scorecardresearch
 

IEC Education Share: एक महीने पहले 1 रुपये का था शेयर, फिर आई तूफानी तेजी... आज बजट में ऐलान से 10% उछला

निर्मला सीतारमण ने बजट में बताया कि हाई एजुकेशन के लिए घरेलू संस्थानों अब स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा. वित्तमंत्री द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद शिक्षा से जुड़ी आईईसी एजुकेशन कंपनी के शेयरों में उछाल आ गया और ये अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.  

Advertisement
X
IEC Education stock File Photo
IEC Education stock File Photo

आईईसी एजुकेशन (IEC Education Ltd)  के शेयरों में मंगलवार को तूफानी तेजी देखने को मिली. दरअसल, देश का आम बजट (Budget 2024) जिस समय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन पेश कर रही थीं, उसी समय कंपनी के शेयर रॉकेट की रफ्तार से भाग रहे थे.

Advertisement

मंगलवार को आईईसी एजुकेशन के शेयरों में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और ये 3.52 रुपये पर पहुंच गया, जो कि इसका ऑल टाइम हाई है. पिछले पांच दिनों में आईईसी एजुकेशन के शेयरों 65.26 फीसदी का इजाफा हुआ है और इसने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में IEC Education Ltd का शेयर 100 फीसदी चढ़ा है. एक महीने पहले इस कंपनी का शेयर महज 1.77 रुपये का था.   

शेयरों में तेजी की वजह
मंगलवार की सुबह जैसे ही निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट भाषण करना शुरू किया, वैसे ही शेयर बाजार गोता लगाने लगा, लेकिन जहां बाजार लाल रंग में कारोबार कर रहा था, वहीं आईईसी एजुकेशन के शेयरों में रौनक नजर आ रही थी. इस तेजी के पीछे में बजट में एक बड़ा ऐलान था. निर्मला सीतारमण ने बजट में बताया कि हाई एजुकेशन के लिए घरेलू संस्थानों अब स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपये तक का कर्ज दिया जाएगा. 

Advertisement

वित्तमंत्री द्वारा किए गए इस ऐलान के बाद शिक्षा से जुड़ी आईईसी एजुकेशन कंपनी के शेयरों में उछाल आ गया और ये अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.  

शिक्षा और कौशल विकास पर ध्यान
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा, 'मैं घरेलू संस्थानों में उच्चतर शिक्षा के लिए 10 लाख तक के ऋण हेतु एक वित्तीय सहायता की घोषणा कर रही हूं. इस उद्देश्य के लिए प्रति वर्ष 1 लाख विद्यार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से ऋण राशि के 3 प्रतिशत वार्षिक ब्याज छूट के लिए ई-वाउचर दिए जाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार लोगों, विशेषकर किसानों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों के लिए सर्वव्यापी और सर्वसमावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है.

समग्र रूप से सामाजिक न्याय प्राप्त करने के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य कार्यक्रमों सहित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सभी पात्र लोगों को शामिल करने के लिए परिपूर्णता दृष्टिकोण को अपनाया जाएगा, ताकि उनकी क्षमताओं में सुधार करके उनका सशक्तीकरण किया जा सके.

(नोट: शेयर बाजार में निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें)

Live TV

Advertisement
Advertisement