scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 634 अंक टूटा, जानें बड़ी खबरें

aajtak.in | नई दिल्ली | 04 सितंबर 2020, 4:58 PM IST

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को दिन भर शेयर बाजार में भारी गिरावट का रुख रहा. कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 665 अंकों की गिरावट के साथ 38,325 पर खुला. अंत में बीएसई सेंसेक्स 633.76 अंक टूटकर 38,357.18 पर बंद हुआ. प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस रिटेल में 1 अरब डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपये) के निवेश की तैयारी कर रहा है. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
4:58 PM (4 वर्ष पहले)

सभी तरह के वाहनों पर जीएसटी में 10% कटौती पर विचार

Posted by :- deepak kumar

केंद्र सरकार सभी तरह के वाहनों पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती करने पर विचार कर रही है. ऑटो उद्योग के संगठन सियाम की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की लंबे समय से की जा रही मांग पर गंभीर है और इस बारे में कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा. 

4:03 PM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शुक्रवार को दिन भर शेयर बाजार में भारी गिरावट का रुख रहा. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 633.76 अंक टूटकर 38,357.18 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 193.60 अंक गिरकर 11,333.85 पर बंद हुआ. 

2:46 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार से बातकर बैन खत्म करने की गुजारिश करेगी PUBG 

Posted by :- Dinesh Agrahari

चीनी ऐप PUBG की मूल कंपनी टैन्सेंट ने कहा है कि वह भारत सरकार से बातकर गुजारिश करेगी कि देश में इस ऐप की उपलब्धता को बनाये रखा जाए. कंपनी ने कहा कि वह अपने यूजर्स की निजता और डेटा का पूरी गंभीरता से सुरक्षा करती है. 

1:57 PM (4 वर्ष पहले)

मारुति सुजुकी के MD बोले-ऑटो इंडस्ट्री की सरकार मदद करे

Posted by :- deepak kumar

कोरोना संकट की वजह से ऑटो इंडस्ट्री की कमर टूट गई है. इस हालात में मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने सरकार से मदद की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारतीय ऑटो उद्योग इतिहास में सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है और उसे जीएसटी में कमी के अलावा प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति के रूप में सरकारी मदद की जरूरत है. आपको यहां बता दें कि आयुकावा ऑटो इंडस्ट्री की संस्था सियाम के भी अध्यक्ष हैं. 
 

Advertisement
1:45 PM (4 वर्ष पहले)

सोना चमका, चांदी में सपाट चल रहा कारोबार 

Posted by :- Dinesh Agrahari
Gold

शुक्रवार को सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ है. दिल्ली के हाजिर बाजार में जहां 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 54,120 रुपये तक पहुंच गया. वहीं वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर फ्यचूर के लिए सोना 50,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी सपाट है और इसका सितंबर फ्यूचर कारोबार 66,875 रुपये किलो पर हो रहा था.

12:01 PM (4 वर्ष पहले)

Paytm की बढ़ी आमदनी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान उसकी आय बढ़कर 3,629 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने बताया कि वर्ष-दर-वर्ष आधार पर उसके घाटे में 40 प्रतिशत की कमी आई है. 

11:47 AM (4 वर्ष पहले)

निवेश पर वोडाफोन आइडिया का इनकार

Posted by :- deepak kumar

ऐसी खबर थी कि वोडाफोन आइडिया में एमेजॉन और अमेरिकी वायरलेस कंपनी वेरीजॉन 4 अरब डॉलर यानी 30 हजार करोड़ का भारी निवेश कर सकती हैं. लेकिन अब वोडाफोन आइडिया ने इसे खारिज कर दिया है. वोडाफोन आइडिया के मुताबिक निदेशक मंडल के समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है. 

11:29 AM (4 वर्ष पहले)

अमेरिकी कंपनी Kaleidoscope को खरीदेगी इन्फोसिस 

Posted by :- Dinesh Agrahari
Infosys

आईटी कंपनी इन्फोसिस अमेरिकी कंपनी Kaleidoscope इनोवेशन को खरीदने जा रही है. इससे इन्फोसिस को अमेरिका के मेडिकल, कंज्यूमर मार्केट में अपनी सेवाओं के विस्तार में मदद मिलेगी. 

10:18 AM (4 वर्ष पहले)

एअर इंडिया को अमेरिका में मिली ग्राउंड हैंडलिंग की सुविधा

Posted by :- Dinesh Agrahari

अमेरिकी सरकार ने एअर इंडिया को अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग की सुविधा दे दी है. अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन विभाग ने इस बारे में अपने पुराने आदेश को वापस ले लिया है जिसमें एअर इंडिया के इस अधिकार को रोक दिया गया था. 

Advertisement
9:40 AM (4 वर्ष पहले)

रिलायंस रिटेल में सिल्वर लेक पार्टनर्स कर सकता है 1 अरब डॉलर का निवेश 

Posted by :- Dinesh Agrahari

प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस रिटेल में 1 अरब डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपये) के निवेश की तैयारी कर रहा है. फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक रिलायंस अपने रिटेल कंपनी की 10 फीसदी हिस्सेदारी और बेचने की तैयारी कर रही है. इसके पहले भी अमेरिका की निजी इक्विटी दिग्गज कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म में एक फीसदी की हिस्सेदारी 5,655.75 करोड़ रुपये में खरीदी है. 

Mukesh Ambani
Advertisement
Advertisement