प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर बैन लगा दिया है. ताकि घरेलू बाजार में प्याज की किल्लत न हो. पिछले साल स्टॉक में कमी की वजह से प्याज विदेशों से मंगाना पड़ा था. फिलहाल दिल्ली में खुदरा बाजार में प्याज 40-50 रुपये किलो बिक रहा है.
केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कृषि क्षेत्र से संबंधित तीन विधेयक पेश किए. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इससे किसानों को अपने उत्पादों की अच्छी कीमत के साथ-साथ निजी निवेश और टेक्नोलॉजी हासिल करने में मदद मिलेगी.
कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्यों ने 25 मार्च से 31 अगस्त के बीच 39,402.94 करोड़ रुपये निकाले हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए 25 मार्च, 2020 को देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था.
केंद्र सरकार के लिए कई महीनों के बाद थोड़ी राहत की खबर आई है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर 6.69 फीसदी दर्ज की गई है. जबकि जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.73 फीसदी थी.
भारत 2019-20 में स्टील का शुद्ध निर्यातक रहा है. इस वर्ष भी अप्रैल-अगस्त 2020 के दौरान देश के स्टील निर्यात में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 153 फीसदी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस्पात मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अगस्त में थोक महंगाई बढ़कर 0.16 फीसदी हो गई है. इससे पहले पिछले कई महीनों तक थोक मुद्रास्फीति नकारात्मक दायरे यानी शून्य से नीचे रही थी. अप्रैल में यह -1.57 फीसदी, मई में -3.37 फीसदी, जून में -1.81 फीसदी और जुलाई में -0.58 फीसदी रही थी.
एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में नौ प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है. इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में 5 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था.
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन बाद में शेयर बाजार ने बढ़त गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में चले गये. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 98 अंकों की गिरावट के साथ 38,756.63 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 43.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,421.05 पर बंद हुआ.
मोदी सरकार ने संसद को जानकारी दी है कि पिछले तीन साल में भारत में चीन का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) लगातार घटा है. देश में चीन विरोधी माहौल के बीच चीनी निवेश पर सवाल उठाये जाते रहे हैं, ऐसे में यह आंकड़ा महत्वपूर्ण है.
सरकार दिल्ली-वाराणसी और दिल्ली-अहमदाबाद सहित सात नए रूट पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट शुरू करेगी. आर्थिक अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार इसके लिए करीब 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.
दिल्ली हाईकोर्ट ने राधास्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लन की उस याचिका को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)और अन्य वित्तीय दस्तावेज जमा करने से छूट देने की मांग की थी. ढिल्लन और उनके परिवार के सदस्य यह बताने को तैयार नहीं हैं कि मलविंदर और शिविंदर सिंह की कंपनी आरएचसी होल्डिंग के प्रति उनकी क्या देनदारी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार में अब प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle ग्रुप द्वारा 2 अरब डॉलर (यानी करीब 15000 करोड़ रुपये) के निवेश की खबरें आ रही हैं. बिजनेस अखबार मिंट ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. हालांकि अभी इस पर रिलायंस और कार्लिले ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.