हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 221 अंकों की तेजी के साथ 39,200.42 पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68 अंकों की बढ़त के साथ 11,584 पर खुला. लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में गिरावट में आने लगी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 134.03 अंक टूटकर 38,845.82 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 11.15 अंक गिरकर 11,504.95 पर बंद हुआ. दक्षिण कोरिया की कंपनी किया मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए कॉम्पैक्ट SUV सोनेट को लॉन्च कर दिया है. यहां पढ़ें कारोबार जगत की सभी प्रमुख खबरें...
सरकार विमानन कंपनी एयर इंडिया को निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनाने के लिए विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रही है. केंद्र सरकार एयर इंडिया का कर्ज घटाने और विनिवेश की प्रक्रिया को और आगे खिसकाने के बारे में सोच- विचार कर रही है, ताकि निवेशकों को आकर्षित किया जा सके.
रुपया शुरुवार को डॉलर के मुकाबले 21 पैसे मजबूत होकर 73.45 पर बंद हुआ. रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.47 के भाव पर खुली और कारोबार के अंत में 73.45 के स्तर पर थी, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 21 पैसे की मजबूती को दर्शाता है. दिन के कारोबार के दौरान रुपये ने 73.15 का ऊपरी स्तर और 73.55 का निचला स्तर देखा. रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ 73.66 पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बाजार में गिरावट में आने लगी. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 134.03 अंक टूटकर 38,845.82 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11.15 अंक गिरकर 11,504.95 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में शुक्रवार को हिंदुस्तान जिंक का शेयर करीब 2 फीसदी उछल गया. असल में कंपनी ने ऐलान किया है कि वह डिबेंचर के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाएगी. इस खबर के आने से हिंदुस्तान जिंक के शेयर 220 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच गये. सुबह इसमें कारोबार की शुरुआत 215 रुपये पर हुई थी.
दक्षिण कोरिया की कंपनी किया मोटर्स ने भारतीय बाजार के लिए कॉम्पैक्ट SUV सोनेट को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी एक्सशोरूम कीमत 6.71 लाख रुपये से 11.99 लाख रुपये के बीच रखी है. कंपनी पहले साल भारत में 1 लाख कारें बेचने की उम्मीद कर रही है.
एचडीएफसी बैंक के खिलाफ एक अमेरिकी फर्म Rosen Law Firm and Schall Law Firm ने अमेरिका में मुदकमा कायम किया है. बैंक पर यह आरोप लगाया गया है कि उसने वाहन लोन यूनिट में अनुचित दस्तूर अपनाने की जानकारी अपने निवेशकों को नहीं दी है और गुमराह करने वाले बयान जारी किये हैं.
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर निजी जेट विमानों के लिए एक एक्सक्लूसिव टर्मिनल की शुरुआत की गई है. इसमें देश के अमीरों द्वारा इस्तेमाल होने वाले प्राइवेट जेट विमान उतरेंगे. यह भारत का पहला ऐसा खास टर्मिनल होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उन्होंने वॉलमार्ट और ओरेकल के नेतृत्व से बात की है और जल्दी ही TikTok की बिक्री के बारे में कोई निर्णय हो जाएगा.