scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: कम हुआ MTNL का घाटा, पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

aajtak.in | नई दिल्ली | 12 नवंबर 2020, 11:34 PM IST

आर्थिक संकट से जूझ रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लि. (एमटीएनएल) का घाटा कम हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर में घाटा 582.25 करोड़ रुपये रहा. इससे एक साल पहले इसी तिमाही में करीब 950 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल-जून में कंपनी को 639.1 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. पढ़ें बिजनेस जगत की बड़ी खबरें...

MTNL के घाटे में कमी MTNL के घाटे में कमी
11:34 PM (4 वर्ष पहले)

होम लोन की मांग में बढ़ोतरी 

Posted by :- Amit kumar Dubey


कोरोना संकट के बीच होम लोन की मांग में तेजी देखी जा रही है. खासकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक और HDFC ने कहा कि होम लोन की मांग में 10% से ज्यादा की ग्रोथ है. इन सभी बैंकों और कंपनियों को अप्रैल से अक्टूबर के दौरान होम लोन की उधारी में अच्छी खासी मांग दिख रही है.
 

11:02 PM (4 वर्ष पहले)

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक में सुधार

Posted by :- Amit kumar Dubey

देश के औद्योगिक उत्पादन में लगातार 6 महीने तक गिरावट रहने के बाद पहली बार सितंबर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सितंबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 0.2% की वृद्धि दर्ज की गई. इलेक्ट्रिसिटी और माइनिंग सेक्टर में ग्रोथ दर्ज की गई है.

7:56 PM (4 वर्ष पहले)

अक्टूबर में खुदरा महंगाई दर 7.61 फीसदी पर पहुंची

Posted by :- Amit kumar Dubey

भारत में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में 6 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबित, लोगों पर मई 2014 के बाद इस साल अक्टूबर में सबसे अधिक महंगाई की मार पड़ी है. अक्टूबर, 2020 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर 7.61% रही. वहीं, सितंबर 2020 में महंगाई दर 7.27% रही थी.

6:20 PM (4 वर्ष पहले)

MOODY ने भारत की GDP ग्रोथ के लिए अपने अनुमान को बढ़ाया

Posted by :- Amit kumar Dubey

 केंद्र सरकार के लिए ये बेहद अच्छी खबर है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने इस साल के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर -8.9 फीसदी कर दिया है. इसके पहले रेटिंग एजेंसी ने यह अनुमान -9.6 फीसदी पर रखा था. यानी इस अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी को भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज सुधार के संकेत मिले रहे हैं. 

Advertisement
3:49 PM (4 वर्ष पहले)

इंडिगो पेंट्स ने 1,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए आवदेन किया

Posted by :- deepak kumar

सिकोइया कैपिटल द्वारा समर्थित इंडिगो पेंट्स ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष शुरुआती कागजात दाखिल किए हैं.  ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग मसौदा (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ के तहत लगभग 300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि निजी इक्विटी फर्म सिकोइया कैपिटल द्वारा 58,40,000 इक्विटी शेयरों को बेचने की पेशकश की जाएगी.  आईपीओ से मिली धनराशि का इस्तेमाल कंपनी की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने और कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.  

12:43 PM (4 वर्ष पहले)

निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में 

Posted by :- deepak kumar

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाली हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसमें राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है. इस पैकेज में रोजगार सृजन और परेशान सेक्टर को राहत देने पर जोर हो सकता है. 

11:46 AM (4 वर्ष पहले)

LIC हाउसिंग को 789 करोड़ का मुनाफा 

Posted by :- deepak kumar

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 789.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. यह पिछले साल के मुकाबले तीन प्रतिशत अधिक रही.  एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 767.95 करोड़ रुपये रहा था.  इससे पिछली तिमाही में मुनाफा 824.08 करोड़ रुपये था.

10:48 AM (4 वर्ष पहले)

39 लाख से अधिक करदाताओं को मिला रिफंड 

Posted by :- deepak kumar

आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 39 लाख से अधिक करदाताओं को 1.32 लाख करोड़ रुपये से अधिक रिफंड किये हैं. इसके तहत व्यक्तिगत आयकर मद में 35,123 करोड़ रुपये और कंपनी कर मामले में 97,677 करोड़ रुपये वापस किये गए. 

9:48 AM (4 वर्ष पहले)

गूगल-जियो डील को CCI की मंजूरी

Posted by :- deepak kumar

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गूगल और रिलायंस जियो के बीच 33,737 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दे दी है. बता दें कि रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक कई बड़े विदेशी निवेश आ चुके हैं.

Advertisement
9:46 AM (4 वर्ष पहले)

दोपहर 12 बजे निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- deepak kumar

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री एक बार फिर राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं. आपको बता दें कि मई महीने में केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत करीब 21 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था. 

9:39 AM (4 वर्ष पहले)

शेयर बाजार में मुनाफावसूली 

Posted by :- deepak kumar

शेयर बाजार में गुरुवार को मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क कर 43,350 अंक के नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 12,700 अंक के नीचे आ गया.  

8:11 AM (4 वर्ष पहले)

फास्टैग यूजर्स की संख्या 2 करोड़ से अधिक 

Posted by :- deepak kumar

राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बताया है कि देश में फास्टैग के यूजर्स की संख्या बढ़कर दो करोड़ से अधिक हो गई है. इस आंकड़े में पिछले एक वर्ष के दौरान 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है.  प्राधिकरण ने बताया कि इसके साथ ही दैनिक टोल संग्रह एक साल पहले के 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये हो गया है.इस समय कुल टोल संग्रह में फास्टैग की हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत है. 

Advertisement
Advertisement