scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट, पढ़ें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 सितंबर 2020, 6:34 PM IST

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में गिरावट दर्ज की गई. इस 35.3 करोड़ डॉलर फिसलकर 541.660 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले चार सितंबर को खत्म सप्ताह के दौरान यह 58.2 करोड़ डॉलर चढ़कर 542.013 अरब डॉलर पर पहुंचा था. इसके अलावा बिजनेस जगत से जुड़ी यहां आपको सभी खबरें मिलेंगी.

विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट

हाइलाइट्स

  • विदेशी मुद्रा भंडार पिछले हफ्ते गिरावट दर्ज
  • 35.3 करोड़ डॉलर फिसलकर 541.660 अरब डॉलर रह गया
  • भारत की ईंधन मांग में गिरावट का अनुमान: फिच
  • फिच को 2020-21 में देश की जीडीपी 8.6% की मंदी का अनुमान

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में गिरावट दर्ज की गई. इस 35.3 करोड़ डॉलर फिसलकर 541.660 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले चार सितंबर को खत्म सप्ताह के दौरान यह 58.2 करोड़ डॉलर चढ़कर 542.013 अरब डॉलर पर पहुंचा था. इसके अलावा बिजनेस जगत से जुड़ी यहां आपको सभी खबरें मिलेंगी. 

6:34 PM (4 वर्ष पहले)

अप्रैल-जून तिमाही में सरकारी बैंकों में 19,964 करोड़ के फर्जीवाड़े

Posted by :- Amit kumar Dubey

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में पब्लिक सेक्टर बैंकों में 19,964 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के 2,867 मामले सामने आए. एक आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी से इस बात का खुलासा हुआ है. 
 

6:02 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना से ऑटो इंडस्ट्रीज में कितने बेरोजगार, सरकार के पास आंकड़े नहीं 

Posted by :- Amit kumar Dubey

कोरोना संकट की वजह से ऑटो इंडस्ट्रीज में कितने लोग बेरोजगार हुए हैं? इस सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने संसद में कहा कि उसके पास को पुख्ता आंकड़ा नहीं है, जिससे पता चले कि कितने लोग प्रभावित हुए हैं. तीन सांसदों ने इस मुद्दों को लोकसभा में उठाया.

5:31 PM (4 वर्ष पहले)

बाजार में उतार-चढ़ाव का असर, 10 में से 7 कंपनियों के मार्केट कैप घटे

Posted by :- Amit kumar Dubey

सेंसेक्स की टॉप 10 में से सात कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 59,259.58 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई. इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में भी कमी देखी गई. वहीं, प्रमुख आइटी कंपनी TCS, इन्फोसिस और भारती एयरटेल के बाजार मूल्यांकन में इस अवधि में बढ़ोतरी दर्ज हुई. 

4:44 PM (4 वर्ष पहले)

इंटरेनट उपयोगकर्ताओं की संख्या में इजाफा, जियो सबसे आगे

Posted by :- Amit kumar Dubey

देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 3.4 प्रतिशत बढ़कर 74.3 करोड़ पहुंच गई. ट्राई की रिपोर्ट के अनुसार मार्च, 2020 को समाप्त तिमाही में 52.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ रिलायंस जियो पहले स्थान पर जबकि 23.6 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ भारतीय एयरटेल दूसरे स्थान पर रही.
 

Advertisement
1:59 PM (4 वर्ष पहले)

कल रिटेल निवेशकों के लिए खुलेगा CAMS का IPO

Posted by :- Amit kumar Dubey

रिटेल निवेशकों के लिए CAMS का IPO सोमवार को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा. कंपनी ने 2,250 करोड़ रुपये के IPO से पूर्व एंकर इंवेस्टर्स से 666.56 करोड़ रुपये जुटाए हैं. प्राइस बैंड 1,229-1,230 रुपये तय किया गया है.

आईपीओ में निवेश का मौका
12:10 PM (4 वर्ष पहले)

कल फिर पीएम मोदी बिहार को लेकर करेंगे बड़ा ऐलान

Posted by :- Amit kumar Dubey

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 21 सितंबर, 2020 को बिहार में 9 राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी बिहार के सभी 45,945 गांवों को ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं से जोड़ने के लिए ऑप्टिकल फाइबर इंटरनेट सेवाओं का भी उद्घाटन करेंगे.

10:32 AM (4 वर्ष पहले)

रविवार को फिर डीजल के दाम में कटौती, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं

Posted by :- Amit kumar Dubey


रविवार को डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. जबकि पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. डीजल की कीमत 22 से 25 पैसे तक घट गए हैं. शनिवार को डीजल के दाम में 19-21 पैसे तक की कटौती हुई थी. दिल्ली में डीजल के दाम 24 घटकर 71.58 रुप्रति लीटर हो गए हैं. जबकि पेट्रोल का भाव 81.14 रुपये प्रति लीटर है. 

9:25 AM (4 वर्ष पहले)

ईंधन की मांग में गिरावट का अनुमान

Posted by :- Amit kumar Dubey


अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी खबर नहीं है. रेटिंग एजेंसी फिच सॉल्यूशंस ने भारत की ईंधन मांग में गिरावट का अनुमान जताया है. इस एजेंसी ने अनुमान है कि साल 2020 में भारत की ईंधन मांग में 11.5 फीसद की गिरावट रह सकती है.

ईंधन की खपत में गिरावट का अनुमान
Photo: File
9:22 AM (4 वर्ष पहले)

विदेशी मुद्रा भंडार में 35.3 करोड़ डॉलर की गिरावट

Posted by :- Amit kumar Dubey


देश का विदेशी मुद्रा भंडार 11 सितंबर को खत्म हुए हफ्ते में गिरावट दर्ज की गई. इस 35.3 करोड़ डॉलर फिसलकर 541.660 अरब डॉलर रह गया. इससे पहले चार सितंबर को खत्म सप्ताह के दौरान यह 58.2 करोड़ डॉलर चढ़कर 542.013 अरब डॉलर पर पहुंचा था. इसके अलावा बिजनेस जगत से जुड़ी यहां आपको सभी खबरें मिलेंगी. 
 

Advertisement
Advertisement