scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी, 7 नए रूट पर बुलेट ट्रेन की तैयारी

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 सितंबर 2020, 10:29 PM IST

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 219 अंक चढ़कर 39,073 पर खुला. लेकिन बाद में शेयर बाजार ने बढ़त गंवा दी. अंत में सेंसेक्स करीब 98 अंकों की गिरावट के साथ 38,756.63 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 43.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,421.05 पर बंद हुआ. सरकार सात नए रूट पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट शुरू करेगी. यहां पढ़ें कारोबार जगत की सभी प्रमुख खबरें...

BSE Sensex BSE Sensex
10:29 PM (4 वर्ष पहले)

प्याज पर सरकार का पहरा, निर्यात पर बैन 

Posted by :- Amit kumar Dubey

प्याज की बढ़ती कीमतों को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर बैन लगा दिया है. ताकि घरेलू बाजार में प्याज की किल्लत न हो. पिछले साल स्टॉक में कमी की वजह से प्याज विदेशों से मंगाना पड़ा था. फिलहाल दिल्ली में खुदरा बाजार में प्याज 40-50 रुपये किलो बिक रहा है.

Photo: File
8:50 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों से जुड़े तीन अहम विधेयक लोकसभा में पेश

Posted by :- Amit kumar Dubey

केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में कृषि क्षेत्र से संबंधित तीन विधेयक पेश किए. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि इससे किसानों को अपने उत्पादों की अच्छी कीमत के साथ-साथ निजी निवेश और टेक्नोलॉजी हासिल करने में मदद मिलेगी. 

6:54 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना संकट के बीच 39,402 करोड़ रुपये निकाले

Posted by :- Amit kumar Dubey

कर्मचारी भविष्य निधि के सदस्यों ने 25 मार्च से 31 अगस्त के बीच 39,402.94 करोड़ रुपये निकाले हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए 25 मार्च, 2020 को देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था. 

6:26 PM (4 वर्ष पहले)

अगस्त में खुदरा महंगाई दर में थोड़ी राहत

Posted by :- Amit kumar Dubey

केंद्र सरकार के लिए कई महीनों के बाद थोड़ी राहत की खबर आई है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर 6.69 फीसदी दर्ज की गई है. जबकि जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6.73 फीसदी थी.

Photo: File
Advertisement
5:48 PM (4 वर्ष पहले)

स्टील निर्यात में कोरोना संकट के बीच देश को बड़ी कामयाबी

Posted by :- Amit kumar Dubey

भारत 2019-20 में स्टील का शुद्ध निर्यातक रहा है. इस वर्ष भी अप्रैल-अगस्त 2020 के दौरान देश के स्टील निर्यात में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 153 फीसदी से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस्पात मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी.

4:18 PM (4 वर्ष पहले)

अगस्त में बढ़ी थोक महंगाई

Posted by :- Dinesh Agrahari

अगस्त में थोक महंगाई बढ़कर  0.16 फीसदी हो गई है. इससे पहले पिछले कई महीनों तक थोक मुद्रास्फीति नकारात्मक दायरे यानी शून्य से नीचे रही थी. अप्रैल में यह -1.57 फीसदी, मई में -3.37 फीसदी, जून में -1.81 फीसदी और जुलाई में -0.58 फीसदी रही थी. 

4:16 PM (4 वर्ष पहले)

भारतीय अर्थव्यवस्था में 9 फीसदी की गिरावट का अनुमान: S&P

Posted by :- Amit kumar Dubey

एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में नौ प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया है. इससे पहले रेटिंग एजेंसी ने भारतीय अर्थव्यवस्था में 5 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था. 

3:44 PM (4 वर्ष पहले)

लाल निशान में बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी, लेकिन बाद में शेयर बाजार ने बढ़त गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में चले गये. कारोबार के अंत में सेंसेक्स करीब 98 अंकों की गिरावट के साथ 38,756.63 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 43.40 अंकों की गिरावट के साथ 11,421.05 पर बंद हुआ. 
 

2:23 PM (4 वर्ष पहले)

पिछले तीन साल में घटता गया ​भारत में चीन का FDI

Posted by :- Dinesh Agrahari

मोदी सरकार ने संसद को जानकारी दी है कि पिछले तीन साल में भारत में चीन का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) लगातार घटा है. देश में चीन विरोधी माहौल के बीच चीनी निवेश पर सवाल उठाये जाते रहे हैं, ऐसे में यह आंकड़ा महत्वपूर्ण है. 

Advertisement
11:58 AM (4 वर्ष पहले)

बुलेट ट्रेन के सात नए रूट! 10 लाख करोड़ होगा खर्च 

Posted by :- Dinesh Agrahari

सरकार दिल्ली-वाराणसी और दिल्ली-अहमदाबाद सहित सात नए रूट पर बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट शुरू करेगी. आर्थिक अखबार बिजनेस स्टैंडर्ड की खबर के अनुसार इसके लिए करीब 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा. 

 

Bullet Train
11:00 AM (4 वर्ष पहले)

ITR से फाइलिंग से छूट देने की इस संत की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने नामंजूर किया 

Posted by :- Dinesh Agrahari

दिल्ली हाईकोर्ट ने राधास्वामी सत्संग ब्यास (RSSB) के प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लन की उस ​याचिका को ठुकरा दिया है, जिसमें उन्होंने इनकम टैक्स रिटर्न (ITR)और अन्य वित्तीय दस्तावेज जमा करने से छूट देने की मांग की थी. ढिल्लन और उनके परिवार के सदस्य यह बताने को तैयार नहीं हैं कि मलविंदर और शिविंदर सिंह की कंपनी आरएचसी होल्डिंग के प्रति उनकी क्या देनदारी है. 

9:44 AM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस रिटेल में 2 अरब डॉलर का निवेश कर सकता है Carlyle ग्रुप 

Posted by :- Dinesh Agrahari

रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल कारोबार में अब प्राइवेट इक्विटी फर्म Carlyle ग्रुप द्वारा 2 अरब डॉलर (यानी करीब 15000 करोड़ रुपये) के निवेश की खबरें आ रही हैं. बिजनेस अखबार मिंट ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. हालांकि अभी इस पर रिलायंस और कार्लिले ने अभी कोई टिप्पणी नहीं की है. 

Reliance Retail
Advertisement
Advertisement