रिजर्व बैंक (RBI) ने सहकारी क्षेत्र के दो बैंकों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसमें कर्नाटक के दावणगेरे के मिलाठ को-ऑपरेटिव बैंक पर 10 लाख रुपये का जबकि तमिलनाडु के तूतीकुडी स्थित तिरुवईकुतंम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. इन बैंकों पर आरबीआई नियमों के उल्लंघन का आरोप है. इस बीच, लगातार 34वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.