कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1114.82 अंकों की गिरावट के साथ 36,553.60 पर बंद हुआ. इसी तरफ, निफ्टी 326 अंक टूटकर 10,805.55 पर बंद हुआ.
उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 'रफ्तार लोन' के तहत दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों के ग्राहकों को छोटे कमर्शियल वाहनों के लिए कर्ज उपलब्ध कराने की घोषणा की है. फिलहाल कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल के ग्राहकों को यह सुविधा उपलब्ध होगी.
यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी 3000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ लॉन्च करने जा रही है. कंपनी 29 सितंबर को आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के लिए पेश करेगी. यह इशू 1 अक्टूबर को बंद होगा.
सोने की कीमतों में लगातार चौथे दिन गुरुवार को गिरावट देखने को मिली. कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच दिल्ली में सोने का भाव 485 रुपये गिरकर 50,418 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.
अमेरिकी कंपनी हार्ले-डेविडसन भारत में अपना प्रोडक्शन और सेल्स ऑपरेशन बंद करने की घोषणा की है. दरअसल, बिक्री घटने और मुनाफा कम होने से कंपनी ने भारत में कारोबार बंद करने का फैसला लिया है.
रेनॉ ट्राइबर का RxE वेरिएंट की कीमत अब 5.12 लाख रुपये हो है. इस वेरिएंट की कीमत में 13,000 रुपये बढ़ाई गई है. RxL, RxL AMT, RxT और RxT AMT वेरिएंट की कीमत में 11,500 रुपये का बढ़ोतरी की गई है.
पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) को 2021-22 में निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई है. यह राशि निजी नियोजन के आधार पर 20 तक किस्तों में गारंटी या बिना गारंटी वाले, गैर-परिवर्तनीय, विमोच्य, करयोग्य या करमुक्त डिबेंचर या बांड जारी कर जुटाई जाएगी.
आज की गिरावट ने कई सालों के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. मंथली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स में 9 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 1114.82 अंक गिरकर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 325.85 अंक यानी 2.93 फीसदी टूटकर 10,806 के स्तर पर बंद हुआ.
कोरोना के दूसरी लहर का डर शेयर बाजार पर हावी होता दिख रहा है. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार की हालत रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1114.82 अंकों की गिरावट के साथ 36,553.60 पर बंद हुआ. इसी तरफ, निफ्टी 326 अंक टूटकर 10,805.55 पर बंद हुआ.
कोरोना के दूसरी लहर का डर शेयर बाजार पर हावी होता दिख रहा है. दोपहर 2.39 बजे तक सेंसेक्स 1004 अंक टूटकर 36,664 पर पहुंच गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी 285 अंक टूटकर 10,846 पर पहुंच गया.
सोने की चमक फीकी पड़ गई है. वायदा बाजार में सोना आज लगातार दूसरे दिन 50 हजार से नीचे रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर 166 रुपये टूटकर 49,342 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह चांदी का सितंबर सौदा 1800 रुपये टूटकर 56,668 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोना 53,470 के आसपास कारोबार कर रहा है.
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस रिटेल ब्रिटेन के डिपार्टमेंटल स्टोर Debenhams को खरीदने की दौड़ में है. ब्रिटेन के स्काई न्यूज चैनल की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस महीने के अंत तक हो सकता है सौदा.
कोरोना वायरस के संक्रमण के दूसरी लहर शुरू होने और वैक्सीन को लेकर अभी ठोस सफलता न मिलने की वजह से वैश्विक निवेशक सतर्क हैं. इस वजह से भारतीय बाजार में आज भारी मुनाफावसूली देखी गई. सुबह 10.47 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 644 अंक गिरकर 37,023 पर पहुंच गया. इसी तरह एनएसई का निफ्टी 191 अंकों की गिरावट के साथ 10,939.00 तक पहुंच गया.
केंद्र सरकार का कहना है कि उसके पास इस तरह के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं कि लॉकडाउन के दौरान कितने स्टार्टअप और छोटे एवं मध्यम उद्यम (MSMEs) बंद हुए हैं. वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार के पास यह आंकड़ा भी नहीं है कि जीडीपी में स्टार्टअप का योगदान कितना है.