scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार में गिरावट, किया मोटर्स ने लॉन्च किया सोनेट कॉम्पैक्ट SUV

aajtak.in | नई दिल्ली | 18 सितंबर 2020, 6:47 PM IST

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 221 अंकों की तेजी के साथ 39,200.42 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 11,584 पर खुला. लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में गिरावट में आने लगी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 134.03 अंक टूटकर 38,845.82 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 11.15 अंक गिरकर 11,504.95 पर बंद हुआ. दक्षिण कोरिया की कंपनी किया मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए कॉम्पैक्ट SUV सोनेट को लॉन्च कर दिया है. यहां पढ़ें कारोबार जगत की सभी प्रमुख खबरें...

BSE BSE

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 221 अंकों की तेजी के साथ 39,200.42 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 11,584 पर खुला. लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में गिरावट में आने लगी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 134.03 अंक टूटकर 38,845.82 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 11.15 अंक गिरकर 11,504.95 पर बंद हुआ. दक्षिण कोरिया की कंपनी किया मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए कॉम्पैक्ट SUV सोनेट को लॉन्च कर दिया है. यहां पढ़ें कारोबार जगत की सभी प्रमुख खबरें...

6:47 PM (4 वर्ष पहले)

एयर इंडिया के लिए सरकार का दांव

Posted by :- deepak kumar

सरकार विमानन कंपनी एयर इंडिया को निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है. केंद्र सरकार एयर इंडिया का कर्ज घटाने और विनिवेश की प्रक्रिया को और आगे खिसकाने के बारे में सोच- विचार कर रही है, ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके.

5:56 PM (4 वर्ष पहले)

रुपया 21 पैसे मजबूत

Posted by :- deepak kumar

रुपया शुरुवार को डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 73.45 पर बंद हुआ. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 के भाव पर खुली और कारोबार के अंत में 73.45 के स्तर पर थी, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती को दर्शाता है. दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.15 का ऊपरी स्तर और 73.55 का निचला स्तर देखा. रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 73.66 पर बंद हुआ था.

3:54 PM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में बंद

Posted by :- Dinesh Agrahari

शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में गिरावट में आने लगी. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 134.03 अंक टूटकर 38,845.82 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.15 अंक गिरकर 11,504.95 पर बंद हुआ. 

2:35 PM (4 वर्ष पहले)

हिंदुस्तान जिंक का शेयर उछला 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार में शुक्रवार को हिंदुस्तान जिंक का शेयर करीब 2 फीसदी उछल गया. असल में कंपनी ने ऐलान किया है कि वह डिबेंचर के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस खबर के आने से हिंदुस्तान जिंक के शेयर 220 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गये. सुबह इसमें कारोबार की शुरुआत 215 रुपये पर हुई थी. 

Advertisement
1:42 PM (4 वर्ष पहले)

किया मोटर्स ने लॉन्च किया सोनेट कॉम्पैक्ट SUV, कीमत 7 से 12 लाख के बीच 

Posted by :- Dinesh Agrahari

दक्षिण कोरिया की कंपनी किया मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए कॉम्पैक्ट SUV सोनेट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच रखी है. कंपनी पहले साल भारत में 1 लाख कारें बेचने की उम्मीद कर रही है. 

Kiya Sonet
12:33 PM (4 वर्ष पहले)

HDFC बैंक के खिलाफ अमेरिका में मुकदमा 

Posted by :- Dinesh Agrahari

एचडीएफसी बैंक के खिलाफ एक अमेरिकी फर्म Rosen Law Firm and Schall Law Firm ने अमेरिका में मुदकमा कायम किया है. बैंक पर यह आरोप लगाया गया है कि उसने वाहन लोन यूनिट में अनुचित दस्तूर अपनाने की जानकारी अपने निवेशकों को नहीं दी है और गुमराह करने वाले बयान जारी किये हैं. 

HDFC Bank

 

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली एयरपोर्ट पर निजी जेट विमानों के लिए खास टर्मिनल 

Posted by :- Dinesh Agrahari

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निजी जेट विमानों के लिए एक एक्सक्लूसिव टर्मिनल की शुरुआत की गई है. इसमें देश के अमीरों द्वारा इस्तेमाल होने वाले प्राइवेट जेट विमान उतरेंगे. यह भारत का पहला ऐसा खास टर्मिनल होगा. 

Exclusive Terminal
9:46 AM (4 वर्ष पहले)

ट्रंप ने कहा-जल्द होगा टिकटॉक पर निर्णय 

Posted by :- Dinesh Agrahari


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने वॉलमार्ट और ओरेकल के नेतृत्व से बात की है और जल्दी ही TikTok की ​बिक्री के बारे में कोई निर्णय हो जाएगा. 

TikTok
Advertisement
Advertisement