गुरुवार के भारी हाहाकार के बाद हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार हरे निशान में खुला है. गुरुवार को सेंसेक्स में 1100 अंकों से भी ज्यादा की भारी गिरावट आई थी. शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 438 अंकों की बढ़त के साथ 36,991 पर खुला.
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुलाई में कुल 7.41 लाख नए सदस्य जुड़े. शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पिछले महीने इन योजनाओं से 8.13 लाख नए सदस्य जुड़े थे. ये आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा शुक्रवार को जारी रिपोर्ट का हिस्सा हैं. आंकड़ों के अनुसार इस साल मई में ईएसआईसी से जुड़ने वाले कुल नए सदस्यों की संख्या 4.81 लाख रही. अप्रैल, 2020 में यह संख्या 2.6 लाख रही थी.
सार्वजनिक क्षेत्र का केनरा बैंक पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये 2,000 करोड़ रुपये तक अतिरिक्त इक्विटी पूंजी जुटाएगा. शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि बोर्ड ने 2020-21 में 5,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने की योजना को मंजूरी दी है. यह क्यूआईपी इसकी अधिकतम सीमा के तहत होगा. इसके अलावा यह बाजार परिस्थितियों और आवश्यक मंजूरियों पर निर्भर करेगा.
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ‘डिजिटल अपनाएं’ अभियान शुरू किए जाने के एक महीने में ही करीब एक करोड़ ग्राहकों को डिजिटल भुगतान के माध्मयों से जोड़ा है. सरकार के ‘डिजिटल इंडिया’ अभियान के तहत इसकी शुरुआत 15 अगस्त को हुई. इस अभियान का मकसद ग्राहकों को बैंक के डिजिटल चैनल से जोड़ना है.
वाहन डीलरों के निकाय फाडा ने शुक्रवार को कहा कि भारत में हार्ले डेविडसन के परिचालन के बंद होने से ब्रांड की 35 डीलरशिप में 2,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा. हार्ले डेविडसन ने कहा कि वह देश में बिक्री और विनिर्माण कार्यों को बंद कर रही है. उसने अमेरिका के नियामक एसईसी को बताया कि भारत में परिचालन बंद करने से संबद्ध कार्यबल में करीब 70 कर्मचारियों की कमी होगी.
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) ने कहा कि नौकरियों के नुकसान के अलावा, अमेरिकी बाइक निर्माता के बाहर निकलने से देश में ब्रांड के डीलर भागीदारों को 130 करोड़ रुपये तक का नुकसान होगा.
भारत के इनकम टैक्स विभाग द्वारा 20 हजार करोड़ रुपये की टैक्स वसूली बैक डेट से लेने के मामले में वोडाफोन ग्रुप को हेग के अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ न्यायालय से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने आयकर विभाग के खिलाफ आदेश देते हुए इस टैक्स वसूली को अनुचित बताया है.
गुरुवार की भारी गिरावट के बाद आज शेयर बाजार में भारी बढ़त देखी गई. सुबह बाजार अच्छी तेजी के साथ खुला था. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 835 अंकों की उछाल के साथ 37,388.66 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 245 अंकों की तेजी के साथ 11,050.25 पर बंद हुआ.
करीब चार दिन लगातार गिरावट देखने के बाद शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर थोड़ी मजबूती के साथ 49,990 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह सिल्वर का सितंबर फ्यूचर 472 रुपये टूटकर 59,320 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड थोड़ी गिरावट के साथ 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी के WagonR S—सीएनजी मॉडल कारों की बिक्री 3 लाख यूनिट को पार कर गई है. यह अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हो गई है.
एशियाई बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से शुक्रवार को शुरुआती कारोबारी में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे मजबूत होकर 73.73 तक पहुंच गया. सुबह रुपये का कारोबार 73.76 पर शुरु हुआ था. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपये में 32 पैसे की भाी गिरावट आई थी.
चीन और दक्षिण कोरिया से बड़ी मात्रा में भारत में केमिकल उत्पादों की डंपिंग की सरकार ने जांच शुरू कर दी है. सरकार जल्दी ही इन उत्पादों पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा सकती है. वाणिज्य मंत्रालय के डायरेक्टारेट जनरल ऑफ ट्रेड रेमेडीज (DGTR) ने इस बारे में जांच शुरू की है.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान की तारीफ की है. आईएमएफ ने कहा है कि इस पहल के तहत जो आर्थिक पैकेज दिया गया उसने भारतीय अर्थव्यवस्था को सपोर्ट दिया है. यह पहल काफी महत्वपूर्ण है.