scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: MPC में 3 नये सदस्यों की नियुक्ति, 7 अक्टूबर से RBI की बैठक

aajtak.in | 06 अक्टूबर 2020, 11:41 PM IST

सरकार की तरफ से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में तीन सदस्यों की नियुक्ति के साथ ही रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि समिति की अगली बैठक सात अक्टूबर से शुरू होगी और 9 अक्टूबर तक चलेगी. केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) में तीन नये सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें...

NSE NSE

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 363 अंकों की तेजी के साथ 39,973 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 100 अंकों की बढ़त के साथ 11,603 पर खुला.

11:40 PM (4 वर्ष पहले)

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक 7 से 9 अक्टूबर तक

Posted by :- Amit kumar Dubey


सरकार की तरफ से मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में तीन सदस्यों की नियुक्ति के साथ ही रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि समिति की अगली बैठक सात अक्टूबर से शुरू होगी और 9 अक्टूबर तक चलेगी.

11:00 PM (4 वर्ष पहले)

यस बैंक फर्जीवाड़े मामले में ईडी ने CKG के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार

Posted by :- Amit kumar Dubey

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को टूर एंड ट्रैवल कंपनी कॉक्स एंड किंग्स ग्रुप (CKG) के दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. ईडी ने कॉक्स एंड किंग्स के मुख्य वित्तीय अधिकारी अनिल खंडेलवाल और ग्रुप के आंतरिक लेखा परीक्षक नरेश जैन को यस बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है.

10:31 PM (4 वर्ष पहले)

सेवा क्षेत्र की गतिविधियां सितंबर में स्थिर हुई

Posted by :- Amit kumar Dubey

भारत का सेवा व्यवसाय गतिविधि सूचकांक सितंबर माह में लगातार पांचवें महीने बढ़ता हुआ 49.8 अंक पर पहुंच गया जो कि अगस्त में 41.8 अंक पर था. हालांकि, यह लगातार सातवां महीना है, जब सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में गिरावट रही है. 

8:05 PM (4 वर्ष पहले)

अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी रिलायंस रिटेल में करेगा निवेश

Posted by :- Amit kumar Dubey


अबू धाबी इनवेस्टमेंट अथॉरिटी (ADIA) रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिटेल कंपनी में 5,512.5 करोड़ रुपये निवेश करेगा. अबू धाबी का यह सॉवरेन फंड रिलायंस रिटेल की 1.2 फीसदी हिस्सेदारी लेगा. इस इंवेस्टमेंट के हिसाब से रिलायंस रिटेल की वैल्यू 4.285 लाख करोड़ रुपये होगी.

Advertisement
5:31 PM (4 वर्ष पहले)

 42 सीएनजी स्टेशन और 3 सिटी गेट स्टेशन की शुरुआत

Posted by :- Amit kumar Dubey

 

पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विभिन्न क्षेत्रों में पर्यावरण अनुकूल CNG की पहुंच का विस्तार करते हुए 42 सीएनजी स्टेशनों और टोरेंट गैस के 3 सिटी गेट स्टेशन की शुरुआत की. साल 2014 में जहां देश में 938 सीएनजी स्टेशन थे, वहीं 2020 में करीब 2300 सीएनजी स्टेशन हैं.

5:05 PM (4 वर्ष पहले)

लॉन्चिंग से अब तक मारुति ब्रेजा की 5.5 लाख यूनिट सेल  

Posted by :- Amit kumar Dubey

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने बताया कि पिछले साढ़े चार साल के दौरान ब्रेजा की 5.5 लाख यूनिट बेची गई. Vitara Brezza मारुति की कॉम्पैक्ट SUV है. मारुति सुजुकी ने इस साल मार्च में Vitara Brezza फेसलिफ्ट लॉन्च किया है.

ब्रेजा की शानदार डिमांड
ब्रेजा की शानदार डिमांड
3:56 PM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी, 601 अंक तक उछला सेंसेक्स 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार के लिए मंगलवार काफी मंगल वाला दिन साबित हुआ. सुबह हरे निशान में खुला बाजार दिन भर अच्छी तेजी में रहा. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 601 अंक की तेजी के साथ 39,574.57 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 159 अंकों की तेजी के साथ 11,662.40 पर बंद हुआ. 

1:18 PM (4 वर्ष पहले)

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति में 3 नये सदस्य शामिल 

Posted by :- Dinesh Agrahari

केंद्र सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति समिति (MPC) में तीन नये सदस्यों की नियुक्ति को मंजूरी दी है. इनमें प्रख्यात अर्थशास्त्री प्रोफेसर आशिमा गोयल, प्रोफेसर जयंत आर वर्मा और शशांक भिडे शामिल हैं. गौरतलब है कि मौद्रिक नीति समिति की 7 से 9 अक्टूबर तक बैठक भी होने जा रही है. 

RBI
11:34 AM (4 वर्ष पहले)

महिंद्रा थार की बुकिंग 9 हजार के पार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

महिंद्रा की नई एसयूवी थार की बुकिंग 9 हजार के पार हो गई है. यह अभी 2 अक्टूबर को ही लॉन्च हुई है. कंपनी का कहना है कि अभी इसकी टेस्ट ड्राइविंग सिर्फ 18 शहरों में ही उपलब्ध है, इसके बावजूद इसके प्रति जबरदस्त रुचि दिख रही है. 

Thar
Advertisement
9:55 AM (4 वर्ष पहले)

चीन ने कहा TikTok पर बैन WTO नियमों का उल्लंघन 

Posted by :- Dinesh Agrahari

चीन ने कहा है कि अमेरिक द्वारा टिकटॉक और वीचैट पर बैन लगाना विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नियमों का उल्लंघन है. गौरतलब है कि अमेरिका के ट्रंप प्रशासन ने टिकटॉक और वीचैट जैसे मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है और टिकटॉक की स्वामी कंपनी बाइटडांस से कहा है ​कि वह अपना कारोबार किसी अमेरिकी कंपनी को बेच दे. 

TikTok
Advertisement
Advertisement