scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: मुनाफावसूली से 1115 अंक टूट गया सेंसेक्स, ब्रिटेन की रिटेल चेन को खरीद सकती है रिलायंस

aajtak.in | नई दिल्ली | 24 सितंबर 2020, 11:40 PM IST

गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार की हालत रही. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 386 अंक टूटकर 37,282 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 120 अंक टूटकर 11,011 पर खुला. भारतीय बाजार में आज भारी मुनाफावसूली देखी गई. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1114.82 अंकों की गिरावट के साथ 36,553.60 पर बंद हुआ. इसी तरफ, निफ्टी 326 अंक टूटकर 10,805.55 पर बंद हुआ. मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल ब्रिटेन के डिपार्टमेंटल स्टोर Debenhams को खरीदने की दौड़ में है. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें.

BSE BSE

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1114.82 अंकों की गिरावट के साथ 36,553.60 पर बंद हुआ. इसी तरफ, निफ्टी 326 अंक टूटकर 10,805.55 पर बंद हुआ.

11:40 PM (4 वर्ष पहले)

इन तीन राज्यों में अब उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के वाहन लोन की सुविधा

Posted by :- Amit kumar Dubey

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 'रफ्तार लोन' के तहत दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के ग्राहकों को छोटे कमर्शियल वाहनों के लिए कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है. फिलहाल कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध होगी.

10:47 PM (4 वर्ष पहले)

29 सितंबर को लॉन्च होगा यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी का IPO

Posted by :- Amit kumar Dubey

यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी 3000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 29 सितंबर को आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए पेश करेगी. यह इशू 1 अक्टूबर को बंद होगा. 

9:52 PM (4 वर्ष पहले)

लगातार चौथे दिन सोने के भाव में गिरावट

Posted by :- Amit kumar Dubey


 सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गुरुवार को गिरावट देखने को मिली. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली में सोने का भाव 485 रुपये गिरकर 50,418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

गोल्ड पर दबाव
Photo: File
8:26 PM (4 वर्ष पहले)

तीन साल में तीन अमेरिकी ऑटो कंपनियों ने भारत को कहा अलविदा!

Posted by :- Amit kumar Dubey

 अमेरिकी कंपनी हार्ले-डेविडसन भारत में अपना प्रोडक्शन और सेल्स ऑपरेशन बंद करने की घोषणा की है. दरअसल, बिक्री घटने और मुनाफा कम होने से कंपनी ने भारत में कारोबार बंद करने का फैसला लिया है.  

Advertisement
6:48 PM (4 वर्ष पहले)

रेनॉ ट्राइबर की कीमत में फिर इजाफा

Posted by :- Amit kumar Dubey


रेनॉ ट्राइबर का RxE वेरिएंट की कीमत अब 5.12 लाख रुपये हो है. इस वेरिएंट की कीमत में 13,000 रुपये बढ़ाई गई है. RxL, RxL AMT, RxT और RxT AMT वेरिएंट की कीमत में 11,500 रुपये का बढ़ोतरी की गई है. 

6:27 PM (4 वर्ष पहले)

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन को फंड जुटाने के लिए शेयरधारकों की मिली मंजूरी 

Posted by :- Amit kumar Dubey

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) को 2021-22 में निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. यह राशि निजी नियोजन के आधार पर 20 तक किस्तों में गारंटी या बिना गारंटी वाले, गैर-परिवर्तनीय, विमोच्य, करयोग्य या करमुक्त डिबेंचर या बांड जारी कर जुटाई जाएगी.

5:37 PM (4 वर्ष पहले)

मंथली एक्सपायरी के दिन 9 साल की सबसे बड़ी गिरावट

Posted by :- Amit kumar Dubey

आज की गिरावट ने कई सालों के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स में 9 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1114.82 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 325.85 अंक यानी 2.93 फीसदी टूटकर 10,806 के स्तर पर बंद हुआ.

3:56 PM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स 1115 अंक की भारी गिरावट के साथ बंद 

Posted by :- Dinesh Agrahari

कोरोना के दूसरी लहर का डर शेयर बाजार पर हावी होता दिख रहा है. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार की हालत रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1114.82 अंकों की गिरावट के साथ 36,553.60 पर बंद हुआ. इसी तरफ, निफ्टी 326 अंक टूटकर 10,805.55 पर बंद हुआ.

3:04 PM (4 वर्ष पहले)

 1004 अंक टूट गया सेंसेक्स 

Posted by :- Dinesh Agrahari

कोरोना के दूसरी लहर का डर शेयर बाजार पर हावी होता दिख रहा है. दोपहर 2.39 बजे तक सेंसेक्स 1004 अंक टूटकर 36,664 पर पहुंच गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी 285 अंक टूटकर 10,846 पर पहुंच गया. 

Advertisement
1:44 PM (4 वर्ष पहले)

सोने की चमक और फीकी, चांदी भी टूटा 

Posted by :- Dinesh Agrahari

 सोने की चमक फीकी पड़ गई है. वायदा बाजार में सोना आज लगातार दूसरे दिन 50 हजार से नीचे रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर 166 रुपये टूटकर 49,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी का सितंबर सौदा 1800 रुपये टूटकर 56,668 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना 53,470 के आसपास कारोबार कर रहा है. 

Gold
12:30 PM (4 वर्ष पहले)

ब्रिटेन की रिटेल चेन को खरीद सकती है रिलायंस 

Posted by :- Dinesh Agrahari

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल ब्रिटेन के डिपार्टमेंटल स्टोर Debenhams को खरीदने की दौड़ में है. ब्रिटेन के स्काई न्यूज चैनल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस महीने के अंत तक हो सकता है सौदा. 

10:51 AM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स में 644 अंकों की गिरावट 

Posted by :- Dinesh Agrahari

कोरोना वायरस के संक्रमण के दूसरी लहर शुरू होने और वैक्सीन को लेकर अभी ठोस सफलता न मिलने की वजह से वैश्विक निवेशक सतर्क हैं. इस वजह से भारतीय बाजार में आज भारी मुनाफावसूली देखी गई. सुबह 10.47 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 644 अंक गिरकर 37,023 पर पहुंच गया. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 191 अंकों की गिरावट के साथ 10,939.00 तक पहुंच गया. 

10:16 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार के पास बंद MSME का डेटा नहीं 

Posted by :- Dinesh Agrahari

केंद्र सरकार का कहना है कि उसके पास इस तरह के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं कि लॉकडाउन के दौरान कितने स्टार्टअप और छोटे एवं मध्यम उद्यम (MSMEs) बंद हुए हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार के पास यह आंकड़ा भी नहीं है कि जीडीपी में स्टार्टअप का योगदान कितना है. 

Piyush Goyal
Advertisement
Advertisement