बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए. Paytm का शेयर 1,000 रुपये से नीचे आ गया है. जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट्स को लेकर DGCA ने नया फैसला लिया है. इसके बाद अब इन उड़ानों के मार्च से पहले शुरू होने की संभावना नहीं है. वायरल वीडियो के बाद BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर लंबी छुट्टी पर चले गए हैं.
देश की सबसे बड़ी एयरलाइंस IndiGo के सीईओ रणजय दत्ता ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से विमान ईंधन (Jet Fuel) पर एक्साइज ड्यूटी 11% से घटाकर 5% करने का आग्रह किया है. उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा कि सरकार को ATF को जीएसटी के दायरे में ले आना चाहिए. वहीं रिपेयर पार्ट्स को कस्टम ड्यूटी से राहत दे देनी चाहिए. एविएशन इंडस्ट्री देश की आर्थिक प्रगति में अहम किरदार निभाती है. लेकिन अपनी 21% आय सरकार को अप्रत्यक्ष कर के तौर पर दे देती है.
बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की कमाई चालू वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मामूली तौर पर भले बढ़ी हो. लेकिन कंपनी का एकल शुद्ध लाभ इस अवधि में 21.9% गिरा है. ये 1,214 करोड़ रुपये रहा है. जबकि 2020-21 की इसी तिमाही (Q3) में ये 1,556 करोड़ रुपये था. कंपनी आय इस दौरान 9,022 करोड़ रुपये रही है जो 2020-21 की Q3 में 8,910 करोड़ रुपये थी.
टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications) का एकीकृत शुद्ध लाभ अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 27.8% बढ़कर 395 करोड़ रुपये रहा है. वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही (Q3) में ये 309 करोड़ रुपये था.
देश की चौथी बड़ी आईटी कंपनी HCL Technologies के खिलाफ फिलहाल दिवाला प्रक्रिया शुरू नहीं होगी. राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (NCLAT) ने इस मामले में 17 जनवरी 2022 के NCLT के आदेश पर रोक लगा दी है. राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने अपने आदेश में कंपनी के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू करने की बात कही थी. ये मामला सहज भारती ट्रैवल को 3.54 करोड़ रुपये के भुगतान में कथित गड़बड़ी से जुड़ा है.
BharatPe के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) मार्च के अंत तक के लिए वॉलियंटरी छुट्टी पर चले गए हैं. हाल में ग्रोवर का Kotak Group के स्टाफ के साथ बदतमीजी से बातचीत करने वाला एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआा था. इस ऑडियो में वो कोटक के स्टाफ के साथ Nykaa IPO के शेयर अलॉटमेंट नहीं होने को लेकर बात कर रहे हैं. इसके अलावा अशनीर आजकल Shark Tank India शो में भी दिखाई दे रहे हैं.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर के विकास के लिए 1500 करोड़ रुपये के निवेश की मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ये राशि इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड (IREDA) में डालेगी. इससे एजेंसी को इस सेक्टर को 12,000 करोड़ रुपये का ऋण देने में मदद मिलेगी और करीब 10,000 से ज्यादा नौकरियां पैदा होंगी.
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीस (Sterlite Tech) का नेट प्रॉफिट अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3) में 57.5% बढ़कर 137.10 करोड़ रुपये हो गया है. वित्त वर्ष 2020-21 इसी अवधि में ये 87 करोड़ रुपये था. कंपनी ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी सेगमेंट में काम करती है.
प्री-ओपन सेशन में दोनों प्रमुख सूचकांक ग्रीन में थे. हालांकि जैसे ही सेशन ओपन हुआ, बाजार धड़ाम हो गया. खुलने के दो-तीन मिनटों में ही सेंसेक्स 280 अंक से ज्यादा की गिरावट में चला गया. जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया, गिरावट बड़ी होती गई. कारोबार समाप्त होने के बाद सेंसेक्स 656.04 अंक (1.08 फीसदी) गिरकर 60,098.82 अंक पर बंद हुआ. एनएसई निफ्टी 174.65 अंक गिरकर 17,938.40 अंक पर बंद हुआ.
भारत में इंटरनेशनल उड़ानों (International Flights) पर अभी रोक नहीं हटने वाली है. डीजीसीए (DGCA) ने बुधवार को जारी नए सर्कुलर (Circular) में इसकी जानकारी दी. विदेशी उड़ानों पर लगी रोक अब 28 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दी गई है. इससे साफ है कि अब इन्हें दोबारा शुरू करने पर मार्च में ही कोई फैसला हो पाएगा. भारत में विदेशी उड़ानों पर करीब दो साल से रोक जारी है. कोरोना महामारी के चलते 2020 में 23 मार्च को देश भर में लॉकडाउन लगाया गया था. विदेशी उड़ानों का परिचालन तब से ही बंद है.
इंडियन रेलवे ने भारत की प्रमुख ऊर्जा कंपनी Hitachi Energy India को 160 करोड़ रुपये का ऑर्डर दिया है. कंपनी को ये ऑर्डर प्रमुख इलेक्ट्रिक कंपोनेंट्स की आपूर्ति के लिए मिला है. इससे देश के रेलमार्गों का विद्युतीकरण करने का काम तेज होगा.
पेटीएम की पैरेंट कंपनी One97 Communications का शेयर बुधवार के कारोबार के दौरान बीएसई पर 5 फीसदी तक गिर गया. इस दौरान पेटीएम शेयर 990 रुपये के लाइफटाइम लो लेवल तक गिर गया. पिछले कुछ दिनों के हाल पर गौर करें तो ऐसा लगता है कि ब्रोकरेज फर्म Macquarie Securities India का अनुमान सटीक साबित होने वाला है. फर्म ने बीते दिनों पेटीएम के लिए 900 रुपये का नया टारगेट प्राइस सेट किया है.
शेयर बाजार बुधवार के कारोबार में सुबह से ही दबाव में है. चौतरफा हो रही बिकवाली और निगेटिव ग्लोबल ट्रेंड ने बाजार को उबरने का मौका ही नहीं दिया. दोपहर 01:20 बजे तक निफ्टी 18 हजार अंक के स्तर से नीचे गिर चुका था. सेंसेक्स करीब 675 अंक की गिरावट में कारोबार कर रहा है. आज लगातार दूसरे दिन बाजार नुकसान में रहने वाला है.
टाटा मोटर्स ने Tiago iCNG को 4 ट्रिम में उतारा है. इसकी कीमत 6.09 लाख रुपये से शुरू होकर 7.52 लाख रुपये तक जाती है. वहीं Tigor iCNG को दो ट्रिम्स में पेश किया गया है. इसकी कीमत 7.69 लाख रुपये से शुरू होकर 8.29 लाख रुपये के बीच है. इन गाड़ियों से जुड़ी हर डिटेल के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
Tata Motors ने अपनी सीएनजी कारें बुधवार को लॉन्च कर दी. कंपनी ने अपने Tiago और Tigor मॉडल को iCNG टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है. इसके बाद सीएनजी कार सेगमेंट में टाटा की जंग मारुति और हुंडई से होगी.
लंदन की एक कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा कि यूबीएस का कर्ज चुकाने के लिए माल्या को अब और समय नहीं दिया जा सकता है. कोर्ट ने माल्या की अर्जी खारिज करते हुए कहा कि यूबीएस के ऊपर लगाए गए आरोप सही साबित नहीं होते हैं. अब अगर माल्या को और समय दे भी दिया जाए तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. इसके साथ ही कोर्ट ने इस फैसले के खिलाफ अपील करने की मंजूरी देने और अपार्टमेंट खाली कराने की प्रक्रिया पर कुछ समय के लिए रोक लगाने से इनकार कर दिया. कोर्ट के इस फैसले का साफ मतलब है कि अब यूबीएस 18/19 कॉर्नवॉल टेरेस अपार्टमेंट को खाली कराने की राह पर आगे बढ़ सकता है.
अडानी ग्रीन का शेयर (Adani Green Share) बाजार का सफर रोचक रहा है. करीब चार साल पहले इस सफर की शुरुआत 30 रुपये से भी नीचे से हुई थी. 22 जून 2018 को अडानी ग्रीन का शेयर महज 29.45 रुपये पर था. इसे 100 रुपये तक पहुंचने में करीब डेढ़ साल लगे. कोरोना काल में इसे पंख लग गए और इसने देखते-देखते 500 रुपये, 1000 रुपये और 1,500 रुपये का स्तर हासिल किया. इस तरह अडानी ग्रीन का शेयर अभी तक 6,409 फीसदी चढ़ चुका है.
वैश्विक बिकवाली का असर घरेलू बाजार पर भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को विदेशी निवेशक और घरेलू निवेशक दोनों बिकवाल रहे थे. FPI ने जहां 1,254.95 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की, वहीं डीआईआई ने 220.2 करोड़ रुपये के शेयर बेच डाले. बाजार पर इस बिकवाली का भी दबाव है.
प्री-ओपन सेशन में दोनों प्रमुख सूचकांक ग्रीन में थे. हालांकि जैसे ही सेशन ओपन हुआ, बाजार धड़ाम हो गया. खुलने के दो-तीन मिनटों में ही सेंसेक्स 280 अंक से ज्यादा की गिरावट में चला गया. सुबह 09:20 बजे यह 60,550 अंक के आस-पास कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 0.20 फीसदी गिरकर 18,080 अंक से नीचे आ चुका था.