बजट आजतक के कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शिरकत की. उन्होंने बजट पर कहा कि देश किस तरह से आगे बढ़ सके इस बजट में इसकी झलक दिखती है. इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ का बजट इस बात को साबित करता है कि ये बजट भविष्य का बजट है. इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत जब सड़कें बनेंगी, एयरपोर्ट बनेंगे तो ये सिर्फ आज के लिए नहीं बल्कि 10 से 15 साल के बाद भी ये देश की प्रगति में मददगार साबित होंगे. स्मृति ईरानी ने आज तक के कार्यक्रम में शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया.
शाहरुख ने रखा मेरी बेटी का नाम
स्मृति ईरानी से जब पठान फिल्म और बॉयकाट गैंग के बारे में पूछा गया था, उन्होंने कहा, लोगों को शायद ये नहीं पता है कि मेरी बड़ी बेटी का नाम शाहरुख खान ने रखा है, मेरे पति और शाहरुख के बीच 30 साल पुरानी दोस्ती है. इसलिए जो कुछ कहा जा रहा है वो पूरा सत्य नहीं है. कलाकार का आज भी सम्मान किया जाता है. किसी व्यक्ति विशेष पर कमेंट करना उचित नहीं होगा.
दायरे में रहकर विरोध करना चाहिए
इसके अलावा उन्होंने कहा कि फ्रीडम सबसे पास है, फ्रीडम को लेकर पक्षपात नहीं होना चाहिए. अगर किसी को कुछ पसंद नहीं है तो दायरे में रहकर विरोध करना चाहिए. स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस में ऐसे नेता हैं, जिसने महिलाओं पर भद्दा कमेंट किया, और राहुल और सोनिया जी ने उनका प्रमोशन किया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज की तारीख में दर्शक के पास कई च्वाइस हैं, मल्टीपैलेक्स से कम खर्चे में वो OTT पर चीजें देख सकता है. इसलिए कंटेंट अच्छा है तो लोग जरूर देखने के लिए आएंगे. किसी फिल्म का नहीं चलना केवल बॉयकाट गैंग से जोड़कर नहीं देखना चाहिए.
महिला बाल विकास मंत्रालय पर स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में 14 लाख आंगनबाड़ी हैं. इसमें से करीब 10 लाख से अधिक को डिजिटल सिस्टम से जोड़ा है. सभी तरह के डेटा आसानी उपलब्ध हो जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो चुका है और अब इसे आगे बढ़ाने की जरूरत है.
मुफ्त राशन स्कीम के फायदे
मुफ्त राशन देने की स्कीम पर उन्होंने कहा कि इससे दो तरह के फायदे हैं. पहला ये कि अगर गरीबों तक अनाज पहुंचता है तो इससे साबित होता है कि सरकार MSP के ऑपरेशन के तहत ये सुविधा पहुंचा रही है. दूसरी बात जिन्हें मुफ्त में अनाज मिलेगा वो उस पैसों को किसी और जगह खर्च करेंगे. इससे इकोनॉमी और मजबूत होगी.