BT MindRush का आयोजन शनिवार मुंबई में आयोजित किया गया. बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में हुए इस कार्यक्रम में बिजनेस सेक्टर की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान देश के बड़े इन्वेस्टर Mathew Cyriac ने शेयर बाजार में निवेश का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया कि Stocks कैसे चुनें और शेयर मार्केट से वेल्थ क्रिएशन के लिए क्या-क्या जरूरी है. इसके अलावा भारत के समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ने पर बात करते हुए Emcure Pharma की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नमिता थापर के साथ ही PWC India के चेयरपर्सन संजीव कृष्णन ने अपने विचार रखे.
देश की समृद्धि के लिए क्या सबसे जरूरी?
Emcure Pharma की एग्जिक्युटिव डायरेक्टर नमिता थापर ने Prosperity के सवाल पर कहा कि समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ने के लिए लोगों में अच्छी एजुकेशन के साथ ही सभी तक उपयुक्त हेल्थ सर्विसेज की पहुंच जरूरी है. उन्होंने कहा कि एजुकेशन गैप, डरावनी चीज है, हेल्थ सर्विसेज की पहुंच हर व्यक्ति तक न होना देश को समृद्धि के पथ से हटा सकता है. ये दो बड़े एरिया हैं, जिनके सही से देश की प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि कौशल विकास को बढ़ावा देना भी देश की ग्रोथ में अहम रोल निभाते हैं.
नमिता थापर ने कहा कि फार्मा सेक्टर के लिए कुछ पॉलिसी में बदलाव होना जरूरी है. शॉर्ट टर्म के लिए इनसेंटिव नहीं, बल्कि लॉन्ग टर्म में इन्सेंटिव मिलना चाहिए. कई देशों में लॉन्ग टर्म इनसेंटिव मिलता है. सरकार और प्राइवेट के बीच गैप को कम करना जरूरी है, तभी हम ग्लोबली ग्रोथ कर सकते हैं. नमिता थापर ने कहा कि मैं सिर्फ फॉर्मा सेक्टर को लेकर बात कर रहीं हूं.
स्किल डेवलपमेंट पर फोकस जरूरी
बीटी माइंडरश में बोलते हुए PWC India के चेयरपर्सन संजीव कृष्णन ने कहा, इसेंटिव, पीएलआई स्कीम (PLI Scheme) का असर देखने को मिल रहा है, भारत में बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना कारोबार जमा रही हैं. इस दौरान उन्होंने BYD का उदाहरण दिया. इस बीज देश में रोजगार के सवाल पर कहा कि भारत में नौकरी हैं और इनकी कोई कमी नहीं है. लेकिन हर दो में से एक अनस्किल्ड है. हमें स्किल डेवलपमेंट पर जोर देना है.
शेयर का चुनाव कैसे करें?
बीटी माइंडरस 2025 में शामिल हुए देश के बड़े निवेशकों में शामिल प्लोरिन्ट्री ए़डडवाइजर्स (Florintree Advisors) के एक्सिक्युटिव चेयरमैन Mathew Cyriac ने शेयर बाजार में निवेश का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और कहा कि Stocks कैसे चुनें और शेयर मार्केट से वेल्थ क्रिएशन के लिए क्या-क्या जरूरी है. उन्होंने कहा कि रिटेल मार्केट से वैल्यू क्रिएशन के लिए सबसे पहली बात ये गांठ बांधनी चाहिए कि Stock Market Investing दरअसल, लॉन्ग टर्म प्रोसेस है और इसके लिए लर्निंग भी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि केवल मिडिल क्लास के लिए बल्कि सभी निवेशकों के लिए शेयरों में निवेश से पहले अच्छी रिसर्च करना जरूरी होता है. पूरी जानकारी के साथ शेयर सेलेक्शन करने से ही आप बाजार में ऑर्प्च्यूनिटी का फायदा उठा सकते हैं.