ग्लोबल इंवेस्टर राउंडटेबल में पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपको विश्वसनीयता के साथ रिटर्न चाहिए, तो भारत सही जगह है. अगर आपको लोकतंत्र के साथ मांग चाहिए, तो भारत सही जगह है. अगर निरंतरता के साथ स्थिरता चाहिए, तो भारत निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है। पीएम ने कहा कि भारत में कॉर्पोरेट टैक्स न्यूनतम में से एक है.
हरियाणा में अब प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवकों के लिए 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी. इससे संबंधित बिल को गुरुवार को हरियाणा विधानसभा से मंजूरी मिल गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्वीकृति के बाद ये कानून बन जाएगा.
बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए चीन ने भारत से आने वाले नागरिकों को देश में दाखिल होने पर रोक लगा दी है. अब जिन लोगों के पास चीन का वैलिड वीजा है या वहां का रेजिडेंट परमिट है वो भी अगले आदेश तक चीन नहीं जा सकते हैं. 5 नवंबर को चीन के दूतावास ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने के डर से चीन की सरकार ने यह फैसला लिया है.
पीएम मोदी ने वर्चुअल ग्लोबल इंवेस्टर राउंडटेबल में कहा कि कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कई बेहतर कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की शुरुआत से अभी तक मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. तीन महीने तक मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई गई. साथ ही महिलाओं के जनधन खातों में तीन महीने तक 500-500 रुपये की मदद पहुंचाई गई.
घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के हाजिर भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली. दिल्ली में गुरुवार को सोने के भाव में 158 रुपये की तेजी आई है. इस तेजी से दिल्ली में सोने का भाव 50,980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले सत्र में बुधवार को सोना 50,822 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत में गुरुवार को 697 रुपये की तेजी आई.
दुनिया की सबसे बड़ा सॉवरेन वेल्थ फंड सऊदी अरब का पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) रिलायंस रिटेल में 9,555 करोड़ रुपये यानी करीब 1.3 अरब डॉलर का निवेश करेगी. इसके बदले रिटेल कंपनी में पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड को 2.04 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी.
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बावजूद वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से गुरुवार को सेसेंक्स 724 अंक की छलांग के साथ 41,000 अंक के स्तर को पार कर गया. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार लाभ के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 724.02 अंक या 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,340.16 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.80 अंक या 1.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,120.30 अंक पर बंद हुआ.
बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने गुरुवार को कहा कि आय में बढ़ोतरी के चलते चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 53.11 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,226.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,106.80 करोड़ रुपये थी.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जीत के संकेतों के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत होकर 74.36 (अनंतिम) पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान स्थानीय मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले 74.25 के ऊपरी और 74.41 के निचले स्तर को छुआ. रुपया बुधवार को 35 पैसे की गिरावट के साथ 10 सप्ताह के निचले स्तर 74.76 पर बंद हुआ था.
अमेरिका का व्यापार घाटा अगस्त में 14 साल के उच्चस्तर तक पहुंचने के बाद सितंबर में नीचे आ गया. सितंबर माह में आयात के मुकाबले निर्यात अधिक़ तेज गति से बढा. अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने कहा कि अमेरिका का सितंबर का व्यापार घाटा कम होकर 63.9 अरब डॉलर रह गया. अगस्त के 67 अरब डॉलर के मुकाबले इसमें 4.7 प्रतिशत की गिरावट आई है.
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लिमिटेड ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Eeco की 40,453 यूनिट वापस मंगाई जाएगी. ये गाड़ियां 4 नवंबर 2019 से इस साल 25 फरवरी के बीच बनाई गई थीं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) के एक फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है. दरअसल, एक डील पर सेबी के आदेश के खिलाफ दायर की गई आरआईएल की याचिका को सैट ने खारिज कर दिया था. यह आदेश आरआईएल द्वारा नवंबर 2007 में रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (आरपीएल) के शेयरों की बिक्री के मामले में दिया गया था.
वित्त मंत्रालय ने कहा कि 15 अगस्त से शुरू डिजिटल अपनायें अभियान के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने करीब 2.9 करोड़ ग्राहकों को डिजिटल भुगतान प्रणाली से जोड़ा है. इस अभियान का मकसद ग्राहकों को लेन-देन के लिए बैंकों के डिजिटल माध्यमों का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करना है. इस अभियान को सरकार के डिजिटल भारत अभियान के तहत शुरू किया गया.
दवा कंपनी ल्यूपिन ने बताया कि अमेरिकी बाजार में बिक्री मजबूत रहने के चलते 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 211.02 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 127.07 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था. ल्यूपिन ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल परिचालन आय 3,835 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,822.21 करोड़ रुपये थी.
अगर आपने लॉकडाउन के दौरान लोन मोरेटोरियम की सुविधा ली थी तो बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करते रहिए. दरअसल, अधिकतर बैंकों ने कर्जदारों के खातों में ब्याज पर लगाए गए ब्याज की रकम लौटानी शुरू कर दी है. कई बैंकों के कर्जदारों को इसका मैसेज भी आने लगा है.
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार फिर बढ़त दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 41,100 अंक के पार पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में एसबीआई के शेयर में करीब 6 फीसदी तक की बढ़त रही.