scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: सेंसेक्स 503 अंकों की उछाल के साथ बंद, पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार 32वें दिन कोई बदलाव नहीं 

aajtak.in | 03 नवंबर 2020, 10:23 PM IST

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 233 अंकों की तेजी के साथ 39,990.75 पर खुला. दोपहर तक शेयर बाजार ने अच्छी बढ़त बना ली. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स करीब 503 अंकों की उछाल के साथ 40,261.13 पर बंद हुआ. तेल कंपनियों ने आज लगातार 32वें दिन भी डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया. मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल 81.06 रुपये पर और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें...

Petrol Pump Petrol Pump

कोरोना के दूसरे लहर की आशंका से अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड के बारे में आउलटुक कमजोर हो गया है. इससे कच्चे तेल का भाव 5 महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया है. 

10:23 PM (4 वर्ष पहले)

निर्यात के मोर्चे पर झटका, अक्टूबर में 5.4 फीसदी की गिरावट

Posted by :- Amit kumar Dubey


भारत का निर्यात अक्टूबर में 5.4 फीसदी की गिरावट के साथ 24.82 अरब डॉलर पर आ गया. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इसकी वजह पेट्रोलियम उत्पाद, जेम्स और ज्वेलरी, लेदर के निर्यात में गिरावट आना है. अप्रैल-अक्टूबर 2020-21 के दौरान निर्यात 150.07 अरब डॉलर पर रहा, जिसमें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 19.05 फीसदी की गिरावट है.

10:01 PM (4 वर्ष पहले)

पीएनबी की दिसंबर में क्यूआईपी से 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Posted by :- Amit kumar Dubey

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) अगले महीने शेयर बिक्री के जरिये 7,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है. बैंक ने कहा है कि अपनी कारोबारी योजना के लिए पूंजी आधार को मजबूत करने को वह पूंजी जुटाने की तैयारी कर रहा है.
 

8:43 PM (4 वर्ष पहले)

घोटाले के आरोपों से घिरे PMC Bank को खरीदार की तलाश, 15 दिसंबर तक EOIs मांगा

Posted by :- Amit kumar Dubey


घोटाले के आरोपों से घिरा और आर्थिक संकट से जूझ रहा पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव बैंक (PMC Bank) अपने पुनर्निमाण के लिए खरीदारों की तलाश में है. इसके लिए PMC Bank ने इच्छुक निवेशकों से इक्विटी इंवेस्टमेंट यानी हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रस्ताव मांगे हैं.
 

5:29 PM (4 वर्ष पहले)

डाबर को दूसरी तिमाही में 481 करोड़ रुपये का मुनाफा 

Posted by :- Amit kumar Dubey


डाबर को दूसरी तिमाही में 481 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 403.6 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. दूसरी तिमाही में कंपनी की कंसो आय 2,516 करोड़ रुपये रही है.

Advertisement
3:45 PM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स 503 अंकों की उछाल के साथ बंद 

Posted by :- Dinesh Agrahari

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई. सुबह बाजार हरे निशान में खुले थे. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स करीब 503 अंकों की उछाल के साथ 40,261.13 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 144 अंकों की तेजी के साथ 11,813.50 पर बंद हुआ. 

BSE
2:24 PM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार ने बनाई अच्छी बढ़त, सेंसेक्स में 583 अंक का उछाल 

Posted by :- Dinesh Agrahari

हरे निशान में खुलने के बाद मंगलवार दोपहर तक शेयर बाजार ने अच्छी बढ़त बना ली है. दोपहर 1.41 बजे तक सेंसेक्स 583 अंकों की उछाल के साथ 40,340 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 154 अंकों तेजी के साथ 11,823 पर पहुंच गया. 

2:02 PM (4 वर्ष पहले)

Zydus Cadila ने बनायी कोविड-19 की नई दवा, अमेरिका में मंजूरी के लिए आवेदन 

Posted by :- Dinesh Agrahari

अहमदाबाद मुख्यालय वाली कंपनी Zydus Cadila ने कोविड-19 के इलाज के लिए उपयोगी एक नई दवा 'ZYIL1' बनाने का दावा किया है. कंपनी ने अमेरिका के फूड एवं ड्रग प्रशासन के समक्ष इस पर और स्टडी तथा क्लीनिकल ट्रायल की इजाजत देने के लिए आवेदन किया है. 

11:38 AM (4 वर्ष पहले)

ब्याज पर ब्याज मामले की सुनवाई 5 नवंबर तक टली 

Posted by :- Dinesh Agrahari

लोन मोरेटोरियम के दौरान ब्याज पर ब्याज मामले की सुनवाई 5 नवंबर तक के लिए टल गई है. सुप्रीम कोर्ट में आज इस मामले की सुनवाई होनी थी. लेकिन केंद्र सरकार ने आज सुनवाई टालने का अनुरोध किया. सरकार की तरफ से पेश अनुरोध में कहा गया है कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता आज सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाले एक दूसरे मामले की सुनवाई में शामिल होंगे, इसलिए उनका इस सुनवाई में उपस्थित रहना संभव नहीं हो पाएगा. 
 

11:06 AM (4 वर्ष पहले)

लोन मोरेटोरियम की सुनवाई टालने की केंद्र सरकार ने की मांग 

Posted by :- Dinesh Agrahari

केंद्र सरकार ने आज सुप्रीम कोर्ट में होने वाले लोन मोरेटोरियम मामले की सुनवाई को टालने की मांग की है. सरकार की तरफ से पेश अनुरोध में कहा गया है कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता आज सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को चुनौती देने वाले एक दूसरे मामले की सुनवाई में शामिल होंगे, इसलिए उनका इस सुनवाई में उपस्थित रहना संभव नहीं हो पाएगा. 

Supreme court
Advertisement
9:55 AM (4 वर्ष पहले)

फ्यूचर ग्रुप ने Amazon के खिलाफ दो कैविएट दाखिल किये

Posted by :- Dinesh Agrahari

फ्यूचर ग्रुप ने Amazon के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में दो कैविएट दाखिल किया है. असल में फ्यूचर ग्रुप को यह आशंका है कि रिलायंस के साथ उसकी डील को रोकने के लिए एमेजॉन कोर्ट में जा सकती है. इसलिए ए​हतियात के रूप में वह पहले ही कोर्ट पहुंच गया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि कोर्ट में सुनवाई के दौरान फ्यूचर ग्रुप की बात पहले सुनी जाए. 

9:23 AM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार की तेजी के साथ शुरुआत, सेंसेक्स 233 अंकों की बढ़त के साथ खुला 

Posted by :- Dinesh Agrahari

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 233 अंकों की तेजी के साथ 39,990.75 पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65 अंकों की तेजी के साथ 11,734 पर खुला. 

Advertisement
Advertisement