scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: ​RBI ने रेपो रेट पर नहीं दी राहत, अब RTGS की सुविधा क‍िसी भी वक्‍त

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 अक्टूबर 2020, 7:27 PM IST

त्‍योहारी सीजन से पहले रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक के नतीजों का ऐलान हो गया है. आरबीआई गवर्नर शक्‍तिकांत दास ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के जरिए बैठक के नतीजों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान उन्‍होंने बताया कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मतलब ये कि रेपो रेट चार फीसदी पर बरकरार है. वहीं, रिवर्स रेपो रेट भी स्थिर है. बीते अगस्‍त महीने में आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था. इसके साथ ही रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा कि फंड ट्रांसफर की RTGS प्रणाली दिसंबर से 24 घंटे उपलब्ध होगी. मतलब ये कि अब आप कभी भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. आपको बता दें कि आरटीजीएस के तहत न्यूनतम ट्रांसफर अमाउंट 2 लाख रुपये है. फिलहाल, इस सुविधा के लिए ग्राहकों को सिर्फ 12 घंटे मिलते हैं.

RBI Governor RBI Governor

हाइलाइट्स

  • बीते अगस्‍त की बैठक में रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ था
  • इससे पहले पिछली दो बैठकों में 1.15 प्रतिशत की कटौती हुई
  • फिलहाल रेपो दर चार प्रतिशत, रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत है
7:27 PM (4 वर्ष पहले)

आरबीआई के फैसले का स्‍वागत 

Posted by :- deepak kumar

बैंकिंग एवं वित्त क्षेत्र के विशेषज्ञों ने आरबीआई के रेपो रेट को स्थिर रखने के फैसले का स्‍वागत किया है. एचडीएफसी बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री अभीक बरुआ ने कहा कि यह नीतिगत घोषणा दरों में कटौती किये बिना जितना उदार रखा जाना संभव था, उतना आक्रामक तरीके से है. वहीं, बंधन बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री एवं शोध प्रमुख सिद्धार्थ सान्याल ने कहा कि आरबीआई ने आर्थिक वृद्धि की राह पर वापस लौटने का समर्थन करने के लिये अपनी प्रतिबद्धता से अवगत कराया है.  यह स्थिति तब है, जब एमपीसी के हाथ नीतिगत दरों के संबंध में वास्तव में बंधे हुए थे.  इंडियन बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद्मजा चुंदरु ने कहा कि मौद्रिक नीति की घोषणा कुल मिलाकर सकारात्मक और विकासोन्मुखी है.  आरबीआई गवर्नर ने सही उल्लेख किया है कि अर्थव्यवस्था को उबारने पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिये.  

7:20 PM (4 वर्ष पहले)

सेबी का सूचीबद्ध कंपनियों को निर्देश 

Posted by :- deepak kumar

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सूचीबद्ध कंपनियों से उनके खातों में फॉरेंसिक ऑडिट शुरू होने की जानकारी शेयर बाजारों से साझा करने के लिए कहा है. इसका मकसद जानकारियों मिलने में आ खामियों को दूर करना है.  सेबी की ओर से यह कदम पिछले महीने उसके निदेशक मंडल द्वारा इस संबंध में एक प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाने के बाद उठाया गया है.  

6:17 PM (4 वर्ष पहले)

स्विस बैंक से मिली भारतीय खाताधारकों की दूसरी लिस्ट

Posted by :- deepak kumar

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच कालेधन की सूचना संधि के स्वत: आदान-प्रदान की नई व्यवस्था के तहत अपने नागरिकों के स्विस बैंक खातों की दूसरी सूची स्विट्जरलैंड सरकार से हासिल हो गई है. स्विट्जरलैंड ने कहा कि 86 देशों के साथ 31 लाख वित्तीय खातों के बारे में जानकारी साझा की गई है. बता दें कि इससे पहले स्विट्जरलैंड ने सितंबर 2019 में भारत समेत 75 देशों के साथ जानकारी साझा की थी. 

6:10 PM (4 वर्ष पहले)

11 अक्‍टूबर को पीएम मोदी सौंपेंगे जमीन के मालिकाना हक के कागजात

Posted by :- deepak kumar

आगामी 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वामित्व योजना के तहत लोगों को जमीन के मालिकाना हक का कागज देंगे. सरकार के इस कदम से चार साल में करीब 6.62 गांवों को फायदा मिलेगा. आपको बता दें कि स्वामित्व योजना केंद्र सरकार की योजना है. इस लागू करने के लिए नोडल एजेंसी पंचायती राज मंत्रालय है. 

Advertisement
6:07 PM (4 वर्ष पहले)

पाकिस्तान ने भी TikTok बैन

Posted by :- deepak kumar

भारत और अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान ने भी चाइनीज ऐप TikTok को बैन कर दिया है. इससे पहले पाकिस्‍तान सरकार की ओर से ऐप को लेकर चेतावनी दी गई थी.  पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी के मुताबिक समाज के कई वर्गों से शिकायत आ रही थी कि टिकटॉक वीडियो ऐप के ज़रिए अश्लीलता और फूहड़ता फैलाई जा रही है. 

6:02 PM (4 वर्ष पहले)

GST में 61 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी, कंपनियों का पर्दाफाश

Posted by :- deepak kumar

जीएसटी की खुफिया शाखा डीजीजीआई ने कुछ निर्यातक कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी से इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) और नकद रिफंड के रूप में 61 करोड़ रुपये हथियाने का पर्दाफाश किया है. एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई.  बयान के मुताबिक जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) को यह खबर मिली थी कि कुछ निर्यातक कंपनियां फर्जी फर्मों के चालान पर इनपुट टैक्स क्रेडिट का गलत तरीके से फायदा उठा रही हैं, जबकि उन्होंने ऐसी कोई खरीदारी नहीं की. डीजीजीआई ने इन निर्यात कंपनियों के नियंत्रकों और आपूर्ति करने वाली कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. 
 

5:56 PM (4 वर्ष पहले)

लगातार सातवें दिन शेयर बाजार में रौनक 

Posted by :- deepak kumar

सप्‍ताह के आखिरी कारोबारी दिन बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 326.82 अंक यानी 0.81 प्रतिशत बढ़कर 40,509.49 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के लाभ में रहने का यह लगातार सातवां दिन है. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 79.60 अंक यानी 0.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,914.20 अंक पर बंद हुआ.  बता दें कि मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने की रिजर्व बैंक की घोषणा के बाद शेयर बाजार में रौनक दिखी है. 

3:21 PM (4 वर्ष पहले)

हुंडई की मशहूर कार क्रेटा का जलवा जारी

Posted by :- deepak kumar

एसयूवी सेगमेंट में हुंडई की मशहूर कार क्रेटा का जलवा जारी है. सितंबर 2020 में क्रेटा ने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड बनाया था. पिछले महीने कंपनी ने ऑन न्यू क्रेटा की 12,325 यूनिट सेल की, जो कि एसयूवी के लॉन्च होने के बाद सबसे ज्यादा नंबर है. वहीं कंपनी के कारों की बिक्री में भी सितंबर 2019 की अपेक्षा 23.60 फीसदी उछाल देखने को मिली है. 

1:17 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार कृषि से जुड़े आंकड़ों के लिए जारी करेगी सिंगल प्‍लेटफॉर्म

Posted by :- deepak kumar

सरकार बहुत जल्द सभी किसानों के साझा आंकड़ों की ढांचागत व्यवस्था पेश करेगी. कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कुमार भूटानी ने कहा कि इसमें भू-रिकॉर्ड से लेकर अन्य जानकारियां शामिल होंगी जिसका मकसद विभिन्न कृषि योजनाओं तक किसानों की बेहतर पहुंच बनाना है.  भूटानी ने कहा, ‘‘ यह आंकड़ों के लिए एक ही जगह पर उपलब्ध सारी जानकारियों वाले मंच (वन स्टॉप शॉप) की तरह काम करेगी.  इसमें किसानों, स्टार्टअपों, नए ऐप विकसित करने के लिए शोधार्थियों को वित्त की पहुंच भी शामिल होगी ताकि लाभ को नीचे तक पहुंचाया जा सके. ’’ 

Advertisement
11:08 AM (4 वर्ष पहले)

RTGS सुविधा दिसंबर से 24 घंटे उपलब्ध होगी

Posted by :- deepak kumar

मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) बैठक के नतीजों की जानकारी देते हुए आरबीआई गवर्नर शक्‍तिकांत दास ने बताया कि फंड ट्रांसफर की RTGS प्रणाली दिसंबर से 24 घंटे उपलब्ध होगी. मतलब ये कि अब आप कभी भी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं. आपको बता दें कि आरटीजीएस के तहत न्यूनतम ट्रांसफर अमाउंट 2 लाख रुपये है. फिलहाल, इस सुविधा के लिए ग्राहकों को सिर्फ 12 घंटे मिलते हैं.

10:00 AM (4 वर्ष पहले)

लक्ष्मी विलास बैंक को क्लिक्स कैपिटल से मिला विलय प्रस्ताव

Posted by :- deepak kumar

पूंजी के संकट के दौर से गुजर रहे निजी क्षेत्र के लक्ष्मी विलास बैंक को क्लिक्स कैपिटल की ओर से गैर- बाघ्यकारी विलय प्रस्ताव मिला है.  बैंक ने गुरुवार को यह जानकारी दी. चेन्नई का लक्ष्मी विलास बैंक लंबे समय से निवेशक और पूंजी की तलाश में है.  बैंक को एक बड़ा झटका तब लगा जब उसके शेयरधारकों ने 25 सितंबर को मतदान कर निदेशक मंडल से सात निदेशकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.  इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक के परिचालन के लिए तीन लोगों की टीम गठित की थी.  

9:19 AM (4 वर्ष पहले)

आरबीआई बैठक के नतीजों से पहले बाजार में रौनक 

Posted by :- deepak kumar

रिजर्व बैंक के मौद्रिक नीति की बैठक से पहले शेयर बाजार की बढ़त के साथ शुरुआत हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स करीब 100 अंक मजबूत होकर 40,300 अंक के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी की बात करें तो 40 अंक मजबूत होकर 11,900 अंक पर रहा.

Advertisement
Advertisement