हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 363 अंकों की तेजी के साथ 39,973 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 11,603 पर खुला.
सरकार की तरफ से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में तीन सदस्यों की नियुक्ति के साथ ही रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि समिति की अगली बैठक सात अक्टूबर से शुरू होगी और 9 अक्टूबर तक चलेगी.
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को टूर एंड ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप (CKG) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. ईडी ने कॉक्स एंड किंग्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी अनिल खंडेलवाल और ग्रुप के आंतरिक लेखा परीक्षक नरेश जैन को यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है.
भारत का सेवा व्यवसाय गतिविधि सूचकांक सितंबर माह में लगातार पांचवें महीने बढ़ता हुआ 49.8 अंक पर पहुंच गया जो कि अगस्त में 41.8 अंक पर था. हालांकि, यह लगातार सातवां महीना है, जब सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में गिरावट रही है.
अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल कंपनी में 5,512.5 करोड़ रुपये निवेश करेगा. अबू धाबी का यह सॉवरेन फंड रिलायंस रिटेल की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी लेगा. इस इंवेस्टमेंट के हिसाब से रिलायंस रिटेल की वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये होगी.
पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण अनुकूल CNG की पहुंच का विस्तार करते हुए 42 सीएनजी स्टेशनों और टोरेंट गैस के 3 सिटी गेट स्टेशन की शुरुआत की. साल 2014 में जहां देश में 938 सीएनजी स्टेशन थे, वहीं 2020 में करीब 2300 सीएनजी स्टेशन हैं.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि पिछले साढ़े चार साल के दौरान ब्रेजा की 5.5 लाख यूनिट बेची गई. Vitara Brezza मारुति की कॉम्पैक्ट SUV है. मारुति सुजुकी ने इस साल मार्च में Vitara Brezza फेसलिफ्ट लॉन्च किया है.
शेयर बाजार के लिए मंगलवार काफी मंगल वाला दिन साबित हुआ. सुबह हरे निशान में खुला बाजार दिन भर अच्छी तेजी में रहा. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 601 अंक की तेजी के साथ 39,574.57 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159 अंकों की तेजी के साथ 11,662.40 पर बंद हुआ.
केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) में तीन नये सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. इनमें प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रोफेसर आशिमा गोयल, प्रोफेसर जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे शामिल हैं. गौरतलब है कि मौद्रिक नीति समिति की 7 से 9 अक्टूबर तक बैठक भी होने जा रही है.
महिंद्रा की नई एसयूवी थार की बुकिंग 9 हजार के पार हो गई है. यह अभी 2 अक्टूबर को ही लॉन्च हुई है. कंपनी का कहना है कि अभी इसकी टेस्ट ड्राइविंग सिर्फ 18 शहरों में ही उपलब्ध है, इसके बावजूद इसके प्रति जबरदस्त रुचि दिख रही है.
चीन ने कहा है कि अमेरिक द्वारा टिकटॉक और वीचैट पर बैन लगाना विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन है. गौरतलब है कि अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने टिकटॉक और वीचैट जैसे मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है और टिकटॉक की स्वामी कंपनी बाइटडांस से कहा है कि वह अपना कारोबार किसी अमेरिकी कंपनी को बेच दे.