scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: शेयर बाजार हरे निशान में बंद, भारत ने लगाया प्याज पर बैन तो बांग्लादेश-श्रीलंका में कीमतें बढ़ीं

aajtak.in | नई दिल्ली | 15 सितंबर 2020, 11:41 PM IST

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 148 अंकों की बढ़त के साथ 38,904 पर खुला. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 287.72 अंकों की तेजी के साथ 39,044.35 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 81.75 अंक की बढ़त के साथ 11,521.80 पर बंद हुआ. भारत सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर रोक लगा देने से बांग्लादेश और श्रीलंका में प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं. यहां पढ़ें कारोबार जगत की सभी अहम खबरें...

Sensex Sensex
11:41 PM (4 वर्ष पहले)

आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 लोकसभा में पास

Posted by :- Amit kumar Dubey

लोकसभा में मंगलवार को आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020 पास हो गया है. विधेयक का विपक्षी दलों के अलावा केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक शिरोमणि अकाली दल ने भी विरोध किया. अकाली दल ने विधेयक और अध्यादेश को वापस लेने की सरकार से मांग की.

10:53 PM (4 वर्ष पहले)

टोयोटा मोटर्स ने कहा- कंपनी अब भारत में कारोबार को आगे नहीं बढ़ाएगी

Posted by :- Amit kumar Dubey

 टोयोटा मोटर्स कॉर्प (Toyota Motors Corp) ने भारत में अपने कारोबार का विस्तार करने पर रोक लगाई है. कंपनी ने इसके लिए भारत में ज्यादा टैक्स को जिम्मेदार बताया है. इसके अलावा घटती मांग भी एक वजह है. 

8:30 PM (4 वर्ष पहले)

अगस्त में भी निर्यात में गिरावट, कोरोना संकट का असर

Posted by :- Amit kumar Dubey

कोरोना संकट की वजह से अगस्त महीने में देश के निर्यात में 12.66 फीसद की गिरावट दर्ज की गई. भारत का निर्यात अगस्त में गिरकर 22.7 अरब डॉलर पर आ गया. निर्यात में लगातार छठे महीने गिरावट दर्ज की गई है.

6:31 PM (4 वर्ष पहले)

सोने के भाव में 422 रुपये का उछाल 

Posted by :- Amit kumar Dubey

 मंगलवार को सोने की कीमतों में बढ़ोतरी को देखने को मिली है. दिल्ली में सोने के हाजिर भाव में 422 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है. इस तेजी से दिल्ली में सोने का भाव अब 53,019 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. 

Advertisement
4:54 PM (4 वर्ष पहले)

कर्ज में डूबी एयर इंडिया के लिए अब सरकार के पास दो विकल्प  

Posted by :- Amit kumar Dubey

राज्यसभा में एयरक्राफ्ट संशोधन बिल पर चर्चा करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि सरकारी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया के ऊपर कर्ज को देखते हुए सरकार के पास केवल दो विकल्प बचे हैं, केंद्र सरकार इसका प्राइवेटाइजेशन करेगी या फिर इसे बंद कर देगी. 
 

3:39 PM (4 वर्ष पहले)

बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार 

Posted by :- Dinesh Agrahari

शेयर बाजार में मंगलवार को कारोबार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. सेंसेक्स 148 अंकों की तेजी के साथ खुला था. इसके बाद बाजार में दिन भर बढ़त का रुख रहा. कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 287.72 अंकों की तेजी के साथ 39,044.35 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 81.75 अंक की बढ़त के साथ 11,521.80 पर बंद हुआ. 

3:16 PM (4 वर्ष पहले)

इस साल भारतीय अर्थव्यवस्था में आएगी 9% की गिरावट: ADB

Posted by :- Dinesh Agrahari

अब एशियाई विकास बैंक (ADB) ने यह अनुमान लगाया है कि इस वित्त वर्ष यानी 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में 9 फीसदी की गिरावट आ सकती है. इसके पहले कई रेटिंग एजेंसियां भी भारतीय अर्थव्यवस्था में 9 से 15 फीसदी तक की गिरावट का अनुमान जारी कर चुकी हैं. 

ADB
2:04 PM (4 वर्ष पहले)

भारत में प्याज निर्यात पर रोक से बांग्लादेश, श्रीलंका में कीमतें बढ़ीं

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारत सरकार द्वारा प्याज निर्यात पर रोक लगा देने से बांग्लादेश और श्रीलंका में प्याज की कीमतें बढ़ गई हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक श्रीलंका में प्याज की कीमत 280 से 300 रुपये (करीब 120 भारतीय रुपया) और बांग्लादेश में 120 टका (करीब 101 भारतीय रुपया) प्रति किलो तक पहुंच गई है. 

1:13 PM (4 वर्ष पहले)

रुपया 15 पैसे मजबूत 

Posted by :- Dinesh Agrahari

डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 15 पैसा मजबूत हो गया. शुरुआत कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 73.33 तक पहुंच गया. सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 73.48 पर बंद हुआ था. 

Advertisement
11:33 AM (4 वर्ष पहले)

भारी घाटे की वजह से फ्यूचर रिटेल का शेयर टूटा

Posted by :- Dinesh Agrahari

जून तिमाही में 561 करोड़ रुपये के भारी घाटे की खबर आने के बाद आज कारोबार की शुरुआत में फ्यूचर रिटेल का शेयर करीब 5 फीसदी टूटकर 96.1 रुपये तक पहुंच गया. फिलहाल यह करीब 98.5 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. 

10:41 AM (4 वर्ष पहले)

LIC का IPO आने में हो सकती है देरी 

Posted by :- Dinesh Agrahari

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का बहुप्रतीक्षित आईपीओ आने में देरी हो सकती है. यह आईपीओ शायद इस वित्त वर्ष में यानी अगले साल मार्च तक न आ पाये. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर के अनुसार एलआईसी की वैल्युएशन प्रक्रिया शुरू होने में हो रही देरी की वजह से इस आईपीओ में देरी हो सकती है.

LIC

 

9:34 AM (4 वर्ष पहले)

चीन के औद्योगिक उत्पादन में अच्छी बढ़त 

Posted by :- Dinesh Agrahari

अगस्त महीने में चीन के औद्योगिक उत्पादन में 5.6 फीसदी की अच्छी बढ़त हुई है. यह पिछले आठ महीने की सबसे अच्छी बढ़त है. यह बढ़त यह दिखाता है कि चीन की अर्थव्यवस्था अब कोरोना संकट के असर से बाहर हो रही है. 

China Industry
Advertisement
Advertisement