नए लो लेवल पर आ गया स्टॉक
नए लो लेवल पर आ गया स्टॉक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रोज नए लो लेवल का रिकॉर्ड बना रहा पेटीएम स्टॉक
  • लिस्टिंग के बाद 75 फीसदी से ज्यादा गिर चुका भाव

नए जमाने की टेक कंपनियों (New Age Tech Companies) के लिए शेयर मार्केट (Share Market) का अनुभव ठीक नहीं रहा है. चाहे पेटीएम (Paytm) हो या जोमैटो (Zomato) और पॉलिसीबाजार (PolicyBaazar)...ज्यादातर ऐसी टेक कंपनियां (Tech Companies) लिस्टिंग के बाद से लगातार नुकसान में जा रही हैं. पेटीएम का हाल इनमें सबसे ज्यादा बुरा है और अभी तक कंपनी के स्टॉक (Paytm Stock) का भाव 75 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है. इस बारे में पेटीएम की सफाई आने के बाद बुधवार को इसके स्टॉक ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन दोपहर तक यह फिर से गिरावट की गिरफ्त में चला गया.

Advertisement

आज जब कारोबार की शुरुआत हुई तो पेटीएम का स्टॉक 550.20 रुपये पर खुला. यह एक दिन पहले के क्लोजिंग लेवल 543.90 रुपये की तुलना में सुधार था. कुछ देर में सफाई आने के बाद यह चढ़कर 562 रुपये तक चला गया. हालांकि यह चांदनी चार घंटे भी नहीं टिक पाई और पेटीएम स्टॉक फिर से भरभरा गया. बाजार बंद होते-होते पेटीएम स्टॉक बीएसई पर फिर से 3.59 फीसदी गिर चुका था. आज यह स्टॉक 524.40 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन इससे पहले यह एक समय 520 रुपये तक गिरा, जो अब इस स्टॉक का नया लाइफटाइम लो लेवल है.

पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) के स्टॉक की हालत इतनी खराब है कि अब इसके ऊपर 500 रुपये के स्तर से भी नीचे गिर जाने का खतरा मंडरा रहा है. इसके चलते बीएसई (BSE) ने कंपनी को एक नोटिस भेजकर पूछा था कि उसके स्टॉक का भाव लगातार क्यों गिर रहा है. बीएसई के नोटिस का जवाब देते हुए मंगलवार को पेटीएम (Paytm Reoly To BSE Notice) ने बताया कि उसे इसका कारण नहीं मालूम है.

Advertisement

कंपनी ने कहा कि वह लिस्टिंग से जुड़े सभी नियमों का पालन कर रही है और हमेशा टाइमलाइन के अंदर ही स्टॉक एक्सचेंजेज को सारी जरूरी जानकारियां दे रही है. कंपनी ने कहा, 'हमने ऐसी कोई सूचना नहीं दी है या ऐसा कोई ऐलान नहीं किया है, जिससे हमारी कंपनी के शेयर के प्राइस या वॉल्यूम पर असर हो. इस तरह की कोई ऐसी बात भी नहीं है, जो शेयर मार्केट को बताई नहीं गई हो. कंपनी यह भी बताना चाहती है हमारा बिजनेस रोबस्ट बना हुआ है और चार फरवरी को जारी फाइनेंशियल रिजल्ट से भी पता चलता है.'

One97 Communications का स्टॉक मंगलवार को बीएसई पर 4 फीसदी गिरकर 541.15 रुपये पर आ गया था. पेटीएम का शेयर अब हर अगले दिन नए रिकॉर्ड लो का रिकॉर्ड बना रहा है. सिर्फ आज एक दिन में ही कंपनी का एमकैप करीब 2000 करोड़ रुपये कम हो गया. कंपनी का एमकैप (Paytm MCap) कल कम होकर 35,915.27 करोड़ रुपये पर आ गया था. आज की गिरावट के बाद यह 34 हजार करोड़ रुपये से कुछ ही ज्यादा रह गया है. चंद सप्ताह पहले तक पेटीएम का एमकैप 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हुआ करता था.

 

Advertisement
Advertisement