शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुए. BSE Sensex 634 अंक गिरकर 59,464 अंक पर और NSE Nifty 181 अंक टूटकर 17,757 प्वॉइंट पर बंद हुआ. इससे पहले बुधवार को कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 656.04 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 60,098.82 अंक पर बंद हुआ था. एनएसई निफ्टी 174.65 अंक (0.96 फीसदी) गिरकर 17,938.40 अंक पर बंद हुआ था. वहीं Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की संपत्ति के बीच महज 6.8 अरब डॉलर (करीब 50,600 करोड़ रुपये) का अंतर रह गया है.
भारत के दो सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच संपत्ति का फास़ला काफी कम रह गया है. हालांकि मुकेश अंबानी अभी भी गौतम अडानी से आगे हैं. Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक अब दोनों की संपत्ति के बीच महज 6.8 अरब डॉलर (करीब 50,600 करोड़ रुपये) का अंतर रह गया है. मुकेश अंबानी की संपत्ति 95.9 अरब डॉलर (करीब 7.1 लाख करोड़ रुपये) हो गई है. वहीं गौतम अडानी की संपत्ति 89.1 अरब डॉलर (करीब 6.6 लाख करोड़ रुपये) है. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें....
संसद सदस्य डॉ. सुब्रहमण्यम स्वामी ने 2022-23 के आम बजट से पहले एक इंटरव्यू में कहा कि अगर वो देश के वित्त मंत्री होते, तो आयकर (Income Tax) वसूलना बंद कर देते. वह आजतक के सहयोगी प्रकाशन बिजनेस टुडे को ये इंटरव्यू दे रहे थे.
कंपनी को दिसंबर तिमाही में 20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में उसे 132 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. इस दौरान कंपनी का राजस्व 9 फीसदी बढ़कर 2,413 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी को इनपुट कॉस्ट बढ़ने से नुकसान उठाना पड़ा है. रिजल्ट के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर के दौरान इनपुट मैटीरियल कॉस्ट 24 फीसदी की सालाना दर से बढ़ा. इसी कारण कंपनी पहली बार घाटे में गई.
शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही. BSE Sensex 634 अंक गिरकर 59,464 अंक पर और NSE Nifty 181 अंक टूटकर 17,757 प्वॉइंट पर बंद हुआ.
डिस्टेंपर और पेंट बनाने वाली कंपनी Asian Paints का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 17.9% घटकर 1,016 करोड़ रुपये रह गया है. इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,238 करोड़ रुपये था.
मध्य प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए नई आबकारी नीति की घोषणा की है. नई नीति में सरकार ने शराब की खुदरा कीमतों में 20 प्रतिशत की कमी करने का निर्णय किया है. सरकार ने इस नई नीति के तहत राज्य के सभी हवाई अड्डों और चार बड़े शहरों के चुनिंदा सुपर बाजारों में शराब बिक्री की अनुमति देने और होम बार लाइसेंस जारी करने का भी निर्णय किया है.
Toyota Kirloskar Motor (TKM) ने इंडियन मार्केट में अपना पहला लाइफ-स्टाइल पिक-अप ट्रक पेश कर दिया है. इसमें Fortuner जैसी एसयूवी के कई सारे फीचर्स हैं, साथ ही एडवेंचर और लंबी यात्राएं पसंद करने वाले लोगों के लिए पिक-अप की सुविधा भी. कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है.
गुरुवार के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार का बुरा हाल बना हुआ है. इस सप्ताह के पहले दिन से बना प्रेशर आज चौथे दिन भी कायम है. कमजोर शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान बाजार की गिरावट बढ़ती गई. दोपहर तक सेंसेक्स करीब 600 अंक गिर चुका था. आज लगातार तीसरा दिन है, जब सेंसेक्स 500 अंक से बड़ी गिरावट की राह पर है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने गुरुवार को 'CMSUPPORTS' ऐप लॉन्च किया. झारखंड के राशन कार्डधारक योजना का लाभ उठाने के लिए इस ऐप पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी वेबसाइट http://jsfss.jharkhand.gov.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. पेट्रोल सब्सिडी योजना का लाभ वैसे राशन कार्डधारकों को मिलेगा, जिन्हें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का फायदा मिल रहा है.
दोनों मेजर इंडेक्स प्री-ओपन से ही रेड में रहे. जैसे ही सेशन ओपन हुआ, गिरावट बढ़ गई. सुबह 09:20 बजे बीएसई सेंसेक्स करीब 170 अंक गिरकर 60 हजार से नीचे 59,930 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. एनएसई निफ्टी पर 17,900 अंक से नीचे गिरने का खतरा मंडरा रहा है. यह करीब 35 अंक की गिरावट के साथ 17,905 के आस-पास कारोबार कर रहा था.