scorecardresearch
 

Zerodha: एक्स्ट्रा सैलरी और 10 लाख का इनाम, इस कंपनी के CEO ने कर्मचारियों को दिया फिटनेस चैलेंज

नितिन कामथ ने फिटनेस ट्रैकर पर अपने कर्मचारियों को रोजाना एक लक्ष्य निर्धारित करने का चैलेंज दिया है. एक महीने की बोनस सैलरी पाने के लिए कर्मचारियों को अपने रोजना फिटनेस लक्ष्य का 90 फीसदी हासिल करना होगा. साथ ही इसमें 10 लाख रुपये का एक लकी ड्रा भी रखा गया है.

Advertisement
X
जेरोधा के सीईओ ने दिया अपने कर्मचारियों को चैलेंज
जेरोधा के सीईओ ने दिया अपने कर्मचारियों को चैलेंज

ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जेरोधा (Zerodha) के सह-संस्थापक और सीईओ नितिन कामथ (Nithin Kamath) ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों के लिए एक नई पहल की है. नितिन कामथ की नई पहल हेल्थ से जुड़ी है. उन्होंने अपने कर्मचारियों को फिटनेस के लिए रोजाना गोल्स सेट करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि जो कर्मचारी अपने फिटनेस लक्ष्य को हासिल कर लेगा उसे बोनस के रूप में एक महीने की सैलरी दी जाएगी.

Advertisement

बढ़ रही है बैठने और स्मोकिंग की आदत

नितिन कामथ ने अपने कर्मचारियों को फिटनेस को लेकर चैलेंज दिया है. कामथ ने फिटनेस ट्रैकर पर अपने कर्मचारियों को रोजाना एक लक्ष्य निर्धारित करने का चैलेंज दिया है. कामथ ने एक लिंक्डइन पोस्ट में कहा है कि हममें से अधिक लोग वर्क फ्रॉम होम में हैं. बैठने और स्मोकिंग की आदत लगातार बढ़ रही है. इसलिए हम अपनी टीम को एक्टिव करने के लिए कुछ कर रहे हैं. फिटनेस ट्रैकर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को देखना दिलचस्प होगा.

बोनस पाने के लिए करना होगा ये काम

कामथ के अनुसार, एक महीने की बोनस सैलरी पाने के लिए कर्मचारियों को अपने रोजना फिटनेस लक्ष्य का 90 फीसदी हासिल करना होगा. साथ ही इसमें 10 लाख रुपये का एक लकी ड्रा भी रखा गया है. कामथ ने अपनी पोस्ट में कहा, 'जेरोधा में हमारा नया चैलेंज फिटनेस ट्रैकर्स पर डेली टार्गेट सेट करना है. एक साल तक जो कर्मचारी अपने रोजाना तय लक्ष्य का 90 फीसदी भी हासिल करने में सफल होगा, उसे एक महीने का वेतन बोनस के रूप में दिया जाएगा.'

Advertisement
Nitin Kamath

उन्होंने कहा कि यह एक ऑप्शनल प्रोग्राम है और प्रति दिन कम से कम 350 एक्टिव कैलोरी किसी भी रूप में बर्न होनी चाहिए. कामथ ने एक फिटनेस ऐप का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने पर्सनल अनुभव भी शेयर किए.

'खानपान पर भी दें ध्यान'

उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान मेरा वजन बढ़ गया था. मैंने अपने लिए फिटनेस गोल्स बनाए और वजन को कम किया. उन्होंने कहा कि हेल्दी खानपान को लेकर भी कर्मचारियों को जागरूक होना चाहिए. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जेरोधा के को-फाउंडर और सीईओ कामथ ने अपनी कंपनी के कर्मचारियों को फिटनेस चैलेंज दिया है.

कामथ बंधुओं ने साल 2010 में जेरोधा की स्थापना की थी. जेरोधा एक फाइनेंसियल सर्विस कंपनी है. ये शेयर मार्केट में स्टॉक की खरीद-बिक्री करती है और म्यूचुअल फंड में ट्रांजेक्शन के लिए एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है.

 

Advertisement
Advertisement