scorecardresearch
 
Advertisement

Business News in Hindi: Adani Wilmar के शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, लीज पर जाएगा अशोक होटल!

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 फरवरी 2022, 8:57 PM IST

एशियाई बाजार आज बढ़त में कारोबार कर रहे हैं. इसका असर घरेलू बाजार पर दिखा. सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. वहीं Adani Wilmar के शेयर ने निवेशकों की झोली भर दी और दो ही दिन में उन्हें 5500 रुपये से ज्यादा का मुनाफा हुआ. इसके अलावा सरकार ने दिल्ली के अशोक होटल को लीज पर देने का प्रस्ताव तैयार किया है.

बनी रह सकती है तेजी बनी रह सकती है तेजी

आज प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 58 हजार अंक के पार निकल गया था. सिंगापुर के इंडेक्स SGX Nifty से ही घरेलू बाजार के पॉजिटिव रहने के संकेत मिल रहे थे. जब कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी इसी तर्ज पर 197.05 अंक (1.14 फीसदी) चढ़कर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ. अडानी विल्मर के स्टॉक का शानदार परफॉर्मेंस आज भी जारी रहा. कल डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद यह स्टॉक 18 फीसदी की तेजी में रहा था. आज भी यही क्रम बरकरार रहा और इस स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई पर यह स्टॉक 19.98 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर बंद हुआ.

8:03 PM (3 वर्ष पहले)

Nykaa को 29 करोड़ का मुनाफा

Posted by :- Sharad Agarwal

हाल में शेयर मार्केट में लिस्ट होने वाली ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 29 करोड़ रुपये रहा है. ये वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही के लाभ से 58% कम है.

6:51 PM (3 वर्ष पहले)

टाटा पॉवर का प्रॉफिट 72% बढ़ा

Posted by :- Sharad Agarwal

Tata Power का प्रॉफिट वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 71.7% बढ़कर 426 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में ये आंकड़ा 248 करोड़ रुपये था.

6:49 PM (3 वर्ष पहले)

लीज पर दिया जाएगा अशोक होटल

Posted by :- Sharad Agarwal


राजधानी दिल्ली की कई पहचानों में से एक ‘अशोक होटल’ को अब सरकार ने लीज पर देने का प्रस्ताव तैयार किया है. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने इसे 60 साल की लीज पर देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

Adani Wilmar Stock पर लगा अपर सर्किट

Posted by :- subhash suman

अडानी विल्मर के स्टॉक का शानदार परफॉर्मेंस आज भी जारी रहा. कल डिस्काउंट पर लिस्टिंग के बाद यह स्टॉक 18 फीसदी की तेजी में रहा था. आज भी यही क्रम बरकरार रहा और इस स्टॉक पर अपर सर्किट लग गया. कारोबार समाप्त होने के बाद बीएसई पर यह स्टॉक 19.98 फीसदी उछलकर 318.20 रुपये पर बंद हुआ.

Advertisement
3:49 PM (3 वर्ष पहले)

650 अंक चढ़ा Sensex, Nifty 1.14% मजबूत

Posted by :- subhash suman

आज प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 58 हजार अंक के पार निकल गया था. सिंगापुर के इंडेक्स SGX Nifty से ही घरेलू बाजार के पॉजिटिव रहने के संकेत मिल रहे थे. जब कारोबार समाप्त हुआ तो सेंसेक्स 657.39 अंक यानी 1.14 फीसदी की तेजी के साथ 58,465.97 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी भी इसी तर्ज पर 197.05 अंक (1.14 फीसदी) चढ़कर 17,463.80 अंक पर बंद हुआ.

3:32 PM (3 वर्ष पहले)

DB Reality के शेयर पर लगा अपर सर्किट

Posted by :- Sharad Agarwal

DB Reality का शेयर आज 52 हफ्ते के उच्च स्तर 116.70 रुपये पर पहुंच गया. सुबह के कारोबार में शेयर के 4.99% तक चढ़ जाने से इस पर अपर सर्किट लग गया. सालभर पहले एनएसई पर कंपनी का शेयर महज 18.65 रुपये का था.

12:14 PM (3 वर्ष पहले)

18% चढ़ा Adani Wilmar का स्टॉक

Posted by :- subhash suman

सुबह 10:15 बजे अडानी विल्मर का स्टॉक 18 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 313.05 रुपये पर पहुंच चुका था. आज कारोबार शुरू होने के चंद मिनटों में ही यह 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़त ले चुका था. एक दिन पहले यह स्टॉक करीब 4 फीसदी के डिस्काउंट के साथ 221 रुपये पर लिस्ट हुआ था. हालांकि बाद में इसने जबरदस्त रिकवरी की थी और करीब 16 फीसदी चढ़कर 265.20 रुपये पर बंद हुआ था.

12:12 PM (3 वर्ष पहले)

Gautam Adani से आगे निकले Mukesh Ambani

Posted by :- subhash suman

फोर्ब्स की रियल टाइम लिस्ट के अनुसार, अभी मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 90.5 बिलियन डॉलर है. ब्लूमबर्ग इंडेक्स पर उनकी कुल संपत्ति 89.2 बिलियन डॉलर है. वहीं गौतम अडानी का कुल नेटवर्थ फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से 89.9 बिलियन डॉलर और ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार 86.3 बिलियन डॉलर है. इस तरह देखें तो दोनों ही लिस्ट के हिसाब से मुकेश अंबानी और गौतम अडानी के बीच का फासला बेहद कम है.

9:31 AM (3 वर्ष पहले)

खुलते ही चढ़ा घरेलू Share Market

Posted by :- subhash suman

प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा चढ़कर 58 हजार अंक के पार निकल गया था. बाजार खुलने के बाद इसमें मामूली कमी आई लेकिन करीब 330 अंक चढ़कर सेंसेक्स 58,100 अंक के पार बना हुआ था. निफ्टी 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 17,380 अंक के आस-पास ट्रेड कर रहा था. सिंगापुर के इंडेक्स SGX Nifty से ही घरेलू बाजार के पॉजिटिव रहने के संकेत मिल रहे थे.

Advertisement
9:10 AM (3 वर्ष पहले)

2 महीने में डबल हुआ इन्वेस्टर्स का पैसा

Posted by :- subhash suman

टेक्सटाइल कंपनी Lagnam Spintex का शेयर एनएसई पर 30 नवंबर 2021 को 47.20 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार 9 फरवरी को यह स्टॉक 94.45 रुपये पर रहा. इस तरह करीब दो महीने में इस स्टॉक का भाव 2 गुना हो गया. बाजार के जानकार अभी इस स्टॉक में ऊपर चढ़ने का पोटेंशियल देख रहे हैं. कंपनी ने हाल ही में कारोबार को बढ़ाने के लिए 218 करोड़ रुपये के कैपेक्स का प्लान तैयार किया है. कंपनी को कुल सालाना बिक्री 300 करोड़ रुपये के पार निकल जाने का अनुमान है. इससे आने वाले समय में इसके स्टॉक को और सपोर्ट मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement