2021-22 का बजट पेश होने के अगले दिन शेयर बाजार में धूम रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 50,000 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को पार कर गया. कारोबार की समाप्ति पर 1197.11 अंक की तेजी के साथ 49,797.72 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 14,500 अंक से ऊपर बंद हुआ.
सेंसेक्स 50,000 अंक के पार
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स सुबह 49,193.26 पर खुला. दिन में कारोबार के समय इसने 50,154.48 अंक के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छुआ. इस दौरान यह 49,193.26 अंक के निचले स्तर तक गया. इसी तरह निफ्टी पर 14,481.10 अंक पर खुला और दिन में 14,731.70 के उच्च स्तर तक गया. कारोबार की समाप्ति पर निफ्टी 366.65 की तेजी के साथ 14,647.85 पर बंद हुआ.
देखें आजतक लाइव टीवी
विनिवेश घोषणाओं से बाजार में चमक
सरकार ने बजट में भले विनिवेश लक्ष्य को कम किया हो, लेकिन भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ, दो सरकारी बैंकों के निजीकरण, एयर इंडिया के विनिवेश को पूरा करने जैसी घोषणाओं को बाजार ने हाथोहाथ लिया. इसके चलते निवेशकों में लिवाली धारणा रही. इसके अलावा बजट में बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा बढ़ाने का भी बाजार ने स्वागत किया है.
पूंजीगत व्यय भी बढ़ाया
बजट में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सरकार ने अपना पूंजीगत खर्च बढ़ाने की घोषणा की है. साथ ही इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में निवेश बढ़ाने, घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क दरों में परिवर्तन करने जैसे कदम उठाने पर भी बाजार ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
सारी कंपनियों के शेयर ग्रीन जोन में
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में 27 कंपनियों के शेयर बढ़त ग्रीन जोन में रहे. भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 7.10% की तेजी के साथ सबसे अधिक लाभ के साथ बंद हुआ. इसके अलावा बैंकिंग, ऑटो, टेक्नोलॉजी इत्यादि सभी क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में तेजी रही. सबसे अधिक नुकसान में बजाज फिनसर्व का शेयर रहा. कारोबार समाप्ति पर यह 2.34% तक गिर गया.
निफ्टी पर 50 में से 43 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. टाटा मोटर्स का शेयर लगभग 17% चढ़कर बंद हुआ. जबकि एचडीएफसी लाइफ का शेयर 2.52% की गिरावट के साथ सबसे अधिक नुकसान में रहा.
ये भी पढ़ें