scorecardresearch
 
Advertisement

Economic Survey Updates: आर्थिक समीक्षा के बाद शेयर बाजार ने लगाई छलांग, सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा उछला

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जनवरी 2022, 6:29 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ आज बजट सत्र की शुरुआत हो गई. वित्त मंत्री ने संसद के दोनों सदनों में देश की आर्थिक समीक्षा पेश की. कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार संसद सदस्यों को आर्थिक सर्वेक्षण और बजट की डिजिटल कॉपी दी गई है. आर्थिक समीक्षा पेश होने के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखा गया है.

शेयर बाजार ने लगाई छलांग शेयर बाजार ने लगाई छलांग

हाइलाइट्स

  • बजट सत्र की शुरुआत आज से
  • राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरुआत
  • इस बार डिजिटल रहेगा बजट
  • कल सुबह 11 बजे पेश होगा बजट
5:14 PM (3 वर्ष पहले)

आर्थिक समीक्षा में बताया क्यों बढ़ते हैं प्याज़-टमाटर के दाम

Posted by :- Sharad Agarwal

आर्थिक समीक्षा के बारे में समझाते हुए प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल ने कहा कि हमने इस बात पर भी और किया कि टमाटर और प्याज के दाम में अचानक इतनी तेजी क्यों आती है. इसकी वजह सामने आई कि एक तो ये कि इसकी फसल सीजन पर निर्भर करती है. वहीं मौसमी परिस्थितियां भी इस पर असर डालती है. अब इसका समाधान ये है कि वित्तीय उपाय और सप्लाई चेन से जुड़ी समस्याएं दूर करने से इसे दूर किया जा सकता है.

5:02 PM (3 वर्ष पहले)

शेयर बाजार ने लगाई बड़ी छलांग

Posted by :- Sharad Agarwal

इकोनॉमिक सर्वे में जीडीपी ग्रोथ को लेकर जताए गए अनुमान से शेयर बाजार में सोमवार को काफी उत्साह देखने को मिला. BSE Sensex 813.94 अंक यानी 1.42% के उछाल के साथ 58,014.17 अंक पर बंद हुआ. NSE Nifty 237.90 अंक यानी 1.39% चढ़कर 17,339.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

4:24 PM (3 वर्ष पहले)

2022-23 में 8.5% तक रहेगी ग्रोथ रेट

Posted by :- Sharad Agarwal

 प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर संजीव सान्याल ने कहा कि आर्थिक समीक्षा में वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि दर 8 से 8.5 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान लगाया गया है.

4:10 PM (3 वर्ष पहले)

विदेशी मुद्रा भंडार में भारत से आगे सिर्फ तीन देश

Posted by :- Sharad Agarwal

Economic Survey: 2021-22 की पहली छमाही में विदेशी मुद्रा भंडार 600 बिलियन डॉलर से ऊपर निकल गया. यह 31 दिसम्‍बर, 2021 तक 633.6 बिलियन डॉलर के स्‍तर पर पहुंच गया. नवम्‍बर, 2021 के अंत तक चीन, जापान और स्विट्जरलैंड के बाद भारत चौथा सबसे ज्‍यादा विदेशी मुद्रा भंडार वाला देश था।

Advertisement
4:08 PM (3 वर्ष पहले)

विदेशी निवेश में जबरदस्त इजाफा

Posted by :- Sharad Agarwal

Economic Survey: उद्योग जगत में आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) में इस साल दिसंबर तक जबरदस्त इजाफा देखा गया है. वहीं मोदी सरकार के पिछले 7 साल के कार्यकाल में दिसंबर के अंत तक कुल 440.27 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश देश में आया है. यह बीते 21 साल में आए कुल 763.83 अरब डॉलर के विदेशी निवेश का करीब 58% है.

3:59 PM (3 वर्ष पहले)

आर्थिक समीक्षा के चार मुख्य स्तंभ : सीईए

Posted by :- Sharad Agarwal

सीईए अनंत नागेश्वरन ने कहा कि इस आर्थिक समीक्षा के चार प्रमुख स्तंभ हैं. पहला कोरोना संकट के समय जरूरत मंद लोगों को शॉर्ट टर्म सपोर्ट करना, साथ-साथ मध्यावधि के लिए राजकोषीय स्थिरता का ध्यान रखना. इसके अलावा संकट से आपदा में अवसर का लाभ उठाते हुए सप्लाई चेन से जुड़े सुधार करना. साथ ही प्रोसेसिव सुधार लाना.

3:53 PM (3 वर्ष पहले)

CEA की कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

आर्थिक सर्वेक्षण पर मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंत नागेश्वरन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू. कॉन्फ्रेंस में प्रधान आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल भी मौजूद.

3:45 PM (3 वर्ष पहले)

शुरू होने वाली है CEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Sharad Agarwal

आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) पर नवनियुक्त मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने वाली है.

3:32 PM (3 वर्ष पहले)

Economic Survey: घट गई महंगाई दर

Posted by :- Sharad Agarwal

Economic Survey Report के मुताबिक चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से दिंसबर की अवधि में खुदरा महंगाई दर 5.2% रही है. ये वित्त वर्ष 2020-21 की इसी अवधि में 6.6% थी.

Advertisement
2:47 PM (3 वर्ष पहले)

कल बजट भाषण के बाद राज्यसभा की कार्यवाही

Posted by :- Sharad Agarwal

कल सुबह 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आम बजट पेश करेंगी. राज्यसभा की कार्यवाही बजट भाषण समाप्त होने के 1 घंटे बाद शुरू होगी. तब तक के लिए राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है.

2:45 PM (3 वर्ष पहले)

वित्त मंत्री ने राज्यसभा में रखा आर्थिक सर्वेक्षण

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22 को राज्यसभा के पटल पर रखा.

2:32 PM (3 वर्ष पहले)

राज्य सभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट सत्र के पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति पटल पर रखी गई. कार्यवाही की शुरुआत से पहले सदन में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई.

2:24 PM (3 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही कुछ देर में

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट सत्र के पहले दिन राज्यसभा की कार्यवाही अब से कुछ देर में शुरू होने वाली है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सदन में आर्थिक समीक्षा पेश करेंगी.

1:41 PM (3 वर्ष पहले)

Economic Survey पर नए CEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Sharad Agarwal

आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) नवनियुक्त मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन 3 बजकर 45 मिनट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. वह आर्थिक समीक्षा के विभिन्न पहलुओं के बारे में में विस्तार से समझाएंगे. सरकार ने पिछले हफ्ते ही उनकी नए CEA के तौर पर नियुक्ति की है. पूर्व में अनंत नागेश्वरन प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार के सदस्य भी रह चुके हैं.

नए सीईए अनंत नागेश्वरन
नए सीईए अनंत नागेश्वरन
Advertisement
1:33 PM (3 वर्ष पहले)

साढ़े तीन बजे सामने आएगी आर्थिक समीक्षा

Posted by :- Sharad Agarwal

आर्थिक समीक्षा को राज्यसभा के पटल पर रखे जाने के बाद इसे आम लोगों के लिए 3.30 बजे उपलब्ध कराया जाएगा. 

1:25 PM (3 वर्ष पहले)

अब राज्यसभा में पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा में पेश किए जाने के बाद अब आर्थिक समीक्षा को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. राज्यसभा की कार्यवाही 2.30 बजे शुरू होगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आर्थिक समीक्षा करीब 3 बजे के सदन के पटल पर रखेंगी.

1:23 PM (3 वर्ष पहले)

9.2 प्रतिशत रह सकती है ग्रोथ रेट

Posted by :- Sharad Agarwal

समीक्षा में चालू वित्त वर्ष के लिए ग्रोथ रेट 9.2 फीसदी रहने का अनुमान जताया गया. अगले वित्त वर्ष के बारे में कहा गया कि अर्थव्यवस्था के बढ़ने की दर कुछ कम होकर 8 से 8.5 फीसदी के बीच रह सकती है. पूरी खबर यहां क्लिक करके पढ़ें...

9.2 प्रतिशत रह सकती है ग्रोथ रेट
9.2 प्रतिशत रह सकती है ग्रोथ रेट
1:19 PM (3 वर्ष पहले)

संजीव सान्याल के नेतृत्व में तैयार

Posted by :- Sharad Agarwal

इस बार का इकोनॉमिक सर्वे प्रिंसिपल इकोनॉमिक एडवाइजर संजीव सान्याल के मार्गदर्शन में तैयार हुआ है.

12:55 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आर्थिक सर्वेक्षण पेश करने के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.

Advertisement
12:51 PM (3 वर्ष पहले)

बिड़ला सही से नहीं ले पाए वित्त मंत्री का नाम

Posted by :- Sharad Agarwal

लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने जब आर्थिक समीक्षा पेश करने के लिए वित्त मंत्री का नाम पुकारा, तो वह उनका नाम निर्मला सीतारमण सही से नहीं ले पाए, बल्कि उन्होंने उनका नाम ‘निर्मलता सीतारमण जी’ कहा.

12:49 PM (3 वर्ष पहले)

डिजिटल बजट पर विपक्ष की प्रतिक्रिया

Posted by :- Sharad Agarwal

जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन के पटल पर आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया. इस पर विपक्ष की ओर से इसकी डिजिटल प्रतियों को लेकर प्रतिक्रिया दी. इस पर स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि डिजिटल संसद है अब आप सबके सहयोग से संसद में डिजिटल काम होगा. प्रतिक्रिया देने के लिए टीएमसी के सांसद सौगत रॉय अपने स्थान पर खड़े हो गए.

12:46 PM (3 वर्ष पहले)

वित्त मंत्री ने पेश किया Economic Survey

Posted by :- Sharad Agarwal

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा के पटल पर Economic Survey की प्रति रखी.

12:40 PM (3 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई. सदन के पटल पर राष्ट्रपति के अभिभाषण की प्रति रखी गई.

12:38 PM (3 वर्ष पहले)

पेश होगी आर्थिक समीक्षा

Posted by :- Sharad Agarwal

संसद के बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन देश के आर्थिक सर्वेक्षण को पटल पर रखा जाएगा. आर्थिक सर्वेक्षण को बजट पेश करने से एक दिन पहले पेश किया जाता है. ये दस्तावेज बताता है कि सरकार का फोकस आम बजट में किस क्षेत्र पर रहने वाला है.

 

Advertisement
12:19 PM (3 वर्ष पहले)

अब से कुछ देर में संसद की कार्यवाही

Posted by :- Sharad Agarwal

संसद के केंद्रीय कक्ष में राष्ट्रपति का अभिभाषण समाप्त हो गया है. अब से कुछ देर में संसद की कार्यवाही शुरू होगी. इसी के साथ आज से बजट सत्र की शुरुआत हो गई है.

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

HAL बनाएगी तेजस फाइटर प्लेन: कोविंद

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि अब 209 रक्षा सामान को विदेश से नहीं खरीदा जाएगा. मेरी सरकार ने डिफेंस कॉरिडोर बनाने पर भी काम किया है. हाल में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ 83 एलसीए तेजस फाइटर एयरक्राफ्ट के निर्माण हेतु अनुबंध किए गए हैं. सरकार ने ऑर्डिनेन्स फैक्ट्रियों को 7 डिफेंस PSU का रूप देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.राष्ट्रपति ने आगे कहा कि हमने अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान में अस्थिरता और नाजुक हालात को देखा है, भारत ने इन परिस्थितियों में मानवता को सर्वोपरि रखते हुए ऑपरेशन देवी शक्ति को संचालित किया. हमने हमारे कई नागरिकों और कई अफगान हिन्दू, सिख, अल्पसंख्यकों को काबुल से सफलतापूर्वक एयरलिफ्ट किया.

11:49 AM (3 वर्ष पहले)

‘Make In India पर सरकार का विशेष जोर’

Posted by :- Sharad Agarwal

देश की सुरक्षा मेरी सरकार का विशेष ध्यान है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर सरकार को लेकर जोर दिया जा रहा है. 2020-21 में 87 फीसदी उत्पादों में मेक इन इंडिया को प्राथमिकता दी गई. 209 ऐसे सामानों की सूचि जारी की, जिनको विदेश से नहीं खरीदा जाएगा.: रामनाथ कोविंद

11:48 AM (3 वर्ष पहले)

‘खादी बिक्री में इजाफा हुआ’

Posted by :- Sharad Agarwal

कोरोना काल के बाद सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के लिए 3 लाख करोड़ के कोलेट्रल फ्री लोन की व्यवस्था की गई थी. इस गारंटी को बाद में 4 लाख करोड़ किया जा चुका है. इससे छोटे उद्योगों को आगे बढ़ने में मदद मिल रही है. खादी की सफलता सबको दिख रही है. खादी की बिक्री देश में तीन गुना बढ़ी है.

11:47 AM (3 वर्ष पहले)

‘बढ़ रहा देश में विदेशी निवेश’

Posted by :- Sharad Agarwal

कोविंद बोले कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 630 बिलियन डॉलर है. भारत में विदेशी निवेश तेजी से बढ़ रहा है. निर्यात भी तेजी से बढ़ रहा है.

Advertisement
11:46 AM (3 वर्ष पहले)

AGS Transact: साल के पहले IPO की हुई लिस्टिंग

Posted by :- Sharad Agarwal

AGS Transact Technologies के IPO की लिस्टिंग सोमवार को हुई. इसके साथ ही AGS Transact 2022 में लिस्ट होने वाली पहली कंपनी बन गई. पहले के शिड्युल के मुताबिक कंपनी की लिस्टिंग एक फरवरी, 2022 को होनी थी लेकिन अचानक इसे 31 जनवरी, 2022 को लिस्ट करने का फैसला किया गया. एक फरवरी, 2022 को फाइनेंशियल ईयर 2022-23 का बजट पेश किया जाएगा.  AGS Transact के शेयरों की सोमवार को फ्लैट लिस्टिंग हुई. NSE पर कंपनी के शेयर 0.9 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 176 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. BSE पर भी कंपनी के शेयर 175 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए. हालांकि, मिनटों में ही कंपनी के शेयर करीब तीन फीसदी चढ़कर 180 रुपये पर पहुंच गए.

11:45 AM (3 वर्ष पहले)

‘गांधीनगर रेलवे स्टेशन आधुनिक भारत की नई तस्वीर’

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि गुजरात का गांधीनगर रेलवे स्टेशन और मध्यप्रदेश में रानी कमलापति स्टेशन देश की आधुनिक भारत की नई तस्वीर हैं. देश के 8 शहरों में नई  मेट्रो सेवा शुरू हुई हैं.

11:42 AM (3 वर्ष पहले)

24,000 किमी रेलवे रूट का विद्युतीकरण

Posted by :- Sharad Agarwal

मेरी सरकार देश के रेलवे इंफ्रास्ट्रक्वर को भी तेजी से विकसित कर रही है. देश में 24,000 करोड़ रेलवे रूट का विद्युतीकरण हुआ है: राष्ट्रपति कोविंद

11:40 AM (3 वर्ष पहले)

इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए शुरू किया ‘गतिशक्ति’

Posted by :- Sharad Agarwal

मेरी सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर को देश के विकास का आधार मानती है. इस पर होने वाले निवेश से लाखों रोजगार पैदा होते हैं और व्यापार सुगम होता है. मेरी सरकार ने अलग-अलग मंत्रालय के कार्याें को एक साथ लाकर इंन्फ्रास्ट्रक्चर विकास करने के लिए हाल में ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गतिशक्ति मास्टरप्लान’ में जोड़ा है. इसके बाद देश के रेल, सड़क और हवाई क्षेत्र के अलग-अलग इन्फ्रास्ट्रक्वर नहीं होंगे बल्कि देश के एकजुट संसाधन होंगे.

11:35 AM (3 वर्ष पहले)

‘छोटे उद्योगों में बचाए 1.5 करोड़ रोजगार’

Posted by :- Sharad Agarwal

लघु और मध्यम उद्योग (MSME) हमारी अर्थव्यवस्था का मेरू दंड रहे हैं. कोरोना काल में इनकी मदद के लिए सरकार ने 3 लाख करोड़ रुपये के रेहन मुक्त लोन दिए. इसका लाभ करीब 13.5 लाख छोटे उद्योगाों को मिला. साथ ही करीब 1.5 करोड़ लोगों के रोजगार को बचाने में भी मदद मिली. बाद में इस लोन सीमा को बढ़ाकर 4.5 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया.

Advertisement
11:32 AM (3 वर्ष पहले)

सेमीकंडक्टर के लिए घोषित किया 76,000 करोड़ का पैकेज

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि उनकी सरकार ने देश में सेमीकंडक्टर, एडवांस बैटरी सेल और डिस्पले के उत्पादन पर ध्यान दिया है. इसके लिए हाल में 76,000 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा भी की गई है.

11:28 AM (3 वर्ष पहले)

कृषि निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी : कोविंद

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति ने कहा कि किसानों से भी रिकॉर्ड खरीदी गई है. किसानों की आय के लिए नए जरिए तैयार किए जा रहे हैं. कृषि से जुड़े निर्यात में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. किसान रेल से किसानों को फायदा  हुआ. कोरोना काल में 1900 से ज्यादा किसान रेल चली. कोविंद बोले यह दिखाता है कि सोच नई हो तो पुराने संसाधन भी काम आ सकते हैं. छोटे किसानों (कुल के 80 फीसदी) के हितों को सरकार ने प्रमुख तौर पर रखा है. सरकार आर्गेनिक खेती जैसे प्रयास भी कर रही है. सरकार बारिश के जल को बचाने के लिए भी कदम उठा रही है. अटल भू जल योजना से 64 लाख हेक्टेयर सिंचाई क्षमता विकसित की गई है.

11:25 AM (3 वर्ष पहले)

‘यूपीआई से 8 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का पेमेंट’

Posted by :- Sharad Agarwal

देश में डिजिटल लेनदेन को तेजी से अपनाया जा रहा है. दिसंबर 2021 में करीब 8 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन यूपीआई के माध्यम से हुआ है: कोविंद

11:23 AM (3 वर्ष पहले)

‘जनधन खातों से करोंड़ों लोगों को डीबीटी का लाभ मिला’

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी सरकार ने जनधन खाता जैसी योजना शुरू की. करीब 44 करोड़ लोेग बैकिंग प्रणाली से जुड़े हैं. इसका लाभ कोरोना महामारी में लोगों को सीधे लाभ हस्तांतरण करने में मिला.

11:21 AM (3 वर्ष पहले)

‘रेहड़ी-पटरी वालों का ध्यान रखा गया’

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि कोरोना की विकट स्थिति में गरीब के स्वाभिमान और सम्मान की रक्षा के लिए मेरी सरकार  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चला रही है. इसका लाभ 28 लाख रेहड़ी पटरी वालों को मिला है और उन्हें 2900 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है. सरकार अब इन रेहड़ी पटरी वालों को ऑनलाइन फूड डिलीवरी से भी जोड़ रही है.

Advertisement
11:18 AM (3 वर्ष पहले)

कोई गरीब भूखा नहीं रहा: कोविंद

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मेरी सरकार देश के करोड़ों लोगों मुफ्त राशन दे रही. 80 करोड़ लोगों को 2.60 लाख करोड़ रुपये के आवंटन के साथ आज देश में दुनिया का सबसे बड़ा मुफ्त खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

11:13 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना काल में देश के फार्मा सेक्टर का महत्वपूर्ण योगदान: राष्ट्रपति कोविंद

Posted by :- Sharad Agarwal

अपने अभिभाषण में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कोरोना काल में देश के फार्मा सेक्टर की उपलब्धियों को महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि अभी भी देश की फार्मा इंडस्ट्री में अपार संभावनाएं हैं. अभी भारत से 180 देशों को दवाओं का निर्यात होता है. वहीं देश से आयुष उत्पादों का निर्यात 2014 के 6,600 करोड़ रुपये था. अब ये बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गया.

11:03 AM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का बजट सत्र के पहले दिन अभिभाषण शुरू. वे संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित कर रहे हैं.

राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरू
राष्ट्रपति का अभिभाषण शुरूं
10:58 AM (3 वर्ष पहले)

राष्ट्रपति बजट सत्र के पहले दिन पहुंचे संसद

Posted by :- Sharad Agarwal

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बजट सत्र के पहले दिन संसद भवन पहुंच चुके हैं. अब से कुछ देर में उनका अभिभाषण शुरू होगा.

10:44 AM (3 वर्ष पहले)

बजट सत्र आने वाले साल के लिए जरूरी -मोदी

Posted by :- Sharad Agarwal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के बाहर मीडिया से कहा कि ये बात सही है कि देश में बार-बार चुनाव के कारण सत्र भी प्रभावित होते हैं, चर्चाएं भी प्रभावित होती हैं. लेकिन मेरा सांसदों से अनुरोध है कि चुनाव अपनी जगह है. लेकिन बजट सत्र काफी अहम होता क्योंकि ये पूरे साल के लिए देश की राह का खाका तैयार करता है.

Advertisement
10:39 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू

Posted by :- Sharad Agarwal

बजट सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं. वो मीडिया को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मौजूदा समय की वैश्विक परिस्थितियों के चलते इस बार का बजट सत्र काफी अहम होने वाला है.

10:36 AM (3 वर्ष पहले)

जानते हैं बजट से जुड़ी ये बातें, खेलें क्विज...

Posted by :- Sharad Agarwal

अगर आप भी बजट को लेकर खासी दिलचस्पी रखते हैं, तो आप ये क्विज जरूर खेलकर देखें. चेक कर लें ये जरूरी बातें आप जानते भी हैं या नहीं...

 

10:22 AM (3 वर्ष पहले)

बजट सत्र की शुरुआत कुछ देर में

Posted by :- Sharad Agarwal

अब से कुछ देर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. वह संसद के केंद्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.

10:03 AM (3 वर्ष पहले)

सेंसेक्स चढ़ा 700 अंक

Posted by :- Sharad Agarwal

सेशन ओपन होने के बाद शेयर मार्केट में तेजी दिख रही है. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी में बढ़त बनी हुई है. सुबह 10 बजे सेंसेक्स करीब 700 अंक की मजबूती के साथ 57,862 अंक पर और निफ्टी 1.25 फीसदी चढ़कर 17,300 अंक के पार कारोबार कर रहा था.

9:26 AM (3 वर्ष पहले)

बजट से पहले शेयर बाजार की बंपर शुरुआत

Posted by :- Sharad Agarwal

शानदार बजट की उम्मीद में घरेलू शेयर बाजार  सोमवार को बंपर शुरुआत के साथ खुले. बजट से एक दिन पहले के कारोबार में बाजार प्री-ओपन सेशन में ही 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया. कारोबार खुलने के बाद भी बाजार की मजबूती बरकरार है. आज पेश हो रही आर्थिक समीक्षा के बेहतर आंकड़े बाजार का मनोबल ऊपर कर सकते हैं. घरेलू शेयर बाजार में पिछले दो सप्ताह से बिकवाली का दबाव हावी है. हालांकि बाजार के लिए यह सप्ताह अच्छा रहने की उम्मीद है. आज से संसद का बजट सत्र शुरू है और आज ही आर्थिक समीक्षा पेश होने वाली है. इसके बाद मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट पेश करने वाली हैं. बाजार को बजट से काफी उम्मीदें हैं. अगर सरकार बाजार की उम्मीदों के हिसाब से बजट ला पाई तो इस सप्ताह रौनक बनी रह सकती है. 

बजट से पहले शेयर बाजार की बंपर शुरुआत
बजट से पहले शेयर बाजार की बंपर शुरुआत
Advertisement
8:46 AM (3 वर्ष पहले)

बजट से पहले बाजार कर सकता है ठोस शुरुआत

Posted by :- subhash suman

घरेलू शेयर बाजार के लिए यह सप्ताह अच्छा साबित हो सकता है. पिछले 2 सप्ताह से चली आ रही गिरावट पर बजट के कारण लगाम लग सकती है. संसद का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. कल बजट से पहले आज सदन में आर्थिक समीक्षा पेश की जाएगी. इससे पता चलेगा कि पिछले एक साल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था ने किस तरह से तरक्की की. समीक्षा के आंकड़ों से बाजार को बजट का हिंट मिलेगा. एसजीएक्स निफ्टी से इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि आज घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement