scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुआ बाजार, PM के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 नवंबर 2020, 10:59 PM IST

अमेरिकी चुनाव नतीजों के रुझान के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में हरे निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 355 अंकों की तेजी के साथ 40,616.14 पर बंद हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई है. तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 33वें दिन डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव फेरबदल नहीं किया. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें 

शेयर बाजार पर अमेरिकी चुनाव का असर शेयर बाजार पर अमेरिकी चुनाव का असर

तेल कंपनियों ने बुधवार को लगातार 33 वें दिन भी डीजल और पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव फेरबदल नहीं किया.


 

10:59 PM (4 वर्ष पहले)

सतलुज नदी पर 210 मेगावाट की लुहरी प्रोजेक्ट के लिए 1810 करोड़ रुपये मंजूर

Posted by :- Amit kumar Dubey

कैबिनेट की बैठक में हिमाचल के लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई. यह 210 मेगावाट का प्रोजेक्ट 1810 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होगा. इससे 775 करोड़ यूनिट बिजली हर साल मिलेगी. जावड़ेकर ने बताया कि यह सतलुज जल विद्युत निगम के मार्फत है. यह जल विद्युत और ट्रांसमिशन में है. इस प्रोजेक्ट में केंद्र और राज्य सरकार की मदद मिलेगी.

10:23 PM (4 वर्ष पहले)

वीडियोकॉन मामले में चंदा कोचर और  उनके पति के खिलाफ चार्जशीट दायर 

Posted by :- Amit kumar Dubey


प्रवर्तन निदेशालय ने वीडियोकॉन मामले में चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर कर दी. चार्जशीट में वीडियोकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वेणुगोपाल धूत, दीपक कोचर, चंदा कोचर और सुप्रीम एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का नाम है. 

9:17 PM (4 वर्ष पहले)

TVS ने अपाचे आरटीआर 200 4V का नया मॉडल पेश किया

Posted by :- Amit kumar Dubey


टीवीएस मोटर कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी बाइक अपाचे आरटीआर 200 4वी का नया संस्करण पेश किया है, जिसकी शो रूम कीमत 1.31 लाख रुपये है. कंपनी ने एक बयान में बताया कि 200 सीसी बाइक तीन संस्करणों - स्पोर्ट, अर्बन और रेन, में आती है.

6:49 PM (4 वर्ष पहले)

250 रुपये के रेट पर 10 करोड़ शेयर बायबैक करेगी HPCL 

Posted by :- Amit kumar Dubey

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने अपने 10 करोड़ शेयर निवेशकों से वापस खरीदने का फैसला किया है. HPCL के इस फैसले के उसके निवेशक मालामाल हो जाएंगे, क्योंकि कंपनी ने आज के मार्केट रेट के हिसाब से 34% प्रीमियम पर शेयर बायबैक करने का फैसला किया है। HPCL के बोर्ड ने प्रति शेयर 250 रुपये के रेट पर शेयर बायबैक करने के फैसले को मंजूरी दी है.
 

Advertisement
5:48 PM (4 वर्ष पहले)

ग्लैंड फार्मा के IPO में 9 नवंबर से 11 नवंबर तक निवेश का मौका

Posted by :- Amit kumar Dubey

ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) का आईपीओ 9 नवंबर को ओपन होगा. रिटेल निवेशक 11 नवंबर तक आईपीओ के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चीन के फोसन फार्मा की हिस्सेदारी वाले ग्लैंड फार्मा ने इस IPO के जरिये करीब 6,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. ग्लैंड फार्मा के IPO के लिए प्राइस बैंड 1,490-1,500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस IPO के तहत 1,250 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू जारी किया जाएगा, जबकि 4,750 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) रखा जाएगा. 

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

लुहरी पनबिजली परियोजना में निवेश को CCEA की मंजूरी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने लुहरी स्टेज-1 पनबिजली परियोजना में 1810.56 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को CCEA की बैठक में इसे मंजूरी दी गई. यह परियोजना हिमाचल प्रदेश में सतलज नदी के तट पर बन रही है. इससे सालाना 75.82 करोड़ यूनिट बिजली का उत्पादन होगा. 

3:52 PM (4 वर्ष पहले)

उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद हुआ बाजार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

अमेरिकी चुनाव नतीजों के रुझान के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया. सुबह बाजार गिरावट के साथ खुला था, लेकिन थोड़ी ही देर में हरे निशान में पहुंच गया. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 355 अंकों की तेजी के साथ 40,616.14 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95 अंकों की तेजी के साथ 11,908.50 पर बंद हुआ. 
 

2:05 PM (4 वर्ष पहले)

एसबीआई के मुनाफे में 52 फीसदी की जबरदस्त बढ़त 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारतीय स्टेट बैंक ने सितंबर तिमाही में अपने मुनाफे में 52 फीसदी की जबरदस्त बढ़त हासिल की है. बैंक ने इस दौरान 4,754 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हासिल किया है. पिछले साल समान अवधि में बैक ने 3,012 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था. 

SBI
1:37 PM (4 वर्ष पहले)

इकोनॉमी के लिए एक और अच्छा संकेत, फरवरी के बाद पहली बार सर्विस सेक्टर की PMI बढ़ी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

कोराना संकट के असर के बीच इकोनॉमी के लिए एक और अच्छी खबर आई है. कोविड-19 के चलते लगाए गए प्रतिबंधों में राहत के बाद भारतीय सेवा क्षेत्र ने पिछले सात महीनों से जारी गिरावट का अंत करते हुए अक्टूबर में वृद्धि दर्ज की है. आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विस पर्चेसिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) से यह संकेत मिला है. इस सर्वे के मुताबिक अक्टूबर में भारत का सेवा कारोबार गतिविधि सूचकांक 54.1 रहा. यह आंकड़ा सितंबर में 49.8 था. 

Advertisement
1:22 PM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस-फ्यूचर डील: अब Amazon ने ​भी दाखिल किया कैविएट 

Posted by :- Dinesh Agrahari

रिलायंस-फ्यूचर डील में रोज नए मोड़ आ रहे हैं. आज यानी बुधवार को एमेजॉन ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक कैविएट दाखिल किया है. इसके पहले मंगलवार को फ्यूचर ग्रुप ने हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल किया था. सिंगापुर की एक मध्यस्थ अदालत ने इस डील पर अंतरिम रोक लगा रखी है. 

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

हरे निशान में बना हुआ है बाजार

Posted by :- Dinesh Agrahari

अमेरिकी चुनाव नतीजों के रुझानों की वजह से बुधवार को शेयर बाजार लाल निशान में खुला था, लेकिन थोड़े ही देर में यह तेजी में आ गया. इसके बाद से बाजार की तेजी बनी हुई है. दोपहर 12.06 बजे तक सेंसेक्स 327 अंकों की तेजी के साथ 40,589 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 87 अंक की तेजी के साथ 11,900 पर कारोबार कर रहा था. 

11:58 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक, हो सकते हैं महत्वपूर्ण ऐलान  

Posted by :- Dinesh Agrahari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक चल रही है. इस बैठक में आज कई महत्वपूर्ण निर्णय हो सकते हैं. कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी मिल सकती है. यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा हो रही है. इसके पहले 29 नवंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी.

File Photo
9:26 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिका में चुनाव नतीजों से पहले भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव 

Posted by :- Dinesh Agrahari

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नतीजों के रुझान आने शुरू हो गये हैं. इस बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव दिख रहा है, शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान में हुई, लेकिन थोड़ी ही देर में यह हरे निशान में पहुंच गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 90 अंक की गिरावट के साथ 40,171 पर  खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में सेंसेक्स 184 अंक तक मजबूत हो गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी अंक 30 अंक की गिरावट के साथ 11,783 पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में इसमें भी करीब 35 अंक की तेजी आ गई. 

Advertisement
Advertisement