पिछले हफ्ते शेयर बाजार में भारी गिरावट का असर सेंसेक्स की टॉप- 10 में से 8 कंपनियों पर पड़ा है. इन आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में कुल 1,11,799.05 लाख करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बाजार पूंजीकरण में सबसे अधिक गिरावट दर्ज की गई है.
कमजोर आर्थिक आंकड़ों और भारत-चीन सीमा पर तनाव के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने के पहले चार सत्रों में भारतीय पूंजी बाजारों से शुद्ध रूप से 900 करोड़ रुपये की निकासी की है.
सरकार देश के करीब 69,000 पेट्रोल पंपों पर कम से कम एक इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग कियोस्क लगाने पर विचार कर रही है. इस कदम से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है.
हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नॉलजी का आईपीओ सोमवार (7 सितंबर) को ओपन हो जा रहा है. रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में 7 सितंबर से 9 सितंबर तक सब्सक्राइब करने का मौका मिलेगा. ग्रे मार्केट में इस आईपीओ की खूब चर्चा हो रही है.
ट्रायम्फ मोटरसाइकिल भारत में 10 सितंबर को Triumph Rocket 3GT बाइक लॉन्च करेगी. कंपनी की भारत में यह सबसे महंगी बाइक होगी. उम्मीद की जा रही है कि Triumph Rocket 3GT की कीमत 20 लाख रुपये के आसपास हो सकती है.
ट्रेन के AC कोच में सफर करने वाले यात्री अपने साथ घर से कंबल और बेडशीट लेकर चलें. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेन में यात्रियों को रेलवे की तरह से कंबल, बेडशीट और तकिया उपलब्ध नहीं कराई जाएगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार के GST को आर्थिक सर्वनाश बताया. राहुल गांधी की मानें तो मोदी सरकार ने साजिशन जीएसटी में चार तरह के स्लैब में रखा है. ताकि छोटे कारोबारी इसमें उलझ कर रह जाएं और बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस जीएसटी में केवल 15-20 उद्योगपतियों की पहुंच है, वे मनमुताबिक जीएसटी नियमों में बदलाव कर सकते हैं.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार को जीएसटी के मोर्चे पर घेरा. उन्होंने कहा कि सरकार सही तरीके से जीएसटी को लागू करने में नाकाम रही है. जीएसटी के अंदर 4 तरह के स्लैब बिल्कुल गलत कदम है. उन्होंने कहा कि जीडीपी में गिरावट की एक बड़ी वजह जीएसटी का फ्लॉप होना भी है.
अर्थव्यवस्था पर घिरी मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोर्चा खोल दिया है. आज एक बार फिर राहुल गांधी भारतीय अर्थव्यवस्था पर अपनी राय देंगे. कोरोना संकट के बीच राहुल गांधी कई बड़े अर्थशास्त्रियों से बातचीत कर चुके हैं. उन्होंने पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन से भी चर्चा की थी.
रविवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई फेरबदल नहीं हुआ, दिल्ली में रविवार को पेट्रोल 82.08 रुपये और डीजल 73.27 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में नरमी का सिलसिला जारी है. उसके बावजूद घरेलू बाजार कीमतें कम नहीं हो रही हैं. पिछले करीब 17 दिनों में पेट्रोल में 1.65 रुपये लीटर महंगा हुआ है.