कोरोना संकट की वजह से मोदी सरकार के महत्वाकांक्षी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर ब्रेक लग गया है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में अतिरिक्त दो साल लगेंगे. आधिकारिक तौर पर बताया गया कि कोरोना की वजह से भूमि अधिग्रहण समेत कई मुद्दे लंबित पड़े हैं.
भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने कहा है कि बीमा कंपनियां पॉलिसीधारकों को स्वास्थ्य सप्लिमेंट या योग केंद्रों के लिए छूट कूपन की पेशकश कर सकती हैं. तय योग्यताएं पूरी करने पर रिवार्ड पॉइंट भी दे सकती हैं. इरडा ने एक सर्कुलर जारी कर कहा, ‘‘ सस्ते स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराने के लिए कंपनियों को किसी भी स्वास्थ्य या बचाव फीचर को लोगों के बीच अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा देने और रखरखाव के लक्ष्य से डिजाइन किया जाना चाहिए.’’ इस कार्यक्रम के तहत बीमा कंपनियां बीमित लोगों को स्वास्थ्य सप्लीमेंट की खरीद या योग केंद्र, जिम, खेल क्लब या फिटनेस सेंटर की सदस्यता लेने पर छूट कूपन या भुनाने योग्य वाउचर की पेशकश कर सकती हैं.
नये दिशानिर्देशों के मुताबिक इन फीचर को किसी पॉलिसी में विकल्प के तौर पर या एडऑन (अतिरिक्त) के तौर पर पेश किया जा सकता है.
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने देश के वाहन एवं कलपुर्जा उद्योग से आयात पर अपनी निर्भरता समाप्त करने को कहा है. गडकरी ने कहा कि वाहन एवं कलपुर्जा उद्योग को आयात के स्थान पर कोई स्थानीय विकल्प तैयार करना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे आग्रह करूंगा कि आयात को प्रोत्साहन नहीं दें. इसका विकल्प ढूंढने का प्रयास करें.’’ उन्होंने कहा कि शुरुआत में हो सकता है कि इन उत्पादों को भारत में बनाने से आपका मुनाफा कम रहे, लेकिन जब मात्रा बढ़ेगी तो आप निर्यात की दृष्टि से सबसे महत्वपूर्ण कंपनी बन सकते हैं. मुझे आप पर 100 फीसदी भरोसा है.’’
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अहम फैसला लिया है. इसके तहत कंपनी के कर्मचारियों को बाजार मूल्य से एक-तिहाई दाम पर शेयर विकल्प की पेशकश की गई है.
मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने में विलंब हो सकता है क्योंकि महामारी के चलते भूमि अधिग्रहण के काम में देरी हुई है. परियोजना का काम दिसंबर 2023 में पूरा होना प्रस्तावित है.
कोरोना संकट काल में होटल कंपनी ओयो इंडिया ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ा झटका दिया है. दरअसल, ओयो ने सीमित लाभ के साथ छुट्टियों पर भेजे गए कर्मचारियों के सामने खुद से कंपनी से अलग होने या छह महीने के लिए छुट्टियों को आगे खिसकाने का प्रस्ताव रखा है.
कर्मचारी यूनियन के मुताबिक टेलीकॉम सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) करीब 20,000 कांट्रैक्ट वर्करों की छंटनी करने वाली है. इससे पहले, बीएसएनएल के ऐसे 30,000 वर्करों की छंटनी हो चुकी है. आपको बता दें कि कंपनी ने सभी इकाइयों को ठेका कार्य में खर्च कटौती का आदेश दिया है.
शनिवार को डीजल 13 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है. हालांकि, पेट्रोल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.08 रुपये पर टिका रहा जबकि डीजल घट कर 73.27 रुपये पर आ गया है.
किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन गोएयर आज यानी शनिवार (5 सितंबर) से शुरू होने वाले अपने घरेलू नेटवर्क में 100 से अधिक नई उड़ानें जोड़ेगा. इन उड़ानों में मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, लखनऊ, नागपुर, वाराणसी, जयपुर, पटना, रांची, गुवाहाटी, चंडीगढ़, श्रीनगर, लेह और जम्मू से नए कनेक्शन शामिल होंगे. गोएयर को उम्मीद है कि 21 सितंबर तक उसकी परिचालन क्षमता कोविड-19 से पूर्व के 45 प्रतिशत पर पहुंच जाएगी. वहीं 15 अक्टूबर तक परिचालन क्षमता बढ़कर 60 प्रतिशत तक पहुंच जाएगी.