कोरोना संकट की वजह से मार्च में भारतीय शेयर बाजार में तेज गिरावट आई थी. लेकिन उसके बाद शानदार रिकवरी देखने को मिली है. यही नहीं, फंड जुटाने के मामले में शेयर बाजार ने साल 2020 में पिछले 13 साल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. साल 2020 में अब तक यानी 9 महीनों में भारतीय शेयर बाजार ने 32.7 बिलियन डॉलर (2.39 लाख करोड़ रुपये) जुटाए हैं.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सोमवार को सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन कर दिया. उन्होंने कहा कि नौगढ़ के समीप लुम्बिनी में महात्मा बुद्ध का जन्म होने और इस क्षेत्र से उनके जीवन घटनाओं से जुड़े होने के कारण जन-आकांक्षाओं को देखते हुए नाम सिद्धार्थनगर रखा गया.
कोरोना संकट के बीच शेयर बाजार ने इस साल फंड जुटाने के लिहाज से पिछले 13 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है. 2020 के शुरुआती 9 महीनों में भारतीय शेयर बाजार ने 32.7 बिलियन डॉलर यानी 2.39 लाख करोड़ रुपए जुटाये हैं. इससे पहले 2007 में बाजार ने सालभर में 31.2 बिलियन डॉलर की रकम जुटाई थी.
वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. यह तय हुआ है कि लग्जरी और कई अन्य तरह की वस्तुओं पर लगने वाले कम्पेनसेशन सेस को 2022 से भी आगे बढ़ाया जाएगा. यानी कार, सिगरेट जैसे प्रोडक्ट पर कम्पेनसेशन सेस लगता रहेगा, राज्यों को नुकसान से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
Hyundai i20 पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. कंपनी इस कार पर 50 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दे रही है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार लगातार हरे निशान में रहा. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 277 अंकों की तेजी के साथ 38,973.70 पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 86 अंकों की तेजी के साथ 11,503 पर बंद हुआ.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का शेयर सोमवार को अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. कंपनी ने कहा है कि 7 अक्टूबर को होने वाली बैठक में शेयरों के बायबैक पर विचार किया जाएगा. इसकी वजह से उसके शेयर 7.40 फीसदी चढ़कर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 2709.40 रुपये पर पहूुंच गये. गुरुवार को यह शेयर 2,522 रुपये पर बंद हुआ था. पिछले छह दिनों में यह शेयर करीब 13 फीसदी चढ़ चुका है.
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोने की चमक फीकी पड़ गई है, तो चांदी भी मलिन दिख रही है. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर 470 रुपये टूटकर 50,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह, चांदी सितंबर फ्यूचर 670 रुपये टूटकर 60,472 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. हाजिर बाजार की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 53,800 पर कारोबार कर रहा था.
वस्तु एवं सेवा कर (GST) काउंसिल की आज यानी सोमवार को हुई बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक यह तय हुआ है कि लग्जरी और कई अन्य तरह की वस्तुओं पर लगने वाले कम्पेनसेशन सेस को जून 2022 से भी आगे बढ़ाया जाएगा. राज्यों को नुकसान से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है.
लोन मोरेटोरियम के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को एक हफ्ते की और मोहलत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ब्याज पर जो राहत देने की बात की गई है उसके लिए रिजर्व बैंक द्वारा किसी तरह का दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. इसलिए कोर्ट ने एक हफ्ते के भीतर स्थिति स्पष्ट करने के लिए नया हलफनामा दायर करने को सरकार से कहा है.
लोन मोरेटोरियम के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है. रियल एस्टेट कंपनियों के संगठन CREDAI ने कहा है कि सरकार ने जो हलफनामा दिया है उसमें कई आंकड़े और तथ्य आधारहीन हैं. क्रेडाई ने केंद्र सरकार के हलफनामे पर जवाब के लिए कुछ और दिनों की मोहलत मांगी है. क्रेडाई के वकील ने कहा कि केंद्र सरकार ने रियल एस्टेट सेक्टर को कोई राहत नहीं दी है.
रिटेल ब्रोकिंग हाउस एंजेल ब्रोकिंग के आईपीओ की लिस्टिंग निराशाजनक रही है. सोमवार को एनएसई में इसकी लिस्टिंग इश्यू कीमत से 10 फीसदी कम 275 रुपये पर हुई है. इसके शेयरों की इश्यू कीमत 306 रुपये थी.