हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 195 अंकों की बढ़त के साथ 38,176 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61 अंकों की बढ़त के साथ 11,288 पर खुला. यहां पढ़ें कारोबार जगत की प्रमुख खबरें...
निर्यातकों को आगामी अक्टूबर-नवंबर के लिए पिछले पांच महीनों के मुकाबले 20 फीसद तक अधिक ऑर्डर मिल रहे हैं. निर्यातकों के मुताबिक नए ऑर्डर का स्तर कोरोना से पूर्व काल के आसपास है और चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर- दिसंबर) के निर्यात में बढ़ोतरी की पूरी उम्मीद है.
किराये पर कमरे देने वाली OYO की इकाई OYO Life ने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई स्कीम लॉन्च की है. कंपनी ने अब मासिक किराये पर 20 फीसदी छूट की पेशकश की. OYO Life ग्राहकों को यह लाभ उनके किराये पर कमरा लेने के बाद चौथे महीने से मिलना शुरू होगा.
बजट के अंतर को कम करने के लिए मोदी सरकार कई चरणों में देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है.
कोरोना संकट के बीच भारत में महिला कर्मचारियों की भागीदारी बढ़ी है. लिंक्डइन की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट के अनुसार महिला कर्मचारियों की हिस्सेदारी अप्रैल में करीब 30 फीसदी थी, जो जुलाई में बढ़कर 37 फीसदी हो गई.
कमर्शियल कोल ब्लॉक माइनिंग के लिए नीलामी कल से खुलेंगी. सरकारी आंकड़े के मुताबिक नीलामी बोली में हिस्सा लेने के लिए कंपनियों ने 278 टेंडर खरीदे हैं. सरकार इसके जरिए 38 खदानों की नीलामी करेगी. नीलामी को 30 सितंबर को सुबह 10 बजे से खोली जाएगी.
मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी का इश्यू पहले दिन ही 108 फीसदी सब्सक्राइब हो गया है. पहले ही दिन यह इश्यू रिटेल सेगमेंट में भी पूरी तरह सब्सक्राइब हो चुका है.
शेयर बाजार आज हरे निशान में खुला था, लेकिन सुबह 11 बजे से ही इसमें उतार-चढ़ाव होने लगा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 8.41 अंकों की गिरावट के साथ 37,973.22 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 5.15 अंकों की गिरावट के साथ 11,222.40 पर बंद हुआ.
करीब छह दिन लगातार गिरावट का रुख देखने के बाद मंगलवार को गोल्ड में मजबूती देखी गई है. वायदा बाजार में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 20 रुपये मजबूत होकर 50,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. दूसरी तरफ, चांदी में गिरावट का ही रुख है. सिल्वर सितंबर फ्यूचर 260 रुपये टूटकर 60,134 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया. हाजिर बाजार की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड 52,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने लक्ष्मी विलास बैंक को चलाने के लिए तीन स्वतंत्र निदेशकों की समिति बनाये जाने की योजना को मंजूरी दे दी है. यह कमिटी बैंक के दिन-प्रति-दिन के मामलों को देखेगी.
शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई थी. लेकिन बाद में बाजार ने बढ़त गंवा दी. सुबह 11 बजे के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव होने लगा. दोपहर 1.20 बजे तक सेंसेक्स 63 अंक टूटकर 37,918 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 17 अंक टूटकर 11,210 पर चला गया.
बहुराष्ट्रीय टेक कंपनी गूगल ने कहा है कि जो ऐप उसकी पेमेंट पॉलिसी का पालन नहीं कर रहे, उन पर वह 3 फीसदी का प्लेस्टोर टैक्स लगाएगी. गौरतलब है कि हाल में भारतीय कंपनी पेटीएम से गूगल का इस मामले में विवाद हुआ था.
टाटा ग्रुप रिटेल सेक्टर में जियो, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए एक सुपर ऐप लाने की तैयारी कर रहा है. अब खबर यह है कि टाटा के रिटेल वेंचर में दिग्गज मल्टीनेशनल कंपनी वॉलमार्ट 20 से 25 अरब डॉलर (करीब 1.85 लाख करोड़ रुपये) के निवेश के लिए बातचीत कर रही है. बिजनेस अखबार मिंट की एक खबर में यह बात कही गई है.
सरकार ने पीडी वाघेला को टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) का नया चेयरमैन बनाया है. वह गुजरात काडर के आईएएस अधिकारी हैं. वह आरएस शर्मा की जगह लेंगे जो 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं.