कोरोना संकट के बीच होम लोन की मांग में तेजी देखी जा रही है. खासकर भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI बैंक और HDFC ने कहा कि होम लोन की मांग में 10% से ज्यादा की ग्रोथ है. इन सभी बैंकों और कंपनियों को अप्रैल से अक्टूबर के दौरान होम लोन की उधारी में अच्छी खासी मांग दिख रही है.
देश के औद्योगिक उत्पादन में लगातार 6 महीने तक गिरावट रहने के बाद पहली बार सितंबर में बढ़ोतरी देखने को मिली है. सितंबर में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) में 0.2% की वृद्धि दर्ज की गई. इलेक्ट्रिसिटी और माइनिंग सेक्टर में ग्रोथ दर्ज की गई है.
भारत में खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में 6 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गई. सांख्यिकी मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबित, लोगों पर मई 2014 के बाद इस साल अक्टूबर में सबसे अधिक महंगाई की मार पड़ी है. अक्टूबर, 2020 में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) पर आधारित खुदरा महंगाई दर 7.61% रही. वहीं, सितंबर 2020 में महंगाई दर 7.27% रही थी.
केंद्र सरकार के लिए ये बेहद अच्छी खबर है. मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने इस साल के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर -8.9 फीसदी कर दिया है. इसके पहले रेटिंग एजेंसी ने यह अनुमान -9.6 फीसदी पर रखा था. यानी इस अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी को भारतीय अर्थव्यवस्था में तेज सुधार के संकेत मिले रहे हैं.
सिकोइया कैपिटल द्वारा समर्थित इंडिगो पेंट्स ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए लगभग 1,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के समक्ष शुरुआती कागजात दाखिल किए हैं. ड्रॉफ्ट रेड हेरिंग मसौदा (डीआरएचपी) के मुताबिक आईपीओ के तहत लगभग 300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि निजी इक्विटी फर्म सिकोइया कैपिटल द्वारा 58,40,000 इक्विटी शेयरों को बेचने की पेशकश की जाएगी. आईपीओ से मिली धनराशि का इस्तेमाल कंपनी की विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने और कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कुछ देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने वाली हैं. उम्मीद की जा रही है कि इसमें राहत पैकेज का ऐलान हो सकता है. इस पैकेज में रोजगार सृजन और परेशान सेक्टर को राहत देने पर जोर हो सकता है.
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 789.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. यह पिछले साल के मुकाबले तीन प्रतिशत अधिक रही. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 767.95 करोड़ रुपये रहा था. इससे पिछली तिमाही में मुनाफा 824.08 करोड़ रुपये था.
आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में अबतक 39 लाख से अधिक करदाताओं को 1.32 लाख करोड़ रुपये से अधिक रिफंड किये हैं. इसके तहत व्यक्तिगत आयकर मद में 35,123 करोड़ रुपये और कंपनी कर मामले में 97,677 करोड़ रुपये वापस किये गए.
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने गूगल और रिलायंस जियो के बीच 33,737 करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दे दी है. बता दें कि रिलायंस के जियो प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक कई बड़े विदेशी निवेश आ चुके हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री एक बार फिर राहत पैकेज का ऐलान कर सकती हैं. आपको बता दें कि मई महीने में केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत करीब 21 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया था.
शेयर बाजार में गुरुवार को मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक लुढ़क कर 43,350 अंक के नीचे आ गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 12,700 अंक के नीचे आ गया.
राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बताया है कि देश में फास्टैग के यूजर्स की संख्या बढ़कर दो करोड़ से अधिक हो गई है. इस आंकड़े में पिछले एक वर्ष के दौरान 400 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. प्राधिकरण ने बताया कि इसके साथ ही दैनिक टोल संग्रह एक साल पहले के 70 करोड़ रुपये से बढ़कर 92 करोड़ रुपये हो गया है.इस समय कुल टोल संग्रह में फास्टैग की हिस्सेदारी करीब 75 प्रतिशत है.