मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने इस वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान घटा दिया है. इससे पहले निगेटिव में 4 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया था लेकिन शुक्रवार को इसे -11.5 फीसदी कर दिया. एजेंसी का कहना है कि कम ग्रोथ, ज्यादा कर्ज बोझ और कमजोर वित्तीय व्यवस्था का कारण भारत के क्रेडिट प्रोफाइल पर दबाव बढ़ रहा है.
केंद्र ने 14 राज्यों को बंटवारे के बाद राजस्व घाटा अनुदान की मासिक किस्त के 6,195 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी ट्वीट में कहा गया है, ‘‘सरकार ने 10 सितंबर, 2020 को 14 राज्यों को बंटवारे के बाद राजस्व घाटा अनुदान की छठी समान मासिक किस्त के रूप में 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए हैं. 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप यह राशि जारी की गई है. इससे इन राज्यों को कोरोना वायरस संकट के दौरान अतिरिक्त संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी.’’
डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 73.53 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 73.40 के उच्चतम और 73.61 के निचले स्तर को छुआ. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.46 पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी. दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 14.23 अंकों की तेजी के साथ 38,854.55 पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.20 अंक की तेजी के साथ 11,464.45 पर बंद हुआ.
लॉकडाउन के खुलने के बाद कारों और अन्य वाहनों की बिक्री रफ्तार पकड़ रही है. अगस्त में पैसेंजर व्हीकल यानी यात्री वाहनों की बिक्री में 14.16 फीसदी का इजाफा हुआ है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के अनुसार अगस्त में 2,15,916 यात्री वाहन बिके हैं.
शुक्रवार को शेयर बाजार में येस बैंक के शेयर मजबूत होकर 14.61 रुपये पर पहुंच गये और इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. बैंक ने रिजर्व बैंक से लिये 50,000 करोड़ रुपये के उधार को पूरी तरह से लौटा दिया है. इस खबर के आते ही बैंक के शेयर मजबूत हो गये.
भारतीय बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों में गिरावट आई है. वायदा बाजार में एमसीएक्स पर गोल्ड 524 रुपया टूटकर 51,250 रुपये प्रति 10 तक पहुंच गया, जबकि चांदी 1280 रुपये टूटकर 67,111 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. हाजिर बाजार की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 54,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था और चांदी 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है.
भारतीय फूड डिलिवरी स्टार्टअप Zomato ने अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म टाइगर ग्लोबल मैनजमेंट और सिंगापुर की कंपनी तेमासेक से 16 करोड़ डॉलर करीब 1200 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है. कंपनी अगले साल आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस बात से इंकार कर दिया है कि वह अपने रिटेल कारोबार में 40 फीसदी हिस्सा बेचने के लिए एमेजॉन से बात कर रही है. कंपनी ने इस बारे में ब्लूमबर्ग द्वारा सूत्रों के हवाले से चलाई गई खबर को अटकल बताया है.
ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत 26 स्थान नीचे खिसककर 105वें स्थान पर पहुंच गया है. साल 2019 की रिपार्ट में भारत 79वें स्थान पर था. यह रिपोर्ट कनाडा की फ्रेजर इंस्टीट्यूट द्वारा जारी किया जाता है.
मोदी सरकार तांबे और एल्युमिनियम के आयात पर निगरानी और सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर रही है. रॉयटर्स के मुताबिक ऐसी नीतियां बनाने की तैयारी चल रही है कि चीन और अन्य एशियाई देशों से आयात पर अंकुश लगे और घरेलू उत्पादकों को प्रोत्साहन मिले.
भारतीय स्टेट बैंक के इकोरैप रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7 फीसदी के उच्च स्तर तक पहुंच सकती है. जुलाई में खुदरा महंगाई 6.93 फीसदी तक पहुंच गई थी. इसकी वजह से रिजर्व बैंक अगले महीने की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में शायद कोई बदलाव न कर पाये.