भारत, जापान, आस्ट्रेलिया और अमेरिका के व्यापारिक समूह बनने से भारतीय निर्यात बढ़ने की उम्मीद है. इस व्यापारिक समूह को लेकर भारत, जापान और आस्ट्रेलिया के बीच बैठक हो चुकी है. इस समूह में जल्द अमेरिका भी शामिल हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो इससे सबसे ज्यादा फायदा भारत को होगा. जबकि चीन को तगड़ा झटका लगेगा.
इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI कोरोना स्पेशल इंश्योरेंस पॉलिसी की अवधि बढ़ाने पर विचार कर रहा है. बीमा कंपनियों ने कोरोना कवच समेत कई पॉलिसी लॉन्च की है. वैक्सीन में देरी की वजह से इरडा कोविड-19 से जुड़े बीमा उत्पादों की अवधि बढ़ाने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है.
चीनी राज्य परिषद ने 17 सितंबर को 'शिनच्यांग रोजगार गारंटी' शीर्षक से श्वेत पत्र जारी किया. श्वेत पत्र में कहा गया है कि चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश में रोजगार के अवसर को बढ़ाने के लिए सबसे बड़ी जन-जीवन परियोजना और आधारभूत परियोजना बनाई गई है. रोजगार संबंधी प्रशिक्षण को लगातार मजबूत किया जा रहा है.
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट का असर गुरुवार को घरेलू सर्राफा बाजारों में भी देखने को मिला. दिल्ली में सोने की कीमत में 608 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली. इससे शहर में सोने का भाव 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया.
भारतीय रेलवे और नीति आयोग की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को संवारने के लिए 4926 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया गया है. इसके अलावा देश में 50 रेलवे स्टेशनों को बेहतर बनाने की योजना है. नीति आयोग का कहना है कि निजी भागीदारी से 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश आएगा.
कुछ दिनों पहले सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय (MSME) ने अगरबत्ती बनाने में रुचि रखने वाले कारीगरों के लिए आर्थिक मदद बढ़ाकर दोगुना करने की घोषणा की थी.इन्हीं प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए मंत्रालय अब दो और योजनाओं के लिए नए दिशानिर्देश लेकर आया है, जिनमें 'पॉटरी एक्टिविटी' और 'मधुमक्खी पालन गतिविधि' शामिल हैं.
घरेलू शेयर बाजार में कमजोर रुख के चलते रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 73.66 के स्तर पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने डॉलर के मुकाबले 73.64 के ऊपरी स्तर और 73.78 के निचले स्तर को देखा. रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 12 पैसे मजबूत होकर 73.52 पर बंद हुआ था.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने गुरुवार को कहा कि वह भारतीय बाजार और उसके राष्ट्रीय उद्देश्यों को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही कंपनी ने एक बार फिर अपने एक वरिष्ठ अधिकारी के इस दावे का खंडन किया कि टोयोटा ज्यादा टैक्स के चलते भारत में अपने विस्तार को रोक देगी. इनोवा और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों की बिक्री करने वाली ऑटो निर्माता ने कहा कि उसे भारत की आर्थिक विकास क्षमता में पूरा विश्वास है और वह इस दिशा में योगदान देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अनिल अंबानी के खिलाफ एक मामले की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट करेगा. अनिल अंबानी ने एसबीआई से लिये लोन की पर्सनल गारंटी दी थी और इसलिए एसबीआई ने उनसे यह लोन दिलाने की अपील की है.
भारत सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर रोक लगाने पर अब बांग्लादेश की सरकार ने आधिकारिक रूप से चिंता जताई है. भारत ने 14 सितंबर को प्याज निर्यात पर रोक लगा दी थी जिसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका में प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं.
अब एक और रेटिंग एजेंसी ने इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट का अनुमान लगाया है. स्विट्जरलैंड की ब्रोकरेज संस्था यूबीएस सिक्यूरिटीज ने कहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की जीडीपी में 8.6 फीसदी की गिरावट आएगी.