scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार हरे निशान में बंद, लोन मोरेटोरियम पर सरकार से मांगा नया हलफनामा

aajtak.in | नई दिल्ली | 05 अक्टूबर 2020, 9:45 PM IST

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार गुलजार रहा. सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 259 अंकों की उछाल के साथ 38,956 पर खुला. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 71 अंकों की तेजी के साथ 11,487 पर खुला. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 277 अंकों की तेजी के साथ 38,973.70 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 86 अंकों की तेजी के साथ 11,503 पर बंद हुआ.लोन मोरेटोरियम मामले में आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ब्याजमाफी कैसे लागू होगी, इसका विवरण देते हुए सरकार 12 अक्टूबर तक नया हलफनामा दे. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें...

BSE BSE
9:45 PM (4 वर्ष पहले)

फंड जुटाने में शेयर बाजार ने साल 2020 में 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

Posted by :- Amit kumar Dubey

कोरोना संकट की वजह से मार्च में भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट आई थी. लेकिन उसके बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली है. यही नहीं, फंड जुटाने के मामले में शेयर बाजार ने साल 2020 में पिछले 13 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2020 में अब तक यानी 9 महीनों में भारतीय शेयर बाजार ने 32.7 बिलियन डॉलर (2.39 लाख करोड़ रुपये) जुटाए हैं.

8:31 PM (4 वर्ष पहले)

नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन किया गया

Posted by :- Amit kumar Dubey

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सोमवार को सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया. उन्होंने कहा कि नौगढ़ के समीप लुम्बिनी में महात्मा बुद्ध का जन्म होने और इस क्षेत्र से उनके जीवन घटनाओं से जुड़े होने के कारण जन-आकांक्षाओं को देखते हुए नाम सिद्धार्थनगर रखा गया. 

7:04 PM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार ने फंड जुटाने में 13 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

Posted by :- Amit kumar Dubey


कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार ने इस साल फंड जुटाने के लिहाज से पिछले 13 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. 2020 के शुरुआती 9 महीनों में भारतीय शेयर बाजार ने 32.7 बिलियन डॉलर यानी 2.39 लाख करोड़ रुपए जुटाये हैं. इससे पहले 2007 में बाजार ने सालभर में 31.2 बिलियन डॉलर की रकम जुटाई थी.

6:17 PM (4 वर्ष पहले)

GST काउंसिल की बैठक में फैसला, कम्पेनसेशन सेस 2022 से आगे भी जारी रहेगा

Posted by :- Amit kumar Dubey

वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. यह तय हुआ है कि लग्जरी और कई अन्य तरह की वस्तुओं पर लगने वाले कम्पेनसेशन सेस को 2022 से भी आगे बढ़ाया जाएगा. यानी कार, सिगरेट जैसे प्रोडक्ट पर कम्पेनसेशन सेस लगता रहेगा, राज्यों को नुकसान से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. 
 

Advertisement
4:46 PM (4 वर्ष पहले)

हुंडई  i20 पर 75 हजार रुपये का बंपर डिस्काउंट ऑफर 

Posted by :- Amit kumar Dubey

 Hyundai i20 पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. कंपनी इस कार पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है.
 

3:38 PM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार हरे निशान में बंद 

Posted by :- Dinesh Agrahari

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार लगातार हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 277 अंकों की तेजी के साथ 38,973.70 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 86 अंकों की तेजी के साथ 11,503 पर बंद हुआ.

2:07 PM (4 वर्ष पहले)

TCS के शेयर ऑल टाइम हाई पर 

Posted by :- Dinesh Agrahari
TCS

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर सोमवार को अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. कंपनी ने कहा है कि 7 अक्टूबर को होने वाली बैठक में शेयरों के बायबैक पर विचार किया जाएगा. इसकी वजह से उसके शेयर 7.40 फीसदी चढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 2709.40 रुपये पर पहूुंच गये. गुरुवार को यह शेयर 2,522 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले छह दिनों में यह शेयर करीब 13 फीसदी चढ़ चुका है. 

1:19 PM (4 वर्ष पहले)

सोना फिसला, चांदी भी लुढ़की 

Posted by :- Dinesh Agrahari

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने की चमक फीकी पड़ गई है, तो चांदी भी मलिन दिख रही है. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर 470 रुपये टूटकर 50,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह, चांदी सितंबर फ्यूचर 670 रुपये टूटकर 60,472 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. हाजिर बाजार की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 53,800 पर कारोबार कर रहा था. 

Gold
12:45 PM (4 वर्ष पहले)

GST काउंसिल का निर्णय, 2022 के बाद भी लगेगा कम्पेनसेशन सेस!

Posted by :- Dinesh Agrahari

वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की आज यानी सोमवार को हुई बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक यह तय हुआ है कि लग्जरी और कई अन्य तरह की वस्तुओं पर लगने वाले कम्पेनसेशन सेस को जून 2022 से भी आगे बढ़ाया जाएगा. राज्यों को नुकसान से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है. 

Advertisement
12:44 PM (4 वर्ष पहले)

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से मांगा ब्योरा, कैसे मिलेगी मोरेटोरियम पर राहत?

Posted by :- Dinesh Agrahari

लोन मोरेटोरियम के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को एक हफ्ते की और मोहलत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ब्याज पर जो राहत देने की बात की गई है उसके लिए रिजर्व बैंक द्वारा किसी तरह का दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. इसलिए कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर स्थिति स्पष्ट करने के लिए नया हलफनामा दायर करने को सरकार से कहा है. 

11:13 AM (4 वर्ष पहले)

लोन मोरेटोरियम मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू 

Posted by :- Dinesh Agrahari

लोन मोरेटोरियम के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन CREDAI ने कहा है कि सरकार ने जो हलफनामा दिया है उसमें कई आंकड़े और तथ्य आधारहीन हैं. क्रेडाई ने केंद्र सरकार के हलफनामे पर जवाब के लिए कुछ और दिनों की मोहलत मांगी है. क्रे​डाई के वकील ने कहा कि केंद्र सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर को कोई राहत नहीं दी है. 

Supreme court
10:17 AM (4 वर्ष पहले)

एंजेल ब्रोकिंग की कमजोर लिस्टिंग 

Posted by :- Dinesh Agrahari

रिटेल ब्रोकिंग हाउस एंजेल ब्रोकिंग के आईपीओ की लिस्टिंग निराशाजनक रही है. सोमवार को एनएसई में इसकी लिस्टिंग इश्यू कीमत से 10 फीसदी कम 275  रुपये पर हुई है. इसके शेयरों की इश्यू कीमत 306 रुपये थी. 

Advertisement
Advertisement