भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अंदर आने वाली कंपनी सुपर एनर्जी सर्विस कंपनी (EESL) टाटा मोटर्स और हुंडई मोटर इंडिया से 250 इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद करेगी. इन कंपनियों का चयन एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है, जिसका उद्देश्य भागीदारी को बढ़ावा देना था.
सरकार ने कोरोना संकट के बीच रोड बनाने का जो लक्ष्य रखा था, उसे हासिल कर लिया है. इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के दौरान 2771 किलोमीटर के लक्ष्य के मुकाबले 3181 किलोमीटर लंबा सड़क का निर्माण किया गया.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने फास्टैग को लेकर एक नया नियम जारी किया है. नए नियमों के मुताबिक अब कार का थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कराने के लिए भी फास्टैग अनिवार्य कर दिया है. यह 1 अप्रैल, 2021 से लागू किया जाना प्रस्तावित है.
कोराना संकट और लॉकडाउन की वजह से मांग और कारोबारी परिचालन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. सर्विसेज बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स अगस्त- 2020 में उछलकर 41.8 पर पहुंच गया, जो एक महीने पहले यानी जुलाई में 34.2 पर था. अगस्त का आंकड़ा मार्च के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर है.
लोन मोरेटोरियम के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने लोगों को अंतरिम राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर अगस्त तक कोई बैंक लोन अकाउंट एनपीए घोषित नहीं है तो उसे अगले दो महीने तक भी एनपीए घोषित न किया जाए.
पढ़ें पूरी खबर: मोरेटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम राहत, दो महीने तक कोई भी लोन NPA नहीं
मोरेटोरियम पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इकोनॉमी को पटरी पर लाने के कुछ विकल्प हैं. इसमें से एक ये है कि ब्याज माफ कर दिया जाए. दूसरा ये है कि कोई बड़ा कदम उठाया जाए ताकि लोन के रीपेमेंट का बोझ कम हो सके.
केंद्र सरकार ने PUBG मोबाइल सहित चीन के 118 ऐप पर बैन लगा दिया है. इससे चीनी कंपनियों को करोड़ों डॉलर का नुकसान हो सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 में लॉन्च हुए पबजी मोबाइल के भारत में करीब 5 करोड़ गेमर थे. रिपोर्ट के अनुसार, गेम की पब्लिशर कंपनी टैन्सेंट हर महीने 70 से 80 लाख डॉलर यानी करीब 60 करोड़ रुपये की आय करती थी.