scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: हरे निशान में खुलने के बाद गिरा शेयर बाजार, बैंकिंग रेगुलेशन-कंपनी विधेयक संसद में पारित

aajtak.in | 22 सितंबर 2020, 11:39 PM IST

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 166 अंकों की तेजी के साथ 38,200 पर खुला. लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में गिरावट आने लगी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 37,734.08 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 97 अंकों की गिरावट के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ. बैंकिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक 2020 राज्यसभा में पारित हो गया है. कंपनी (संशोधन) विधेयक 2020 भी राज्यसभा में पारित हो गया. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें...

BSE BSE

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 166 अंकों की तेजी के साथ 38,200 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 11,301.75 पर खुला. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें... 

11:39 PM (4 वर्ष पहले)

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एनटीपीसी लिमिटेड का बड़ा कदम

Posted by :- Amit kumar Dubey


भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने संयंत्र परिसर के भीतर विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए एनर्जी इन्टेन्सिव उद्योगों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित की है. मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूत बनाने की दिशा में यह कदम है. 

10:21 PM (4 वर्ष पहले)

पहले दिन Angel Broking के IPO को शानदार रिस्पॉन्स 

Posted by :- Amit kumar Dubey


Angel Broking के आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिल रहा है. पहले दिन 77 फीसद सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. कंपनी को 1,05,01,827 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं जबकि कंपनी ने 1,37,25,490 शेयरों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इस आइपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 600 करोड़ रुपये जुटाना है.

रिटेल निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स
Photo: File
8:17 PM (4 वर्ष पहले)

टाटा ग्रुप टाटा संस में शापोरजी पालोनजी ग्रुप की हिस्सेदारी खरीदने को तैयार

Posted by :- Amit kumar Dubey

टाटा ग्रुप ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अगर शापोरजी पालोनजी ग्रुप को फंड की जरूरत है. और वो इसके लिए टाटा संस में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहता है तो वे हिस्सेदारी खरीदने को तैयार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने स्टेक गिरवी रखने पर रोक लगा दी है.
 

5:58 PM (4 वर्ष पहले)

सोने-चांदी के भाव में तेज गिरावट

Posted by :- Amit kumar Dubey


सोने-चांदी के घरेलू हाजिर भाव में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के हाजिर भाव में 672 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट से सोने का भाव दिल्ली में 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.

Advertisement
5:15 PM (4 वर्ष पहले)

बैंकिंग रेगुलेशन बिल 2020 राज्यसभा में पास

Posted by :- Amit kumar Dubey


लोकसभा के बाद बैंकिंग रेगुलेशन बिल 2020 पर मंगलवार को राज्यसभा की भी मुहर लग गई, अब इस नए कानून के तहत देशभर के सभी सहकारी बैंक (co-operative banks) आरबीआई की देखरेख में काम करेंगे. 

3:45 PM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ बंद 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार की शुरुआत आज सुबह हरे निशान में हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में गिरावट आने लगी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 37,734.08 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 97 अंकों की गिरावट के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ. 

3:20 PM (4 वर्ष पहले)

एसेट बेचकर धन जुटाएंगे अनिल अंबानी!

Posted by :- Dinesh Agrahari

अनिल अंबानी समूह के रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) ने अब एसेट बेचकर धन जुटाने का निर्णय लिया है. खबरों के मुताबिक कंपनी ने अपने एसेट बेचने के लिए इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म की नियुक्ति की है. 

Anil Ambani

 

 

1:45 PM (4 वर्ष पहले)

कंपनी (संशोधन) विधयेक 2020 संसद में पारित 

Posted by :- Dinesh Agrahari

कंपनी (संशोधन) विधेयक 2020 आज राज्यसभा में पारित हो गया. यह विधेयक लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है. इस विधेयक के द्वारा कई तरह के डिफॉल्ट को संज्ञेय अपराध के दायरे से बाहर कर दिया गया है. इसमें ऐसे डिफॉल्ट शामिल किये गये हैं जो तकनीक प्रकृति के होते हैं, न कि किसी तरह के घोटाले से जुड़े. 

1:36 PM (4 वर्ष पहले)

टाटा बनाम मिस्त्री मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 

Posted by :- Dinesh Agrahari

टाटा बनाम मिस्त्री मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि साइरस मिस्त्री यथास्थिति बहाल रखने के लिए तैयार नहीं हैं. यदि मिस्त्री समूह चार हफ्ते के भीतर यथास्थिति की बहाली के लिए तैयार नहीं होता तो टाटा की बात सुनी जाएगी. इस मामले में अगली सुनवाई अब 28 अक्टूबर को है. 

Advertisement
1:21 PM (4 वर्ष पहले)

बैंकिंग रेगुलेशन विधेयक संसद में पारित 

Posted by :- Dinesh Agrahari

बैंकिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक 2020 राज्यसभा में पारित हो गया है. यह बिल लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है. ​इस बिल में बैंकों के लाइसेंस, मैनेजमेंट और संचालन के विभिन्न पहलुओं में संशोधन किया गया है. इस बिल ने इस बारे में 26 जून को जारी अध्यादेश की जगह ली है. इस बिल के द्वारा रिजर्व बैंक को यह अधिकार दिया गया है कि बिना मोरेटोरियम के वह किसी लोन की रीस्ट्रक्चरिंग योजना पर काम कर सके. इसी तरह सहकारी बैंकों को अपने सदस्यों या किसी अन्य को इक्विटी या विशेष शेयर और बॉन्ड जारी करने का अधिकार भी दे दिया गया है. 

 

Finance Minister
12:52 PM (4 वर्ष पहले)

सोना-चांदी की चमक फीकी  

Posted by :- Dinesh Agrahari

मंगलवार को सोने के शुरुआती कारोबार में तेजी थी, लेकिन बाद में यह सपाट हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर 41 रुपये टूटकर 50,430 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. इसी तरह सिल्वर सितंबर फ्यूचर 186 रुपये टूटकर 60,956 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो आज दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 54,770 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चल रहा था. 

 

Gold
11:26 AM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में गिरावट, सेसेक्स-निफ्टी फिसले 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार की शुरुआत आज सुबह हरे निशान में हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में गिरावट आने लगी. सुबह 11.24 बजे तक सेंसेक्स 321.85 अंकों की गिरावट के साथ 37,712.29 पर और निफ्टी 111 अंक की गिरावट के साथ 11,139 पर पहुंच गया. 

10:58 AM (4 वर्ष पहले)

अब चीनी लिंक वाले फिनटेक ऐप पर हो सकती है सख्ती 

Posted by :- Dinesh Agrahari

200 से ज्यादा चीनी ऐप पर बैन के बाद अब सरकार चीन से जुड़े फिनटेक यानी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनियों के ऐप पर सख्ती की तैयारी कर रही है. इस तरह के ऐप के द्वारा लोग वित्तीय लेनदेन करते हैं, इसलिए इनके द्वारा यूजर्स के काफी संवेदनशील डेटा तक चीन की पहुंच हो सकती है. 

9:49 AM (4 वर्ष पहले)

1400 करोड़ के लोन घोटोले में सीबीआई का छापा 

Posted by :- Dinesh Agrahari

क्वालिटी आइसक्रीम के पूर्व प्रमोटर संजय धींगरा और कंपनी के कई अन्य अधिकारियों के यहां सोमवार को सीबीआई का छापा पड़ा है. आरोप है कि इन सब लोगों ने मिलकर कई बैंकों को 1400 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. 

Advertisement
Advertisement