केंद्र सरकार सभी तरह के वाहनों पर जीएसटी रेट में 10 फीसदी कटौती करने पर विचार कर रही है. ऑटो उद्योग के संगठन सियाम की बैठक को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इसके संकेत दिए हैं. उन्होंने बताया कि सरकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की लंबे समय से की जा रही मांग पर गंभीर है और इस बारे में कुछ दिनों में फैसला हो जाएगा.
शुक्रवार को दिन भर शेयर बाजार में भारी गिरावट का रुख रहा. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 633.76 अंक टूटकर 38,357.18 पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 193.60 अंक गिरकर 11,333.85 पर बंद हुआ.
चीनी ऐप PUBG की मूल कंपनी टैन्सेंट ने कहा है कि वह भारत सरकार से बातकर गुजारिश करेगी कि देश में इस ऐप की उपलब्धता को बनाये रखा जाए. कंपनी ने कहा कि वह अपने यूजर्स की निजता और डेटा का पूरी गंभीरता से सुरक्षा करती है.
कोरोना संकट की वजह से ऑटो इंडस्ट्री की कमर टूट गई है. इस हालात में मारुति सुजुकी के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने सरकार से मदद की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारतीय ऑटो उद्योग इतिहास में सबसे कठिन दौर से गुजर रहा है और उसे जीएसटी में कमी के अलावा प्रोत्साहन आधारित स्क्रैपेज नीति के रूप में सरकारी मदद की जरूरत है. आपको यहां बता दें कि आयुकावा ऑटो इंडस्ट्री की संस्था सियाम के भी अध्यक्ष हैं.
शुक्रवार को सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ है. दिल्ली के हाजिर बाजार में जहां 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड 54,120 रुपये तक पहुंच गया. वहीं वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर फ्यचूर के लिए सोना 50,977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी सपाट है और इसका सितंबर फ्यूचर कारोबार 66,875 रुपये किलो पर हो रहा था.
डिजिटल वित्तीय सेवा कंपनी पेटीएम ने शुक्रवार को कहा कि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के दौरान उसकी आय बढ़कर 3,629 करोड़ रुपये हो गई. कंपनी ने बताया कि वर्ष-दर-वर्ष आधार पर उसके घाटे में 40 प्रतिशत की कमी आई है.
ऐसी खबर थी कि वोडाफोन आइडिया में एमेजॉन और अमेरिकी वायरलेस कंपनी वेरीजॉन 4 अरब डॉलर यानी 30 हजार करोड़ का भारी निवेश कर सकती हैं. लेकिन अब वोडाफोन आइडिया ने इसे खारिज कर दिया है. वोडाफोन आइडिया के मुताबिक निदेशक मंडल के समक्ष ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है.
आईटी कंपनी इन्फोसिस अमेरिकी कंपनी Kaleidoscope इनोवेशन को खरीदने जा रही है. इससे इन्फोसिस को अमेरिका के मेडिकल, कंज्यूमर मार्केट में अपनी सेवाओं के विस्तार में मदद मिलेगी.
अमेरिकी सरकार ने एअर इंडिया को अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर ग्राउंड हैंडलिंग की सुविधा दे दी है. अमेरिका के ट्रांसपोर्टेशन विभाग ने इस बारे में अपने पुराने आदेश को वापस ले लिया है जिसमें एअर इंडिया के इस अधिकार को रोक दिया गया था.
प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स रिलायंस रिटेल में 1 अरब डॉलर (करीब 7500 करोड़ रुपये) के निवेश की तैयारी कर रहा है. फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक रिलायंस अपने रिटेल कंपनी की 10 फीसदी हिस्सेदारी और बेचने की तैयारी कर रही है. इसके पहले भी अमेरिका की निजी इक्विटी दिग्गज कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म में एक फीसदी की हिस्सेदारी 5,655.75 करोड़ रुपये में खरीदी है.