scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार हरे निशान में बंद, अगस्त में महंगाई की मार

aajtak.in | नई दिल्ली | 11 सितंबर 2020, 5:52 PM IST

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत सपाट रही. दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 14.23 अंकों की तेजी के साथ 38,854.55 पर और निफ्टी 15.20 अंक की तेजी के साथ 11,464.45 पर बंद हुआ. SBI इकोरैप रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7 फीसदी के उच्च स्तर तक पहुंच सकती है. यहां पढ़ें कारोबार जगत की सभी प्रमुख खबरें...

Sensex Sensex
5:52 PM (4 वर्ष पहले)

मूडीज ने जारी किया जीडीपी ग्रोथ अनुमान

Posted by :- deepak kumar

मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने इस वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान घटा दिया है. इससे पहले निगेटिव में 4 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया था लेकिन शुक्रवार को इसे -11.5 फीसदी कर दिया. एजेंसी का कहना है कि कम ग्रोथ, ज्यादा कर्ज बोझ और कमजोर वित्तीय व्यवस्था का कारण भारत के क्रेडिट प्रोफाइल पर दबाव बढ़ रहा है.
 

5:49 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्र ने 14 राज्यो को 6,195 करोड़ रुपये का अनुदान जारी किया

Posted by :- deepak kumar

केंद्र ने 14 राज्यों को बंटवारे के बाद राजस्व घाटा अनुदान की मासिक किस्त के 6,195 करोड़ रुपये जारी किए हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कार्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी ट्वीट में कहा गया है, ‘‘सरकार ने 10 सितंबर, 2020 को 14 राज्यों को बंटवारे के बाद राजस्व घाटा अनुदान की छठी समान मासिक किस्त के रूप में 6,195.08 करोड़ रुपये जारी किए हैं. 15वें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुरूप यह राशि जारी की गई है. इससे इन राज्यों को कोरोना वायरस संकट के दौरान अतिरिक्त संसाधन जुटाने में मदद मिलेगी.’’ 

4:34 PM (4 वर्ष पहले)

रुपया 7 पैसे टूटा

Posted by :- deepak kumar

डॉलर के मुकाबले रुपया सात पैसे टूटकर 73.53 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 73.40 के उच्चतम और 73.61 के निचले स्तर को छुआ. गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.46 पर बंद हुआ था.
 

3:47 PM (4 वर्ष पहले)

हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शुक्रवार को शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई थी. दिन भर बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. हालांकि अंत में बाजार हरे निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 14.23 अंकों की तेजी के साथ 38,854.55 पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.20 अंक की तेजी के साथ 11,464.45 पर बंद हुआ. 

Advertisement
2:46 PM (4 वर्ष पहले)

अगस्त में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री में 14.16 फीसदी का इजाफा 

Posted by :- Dinesh Agrahari

लॉकडाउन के खुलने के बाद कारों और अन्य वाहनों की ​बिक्री रफ्तार पकड़ रही है. अगस्त में पैसेंजर व्हीकल यानी यात्री वाहनों की बिक्री में 14.16 फीसदी का इजाफा हुआ है. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के अनुसार अगस्त में 2,15,916 यात्री वाहन बिके हैं. 

 

cars
1:59 PM (4 वर्ष पहले)

YES Bank के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शुक्रवार को शेयर बाजार में येस बैंक के शेयर मजबूत होकर 14.61 रुपये पर पहुंच गये और इसमें 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है. बैंक ने रिजर्व बैंक से लिये 50,000 करोड़ रुपये के उधार को पूरी तरह से लौटा दिया है. इस खबर के आते ही बैंक के शेयर मजबूत हो गये. 

Yes Bank
12:55 PM (4 वर्ष पहले)

सोने और चांदी की चमक फीकी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारतीय बाजार में शुक्रवार को सोना और चांदी दोनों में गिरावट आई है. वायदा बाजार में एमसीएक्स पर गोल्ड 524 रुपया टूटकर 51,250 रुपये प्रति 10 तक पहुंच गया, जबकि चांदी 1280 रुपये टूटकर 67,111 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. हाजिर बाजार की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 54,830 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था और चांदी 68,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. 

Gold
12:14 PM (4 वर्ष पहले)

अगले साल आएगा Zomato का आईपीओ, मिल रहा है 16 करोड़ डॉलर का निवेश

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारतीय फूड डिलिवरी स्टार्टअप Zomato ने अमेरिकी इनवेस्टमेंट फर्म टाइगर ग्लोबल मैनजमेंट और सिंगापुर की कंपनी तेमासेक से 16 करोड़ डॉलर करीब 1200 करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया है. कंपनी अगले साल आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है. 

 

Zomato
10:59 AM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस ने एमेजॉन के साथ डील की खबर को अटकल बताया 

Posted by :- Dinesh Agrahari

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने इस बात से इंकार कर दिया है कि वह अपने रिटेल कारोबार में 40 फीसदी हिस्सा बेचने के लिए एमेजॉन से बात कर रही है. कंपनी ने इस बारे में ब्लूमबर्ग द्वारा सूत्रों के हवाले से चलाई गई खबर को अटकल बताया है. 

 

RIL

 

Advertisement
9:56 AM (4 वर्ष पहले)

इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स रिपोर्ट में 26 स्थान नीचे खिसका भारत 

Posted by :- Dinesh Agrahari

ग्लोबल इकोनॉमिक फ्रीडम इंडेक्स 2020 में भारत 26 स्थान नीचे खिसककर 105वें स्थान पर पहुंच गया है. साल 2019 की रिपार्ट में भारत 79वें स्थान पर था. यह रिपोर्ट कनाडा की फ्रेजर इंस्टीट्यूट द्वारा जारी​ किया जाता है. 
 

9:46 AM (4 वर्ष पहले)

कॉपर और एल्युमिनियम आयात पर अंकुश की तैयारी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

मोदी सरकार तांबे और एल्युमिनियम के आयात पर निगरानी और सख्ती बढ़ाने की तैयारी कर रही है. रॉयटर्स के मुताबिक ऐसी नीतियां बनाने की तैयारी चल रही है कि चीन और अन्य एशियाई देशों से आयात पर अंकुश लगे और घरेलू उत्पादकों को प्रोत्साहन मिले. 

Aluminium
9:22 AM (4 वर्ष पहले)

अगस्त में महंगाई की मार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारतीय स्टेट बैंक के इकोरैप रिपोर्ट के अनुसार अगस्त महीने में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 7 फीसदी के उच्च स्तर तक पहुंच सकती है. जुलाई में खुदरा महंगाई 6.93 फीसदी तक पहुंच गई थी. इसकी वजह से रिजर्व बैंक अगले महीने की मौद्रिक नीति समीक्षा में ब्याज दरों में शायद कोई बदलाव न कर पाये. 

Advertisement
Advertisement