हैपिएस्ट माइंड का आईपीओ पिछले एक दशक में आठवां सबसे ज्यादा सब्सक्राइब आईपीओ में शामिल हो गया है. इस आईपीओ का इश्यू 151 गुना सब्सक्राइब हुआ. 702 करोड़ के आईपीओ को एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का आवेदन मिला.
चीन से आने वाले टेक्सटाइल आइटम पर सरकार धीरे-धीरे रोक लगा सकती है. फिलहाल चीन से आयातित टेक्सटाइल आइटम के शुल्क में बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है. सरकार का मानना है कि इन कदमों से देश में टेक्सटाइल आइटमों का उत्पादन अधिक होने लगेगा.
देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों के लिए 'फेस्टिवल बोनांजा ऑफर' का ऐलान कर दिया है. बैंक ने हाउसिंग लोन और कार लोन जैसे अहम रिटेल प्रोडक्ट्स पर अपफ्रंट या प्रोसेसिंग फीस और डॉक्यूमेंटेशन चार्ज नहीं वसूलने का ऐलान किया है.
झारखंड के देवघर और बिहार के दरभंगा में तेजी से एयरपोर्ट्स का निर्माण हो रहा है. कोरोना संकट के बीच भी इन हवाई अड्डों पर काम जारी है. अब नागरिक उड्डयन हरदीप सिंह पुरी इस दोनों एयरपोर्ट्स की समीक्षा करने के लिए 12 सितंबर को पहुंचेंगे.
राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) रसायन और उर्वरक मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम है, जिसने 8 सितम्बर से ट्रॉम्बे यूनिट में मेथनॉल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. यह आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में बढ़ाया गया कदम है. आरसीएफ की प्रतिदिन 242 मीट्रिक टन मेथनॉल का उत्पादन करने की क्षमता है.
शेयर बाजार गुरुवार को दिन भर हरे निशान में रहा. सुबह सेंसेक्स 323 अंकों की तेजी के साथ खुला था. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 646.40 अंकों की उछाल के साथ 38,840.32 पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 171.25 अंकों की तेजी के साथ 11,449.25 पर बंद हुआ.
शेयर बाजार की गुरुवार को 323 अंकों की बढ़त के साथ जबरदस्त शुरुआत हुई, इसके बाद से बाजार लगातार हरे निशान में रहा. सेंसक्स दोपहर 2.30 बजे तक 552.76 अंकों की उछाल के साथ 38,746.68 पर पहुंच गया. इसी तरह एनएसई निफ्टी 142 अंकों की तेजी के साथ 11,420 पर पहुंच गया.
मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप के रिटेल कारोबार में बहुराष्ट्रीय ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन 20 अरब डालर करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है. ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लगातार चौथे दिन बढ़त हासिल करते हुए आल टाइम हाई 2,218 रुपये के स्तर पर पहुंच गये. अमेरिकी कंपनी सिल्वर लेक पार्टनर्स ने रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इसके साथ ही बीएसई पर रिलायंस का मार्केट कैप बढ़कर 14.07 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया.
लोन मोरेटोरियम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई 28 सितंबर तक टाल दी है. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि उसका पिछले हफ्ते दिया गया अंतरिम आदेश लागू रहेगा. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगस्त के बाद अगले दो महीने तक लोन अगर कोई नहीं चुका पाता है तो उसे बैंक नॉन परफॉर्मिंग एसेट यानी एनपीए की श्रेणी में नहीं रखेंगे.
लोन मोरेटोरियम मामले में ब्याज पर ब्याज लेने पर रोक लगाने की याचिका पर गुरुवार को फिर सुनवाई शुरू हुई. सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता रिजर्व बैंक की तरफ से अपनी बात रख रहे हैं.
सरकार के निर्देश के बाद एयरलाइंस ने उन टिकटों पर पैसा वापस करना शुरू कर दिया है, जिनको लॉकडाउन और कोरोना संकट की वजह से लोगों ने कैंसिल कराया था. हालांकि अभी यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है.
शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 323 अंकों की उछाल के साथ 38516 पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 85 अंकों की उछाल के साथ 11363 पर खुला. बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों मे इंडसइंड बैंक, रिलायंस, एसबीआई, बजाज फिनसर्व आदि रहे, जबकि गिरने वाले शेयरों में टाइटन, नेस्ल, हिंदुस्तान यूनीलीवर आदि हैं.