scorecardresearch
 
Advertisement

Business News: रिलायंस रिटेल में जनरल अटलांटिक का निवेश, हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार

aajtak.in | 30 सितंबर 2020, 11:54 PM IST

रिलायंस समूह के रिटेल कारोबार में अब निवेश के लिए कतार लग गई है. अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक इसमें ​करीब 3,675 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. UAE की फर्म Mubadala भी अब इसमें 1 अरब डॉलर (करीब 7400 करोड़ रुपये) का निवेश कर सकती है. बुधवार को शेयर बाजार में शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव का रुख रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स अंक 94.71 अंकों की बढ़त के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 4 अंक की तेजी के साथ 11,226.50 पर बंद हुआ. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें...

Reliance Reliance

रिलायंस समूह के रिटेल कारोबार में अब निवेश के लिए कतार लग गई है. खबर है कि UAE की फर्म Mubadala अब इसमें 1 अरब डॉलर (करीब 7400 करोड़ रुपये) का निवेश कर सकती है. 

11:54 PM (4 वर्ष पहले)

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के IPO को दो दिन में 7.52 गुना सब्सक्रिप्शन 

Posted by :- Amit kumar Dubey


सरकारी कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के IPO को बिडिंग के दूसरे दिन यानी बुधवार तक 7.52 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. 444 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी ने आईपीओ लॉन्च किया है. खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित श्रेणी में IPO को 15.53 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ. 

10:29 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना संकट की वजह से 31 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर बैन

Posted by :- Amit kumar Dubey

कोरोना संकट की वजह से कमर्शियल अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों पर 31 अक्टूबर 2020 तक बैन जारी रहेगा. चुनिंदा रूटों पर जरूरत के हिसाब से और अथॉरिटी अप्रूवल के बाद ही विमानों का आवागमन होगा. 

7:29 PM (4 वर्ष पहले)

6 महीने में 33 लाख करदाताओं को 1.18 लाख करोड़ रुपये का रिफंड

Posted by :- Amit kumar Dubey

आयकर विभाग ने पिछले 6 महीने में यानी अप्रैल से 33 लाख करदाताओं को 1.18 लाख करोड़ रुपये से अधिक के रिफंड जारी किए हैं. ये आंकड़े 29 सितंबर तक के हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने बताया है कि इस अवधि में करदाताओं को 32,230 करोड़ रुपये के निजी आयकर रिफंड जारी किए गए. वहीं, 1.78 लाख से अधिक करदाताओं को 86,094 करोड़ रुपये के कॉरपोरेट टैक्स रिफंड जारी किए गए.

6:50 PM (4 वर्ष पहले)

लगातार छठे महीने आठ कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स में गिरावट

Posted by :- Amit kumar Dubey

अगस्त महीने में आठ कोर इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर्स के उत्पादन में 8.5 फीसद की सिकुड़न रही है. आठ कोर सेक्टर्स में मुख्य रूप से स्टील, रिफाइनरी उत्पाद और सीमेंट सेक्टर में गिरावट देखी गई है.
 

Advertisement
4:38 PM (4 वर्ष पहले)

ICICI बैंक का फेस्टिव ऑफर, 6.90 फीसदी ब्याज दर पर होम लोन

Posted by :- Amit kumar Dubey

प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने बुधवार को अपने ग्राहकों के लिए Festive Bonanza ऑफर का ऐलान किया. नए होम लोन और अन्य बैंकों से होम लोन ट्रांसफर पर ब्याज दरें 6.90 फीसदी लागू होंगी.

3:35 PM (4 वर्ष पहले)

 हरे निशान में बंद हुआ शेयर बाजार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

बुधवार को शेयर बाजार में दिन भर उतार-चढ़ाव का रुख रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स अंक 94.71 अंकों की बढ़त के साथ 38,067.93 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 4 अंक की तेजी के साथ 11,226.50 पर बंद हुआ. 

BSE
1:57 PM (4 वर्ष पहले)

BPCL का निजीकरण: सरकार ने प्रारंभिक बिड डालने की लास्ट डेट बढ़ाई 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) की बिक्री के मामले में सरकार ने अभिरुचि पत्र (EoI) यानी प्रारंभिक बिड डालने की लास्ट डेट 1.5 महीने आगे बढ़ा दी है. कोरोना वायरस संकट की वजह से ऐसा किया गया है. अब अंतिम तिथि 16 नवंबर, 2020 है. सरकार इसकी करीब 53 फीसदी हिस्सेदारी बेचने का प्रयास करेगी. 

BPCL
12:50 PM (4 वर्ष पहले)

सोना फीका पड़ा, चांदी भी फिसली 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सोना बुधवार को फिर फीका पड़ गया है. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर गोल्ड फ्यूचर 177 रुपये टूटकर 50,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह, सिल्वर फ्यूचर 1210 रुपये टूटकर 61,255 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड प्रति 10 ग्राम 53,360 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया.

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

मिस्त्री परिवार की हिस्सेदारी के लिए टाटा ने बनायी कमिटी! 

Posted by :- Dinesh Agrahari

खबर है कि टाटा समूह ने एक टीम बनाई है जो यह योजना बनाएगी कि मिस्त्री परिवार की ग्रुप में मौजूद में 18.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए फंड कैसे जुटाई जाए. असल में टाटा समूह की अपनी 18.4 फीसदी हिस्सेदारी साइरस मिस्त्री परिवार ने टाटा को ही बेचने का प्रस्ताव रखा है. एक बिजनेस अखबार के अनुसार टाटा ग्रुप ने टाटा सन्स के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन के नेतृत्व में टीम बनाई है.

Advertisement
11:07 AM (4 वर्ष पहले)

Amazon ने त्योहारी सीजन के लिए भारत में 1125 करोड़ का निवेश किया 

Posted by :- Dinesh Agrahari

बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स दिग्गज एमेजॉन ने ऐलान किया है कि उसने त्योहारी सीजन यानी दशहरा-दिवाली की तैयारी के लिए अपने भारतीय कारोबार में 1,225 करोड़ रुपये का निवेश किया है. कंपनी ने अमेरिकी स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है.

Amazon
9:27 AM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव 

Posted by :- Dinesh Agrahari

बुधवार को शेयर बाजार में शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव का रुख रहा. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स अंकों 103 की बढ़त के साथ 38,080 पर खुला, लेकिन थोड़ी ही देर में यह लाल निशान में पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22 अंकों की बढ़त के साथ 11,244 पर खुला. 

Advertisement
Advertisement