आज प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 58 हजार अंक के पार निकल गया था. सिंगापुर के इंडेक्स SGX Nifty से ही घरेलू बाजार के पॉजिटिव रहने के संकेत मिल रहे थे. जब कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी इसी तर्ज पर 197.05 अंक (1.14 फीसदी) चढ़कर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ. अडानी विल्मर के स्टॉक का शानदार परफॉर्मेंस आज भी जारी रहा. कल डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद यह स्टॉक 18 फीसदी की तेजी में रहा था. आज भी यही क्रम बरकरार रहा और इस स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई पर यह स्टॉक 19.98 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर बंद हुआ.
हाल में शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 29 करोड़ रुपये रहा है. ये वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही के लाभ से 58% कम है.
Tata Power का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 71.7% बढ़कर 426 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 248 करोड़ रुपये था.
राजधानी दिल्ली की कई पहचानों में से एक ‘अशोक होटल’ को अब सरकार ने लीज पर देने का प्रस्ताव तैयार किया है. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इसे 60 साल की लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
अडानी विल्मर के स्टॉक का शानदार परफॉर्मेंस आज भी जारी रहा. कल डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद यह स्टॉक 18 फीसदी की तेजी में रहा था. आज भी यही क्रम बरकरार रहा और इस स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई पर यह स्टॉक 19.98 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर बंद हुआ.
आज प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 58 हजार अंक के पार निकल गया था. सिंगापुर के इंडेक्स SGX Nifty से ही घरेलू बाजार के पॉजिटिव रहने के संकेत मिल रहे थे. जब कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी इसी तर्ज पर 197.05 अंक (1.14 फीसदी) चढ़कर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ.
DB Reality का शेयर आज 52 हफ्ते के उच्च स्तर 116.70 रुपये पर पहुंच गया. सुबह के कारोबार में शेयर के 4.99% तक चढ़ जाने से इस पर अपर सर्किट लग गया. सालभर पहले एनएसई पर कंपनी का शेयर महज 18.65 रुपये का था.
सुबह 10:15 बजे अडानी विल्मर का स्टॉक 18 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 313.05 रुपये पर पहुंच चुका था. आज कारोबार शुरू होने के चंद मिनटों में ही यह 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त ले चुका था. एक दिन पहले यह स्टॉक करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 221 रुपये पर लिस्ट हुआ था. हालांकि बाद में इसने जबरदस्त रिकवरी की थी और करीब 16 फीसदी चढ़कर 265.20 रुपये पर बंद हुआ था.
फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट के अनुसार, अभी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 90.5 बिलियन डॉलर है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स पर उनकी कुल संपत्ति 89.2 बिलियन डॉलर है. वहीं गौतम अडानी का कुल नेटवर्थ फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से 89.9 बिलियन डॉलर और ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार 86.3 बिलियन डॉलर है. इस तरह देखें तो दोनों ही लिस्ट के हिसाब से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच का फासला बेहद कम है.
प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 58 हजार अंक के पार निकल गया था. बाजार खुलने के बाद इसमें मामूली कमी आई लेकिन करीब 330 अंक चढ़कर सेंसेक्स 58,100 अंक के पार बना हुआ था. निफ्टी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 17,380 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. सिंगापुर के इंडेक्स SGX Nifty से ही घरेलू बाजार के पॉजिटिव रहने के संकेत मिल रहे थे.
टेक्सटाइल कंपनी Lagnam Spintex का शेयर एनएसई पर 30 नवंबर 2021 को 47.20 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार 9 फरवरी को यह स्टॉक 94.45 रुपये पर रहा. इस तरह करीब दो महीने में इस स्टॉक का भाव 2 गुना हो गया. बाजार के जानकार अभी इस स्टॉक में ऊपर चढ़ने का पोटेंशियल देख रहे हैं. कंपनी ने हाल ही में कारोबार को बढ़ाने के लिए 218 करोड़ रुपये के कैपेक्स का प्लान तैयार किया है. कंपनी को कुल सालाना बिक्री 300 करोड़ रुपये के पार निकल जाने का अनुमान है. इससे आने वाले समय में इसके स्टॉक को और सपोर्ट मिल सकता है.