हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान में खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 166 अंकों की तेजी के साथ 38,200 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51 अंकों की तेजी के साथ 11,301.75 पर खुला. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें...
भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने अपने संयंत्र परिसर के भीतर विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए एनर्जी इन्टेन्सिव उद्योगों से एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट (ईओआई) आमंत्रित की है. मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूत बनाने की दिशा में यह कदम है.
Angel Broking के आईपीओ को शानदार रिस्पांस मिल रहा है. पहले दिन 77 फीसद सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. कंपनी को 1,05,01,827 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं जबकि कंपनी ने 1,37,25,490 शेयरों के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इस आइपीओ के जरिए कंपनी का लक्ष्य 600 करोड़ रुपये जुटाना है.
टाटा ग्रुप ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में कहा कि अगर शापोरजी पालोनजी ग्रुप को फंड की जरूरत है. और वो इसके लिए टाटा संस में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहता है तो वे हिस्सेदारी खरीदने को तैयार हैं. सुप्रीम कोर्ट ने स्टेक गिरवी रखने पर रोक लगा दी है.
सोने-चांदी के घरेलू हाजिर भाव में मंगलवार को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, घरेलू सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने के हाजिर भाव में 672 रुपये की भारी गिरावट दर्ज की गई. इस गिरावट से सोने का भाव दिल्ली में 51,328 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है.
लोकसभा के बाद बैंकिंग रेगुलेशन बिल 2020 पर मंगलवार को राज्यसभा की भी मुहर लग गई, अब इस नए कानून के तहत देशभर के सभी सहकारी बैंक (co-operative banks) आरबीआई की देखरेख में काम करेंगे.
शेयर बाजार की शुरुआत आज सुबह हरे निशान में हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में गिरावट आने लगी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 300 अंकों की गिरावट के साथ 37,734.08 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 97 अंकों की गिरावट के साथ 11,153.65 पर बंद हुआ.
अनिल अंबानी समूह के रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) ने अब एसेट बेचकर धन जुटाने का निर्णय लिया है. खबरों के मुताबिक कंपनी ने अपने एसेट बेचने के लिए इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म की नियुक्ति की है.
कंपनी (संशोधन) विधेयक 2020 आज राज्यसभा में पारित हो गया. यह विधेयक लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है. इस विधेयक के द्वारा कई तरह के डिफॉल्ट को संज्ञेय अपराध के दायरे से बाहर कर दिया गया है. इसमें ऐसे डिफॉल्ट शामिल किये गये हैं जो तकनीक प्रकृति के होते हैं, न कि किसी तरह के घोटाले से जुड़े.
टाटा बनाम मिस्त्री मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसा लगता है कि साइरस मिस्त्री यथास्थिति बहाल रखने के लिए तैयार नहीं हैं. यदि मिस्त्री समूह चार हफ्ते के भीतर यथास्थिति की बहाली के लिए तैयार नहीं होता तो टाटा की बात सुनी जाएगी. इस मामले में अगली सुनवाई अब 28 अक्टूबर को है.
बैंकिंग रेगुलेशन (संशोधन) विधेयक 2020 राज्यसभा में पारित हो गया है. यह बिल लोकसभा में पहले ही पारित हो चुका है. इस बिल में बैंकों के लाइसेंस, मैनेजमेंट और संचालन के विभिन्न पहलुओं में संशोधन किया गया है. इस बिल ने इस बारे में 26 जून को जारी अध्यादेश की जगह ली है. इस बिल के द्वारा रिजर्व बैंक को यह अधिकार दिया गया है कि बिना मोरेटोरियम के वह किसी लोन की रीस्ट्रक्चरिंग योजना पर काम कर सके. इसी तरह सहकारी बैंकों को अपने सदस्यों या किसी अन्य को इक्विटी या विशेष शेयर और बॉन्ड जारी करने का अधिकार भी दे दिया गया है.
मंगलवार को सोने के शुरुआती कारोबार में तेजी थी, लेकिन बाद में यह सपाट हो गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर 41 रुपये टूटकर 50,430 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. इसी तरह सिल्वर सितंबर फ्यूचर 186 रुपये टूटकर 60,956 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो आज दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 54,770 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चल रहा था.
शेयर बाजार की शुरुआत आज सुबह हरे निशान में हुई थी, लेकिन थोड़ी ही देर में बाजार में गिरावट आने लगी. सुबह 11.24 बजे तक सेंसेक्स 321.85 अंकों की गिरावट के साथ 37,712.29 पर और निफ्टी 111 अंक की गिरावट के साथ 11,139 पर पहुंच गया.
200 से ज्यादा चीनी ऐप पर बैन के बाद अब सरकार चीन से जुड़े फिनटेक यानी फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी कंपनियों के ऐप पर सख्ती की तैयारी कर रही है. इस तरह के ऐप के द्वारा लोग वित्तीय लेनदेन करते हैं, इसलिए इनके द्वारा यूजर्स के काफी संवेदनशील डेटा तक चीन की पहुंच हो सकती है.
क्वालिटी आइसक्रीम के पूर्व प्रमोटर संजय धींगरा और कंपनी के कई अन्य अधिकारियों के यहां सोमवार को सीबीआई का छापा पड़ा है. आरोप है कि इन सब लोगों ने मिलकर कई बैंकों को 1400 करोड़ रुपये का चूना लगाया है.