दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 83.71 रुपये पर तो डीजल 73.87 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा.
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तरी रेलवे ने 3 नई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. इसके अलावा हावड़ा-कालका-हावड़ा कालका मेल स्पेशल का भी संचालन शुरू किया गया है. वहीं ट्रेन संख्या 02422 - जम्मूतवी- अजमेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सेवा 11 दिसंबर से दोबारा बहाल की जा रही है.
ओला ने बुधवार को कहा कि वह न्यूजीलैंड में अपनी इलेक्ट्रिक दो पहिया श्रृंखला की पेशकश करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इससे न्यूजीलैंड सरकार द्वारा 2021 के अंत तक 64,000 नए इलेक्ट्रिक वाहनों को सड़क पर उतारने के लक्ष्य को पाने में मदद मिलेगी, और साथ ही प्रदूषण में भी कमी होगी.
बुधवार को यस बैंक में शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा. NSE पर यस बैंक के शेयर 9.9 फीसदी चढ़कर 19.00 रुपये पर बंद हुआ. इससे पहले मंगलवार को भी यस बैंक के शेयर में अपर सर्किट लगा था.
भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में सेंसेक्स पहली बार 46 हजार के पार बंद हुआ है. बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 494 अंकों की तेजी के साथ 46,103.50 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 136 अंकों की तेजी के साथ 13,529.10 पर बंद हुआ.
5G जी को लेकर टेलीकाॅम जगत के दो दिग्गजों ने परस्पर विरोधी राय रखी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि वे अगले साल की दूसरी छमाही में 5G सेवाएं शुरू कर देंगे, जबकि भारती एयरटेल के सुनील भारती मित्तल का मानना है कि शुरू करने में अभी दो-तीन साल लग जाएंगे.
हाॅस्पिटलिटी फर्म Oyo ने 600 से 800 कर्मचारियों की छंटनी की है. कंपनी का इरादा अपने संचालन के खर्चे को और घटाना है. मनी कंट्रोल के मुताबिक ज्यादातर छंटनी रेनोवेशन और ऑपरेशन डिपार्टमेंट से हुई है.
अगले साल 5जी सेवा शुरू करने के मुकेश अंबानी के ऐलान से आज रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 2 फीसदी तक चढ़ गये. सुबह 2013 रुपये पर खुले रिलायंस के शेयर कारोबार के दौरान 2028.50 रुपये की तेजी तक पहुंचे.
शेयर बाजार इस हफ्ते में लगातार गुलजार दिख रहा है. बुधवार को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 289 अंकों की तेजी के साथ 45,897 की रिकाॅर्ड ऊंचाई पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 66 अंकों की तेजी के साथ 13,458 के रिकाॅर्ड स्तर पर खुला. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 45,926 की रिकाॅर्ड ऊंचाई तक और निफ्टी 13,483.90 की ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचा.
शेयर बाजार इस हफ्ते में लगातार गुलजार दिख रहा है. बुधवार को बाॅम्बे स्टाॅक एक्सचेंज का सेंसेक्स 289 अंकों की तेजी के साथ 45,897 की रिकाॅर्ड ऊंचाई पर खुला. इसी तरह नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज का निफ्टी करीब 66 अंकों की तेजी के साथ 13,458 के रिकाॅर्ड स्तर पर खुला.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और एचसीएल इंटरप्राइज की सीईओ रोशनी नडार मल्होत्रा दुनिया की सर्वाधिक 100 शक्तिशाली महिलाओं की फोर्ब्स की सूची में शुमार की गई हैं.