scorecardresearch
 
Advertisement

Business News Updates: RBI ने दो बैंकों पर लगाया 15 लाख का जुर्माना, शेयर बाजार में रौनक बढ़ी

aajtak.in | 05 नवंबर 2020, 11:31 PM IST

रिजर्व बैंक (RBI) ने सहकारी क्षेत्र के दो बैंकों पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसमें कर्नाटक के दावणगेरे के मिलाठ को-ऑपरेटिव बैंक पर 10 लाख रुपये का जबकि तमिलनाडु के तूतीकुडी स्थित तिरुवईकुतंम को-ऑपरेटिव अर्बन बैंक लिमिटेड पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगा है. इन बैंकों पर आरबीआई नियमों के उल्लंघन का आरोप है. इस बीच, लगातार 34वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Reserve Bank of India Reserve Bank of India
11:31 PM (4 वर्ष पहले)

निवेश के लिए सभी मापदंडों पर भारत बेहतर: पीएम मोदी

Posted by :- Amit kumar Dubey


ग्लोबल इंवेस्टर राउंडटेबल में पीएम मोदी ने कहा कि अगर आपको विश्वसनीयता के साथ रिटर्न चाहिए, तो भारत सही जगह है. अगर आपको लोकतंत्र के साथ मांग चाहिए, तो भारत सही जगह है. अगर निरंतरता के साथ स्थिरता चाहिए, तो भारत निवेश के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान है। पीएम ने कहा कि भारत में कॉर्पोरेट टैक्स न्यूनतम में से एक है.

11:21 PM (4 वर्ष पहले)

हरियाणा में अब प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवकों के लिए 75% सीटें होंगी आरक्षित

Posted by :- Amit kumar Dubey

हरियाणा में अब प्राइवेट नौकरियों में स्थानीय युवकों के लिए 75 प्रतिशत सीटें आरक्षित होंगी. इससे संबंधित बिल को गुरुवार को हरियाणा विधानसभा से मंजूरी मिल गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्वीकृति के बाद ये कानून बन जाएगा. 
 

8:50 PM (4 वर्ष पहले)

बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए चीन ने भारत से आने वाले यात्रियों पर लगाई रोक 

Posted by :- Amit kumar Dubey


बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए चीन ने भारत से आने वाले नागरिकों को देश में दाखिल होने पर रोक लगा दी है. अब जिन लोगों के पास चीन का वैलिड वीजा है या वहां का रेजिडेंट परमिट है वो भी अगले आदेश तक चीन नहीं जा सकते हैं. 5 नवंबर को चीन के दूतावास ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण बढ़ने के डर से चीन की सरकार ने यह फैसला लिया है.

7:23 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना संकट के बीच मदद के लिए उठाए कई कदम

Posted by :- Amit kumar Dubey

पीएम मोदी ने वर्चुअल ग्लोबल इंवेस्टर राउंडटेबल में कहा कि कोरोना संकट के बीच अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए कई बेहतर कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की शुरुआत से अभी तक मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. तीन महीने तक मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराई गई. साथ ही महिलाओं के जनधन खातों में तीन महीने तक 500-500 रुपये की मदद पहुंचाई गई. 

Advertisement
6:21 PM (4 वर्ष पहले)

घरेलू सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में तेजी 

Posted by :- Amit kumar Dubey


घरेलू सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी के हाजिर भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली. दिल्ली में गुरुवार को सोने के भाव में 158 रुपये की तेजी आई है. इस तेजी से दिल्ली में सोने का भाव 50,980 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले सत्र में बुधवार को सोना 50,822 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था.  चांदी की कीमत में गुरुवार को 697 रुपये की तेजी आई.
 

5:26 PM (4 वर्ष पहले)

सऊदी अरब का PIF रिलायंस रिटेल में 9,555 करोड़ रुपये करेगी निवेश

Posted by :- Amit kumar Dubey


दुनिया की सबसे बड़ा सॉवरेन वेल्थ फंड सऊदी अरब का पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड (PIF) रिलायंस रिटेल में 9,555 करोड़ रुपये यानी करीब 1.3 अरब डॉलर का निवेश करेगी. इसके बदले रिटेल कंपनी में पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड को 2.04 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी.
 

4:32 PM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स 724 अंक उछला, निफ्टी 12,100 अंक के पार

Posted by :- deepak kumar

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बावजूद वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख से गुरुवार को सेसेंक्स 724 अंक की छलांग के साथ 41,000 अंक के स्तर को पार कर गया. यह लगातार चौथा कारोबारी सत्र है जब बाजार लाभ के साथ बंद हुए. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 724.02 अंक या 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 41,340.16 अंक पर बंद हुआ.  इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 211.80 अंक या 1.78 प्रतिशत के लाभ के साथ 12,120.30 अंक पर बंद हुआ.  

3:28 PM (4 वर्ष पहले)

बजाज इलेक्ट्रिकल्स का मुनाफा 53 करोड़ रुपये रहा

Posted by :- deepak kumar

बजाज इलेक्ट्रिकल्स ने गुरुवार को कहा कि आय में बढ़ोतरी के चलते चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 53.11 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय 10.83 प्रतिशत बढ़कर 1,226.7 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,106.80 करोड़ रुपये थी. 

3:26 PM (4 वर्ष पहले)

डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे बढ़कर 74.36 पर बंद

Posted by :- deepak kumar

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन की जीत के संकेतों के बीच रुपया गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे मजबूत होकर 74.36 (अनंतिम) पर बंद हुआ. दिन के कारोबार के दौरान स्थानीय मुद्रा ने डॉलर के मुकाबले 74.25 के ऊपरी और 74.41 के निचले स्तर को छुआ. रुपया बुधवार को 35 पैसे की गिरावट के साथ 10 सप्ताह के निचले स्तर 74.76 पर बंद हुआ था. 

Advertisement
2:56 PM (4 वर्ष पहले)

अमेरिका का व्यापार घाटा सिंतबर में कम हुआ

Posted by :- deepak kumar

अमेरिका का व्यापार घाटा अगस्त में 14 साल के उच्चस्तर तक पहुंचने के बाद सितंबर में नीचे आ गया. सितंबर माह में आयात के मुकाबले निर्यात अधिक़ तेज गति से बढा. अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने कहा कि अमेरिका का सितंबर का व्यापार घाटा कम होकर 63.9 अरब डॉलर रह गया. अगस्त के 67 अरब डॉलर के मुकाबले इसमें 4.7 प्रतिशत की गिरावट आई है.

2:54 PM (4 वर्ष पहले)

40 हजार कारें वापस मंगाएगी मारुति

Posted by :- deepak kumar

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी लिमिटेड ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Eeco की 40,453 यूनिट वापस मंगाई जाएगी. ये गाड़ियां 4 नवंबर 2019 से इस साल 25 फरवरी के बीच बनाई गई थीं. 

2:37 PM (4 वर्ष पहले)

सैट के फैसले के खिलाफ RIL का अहम ऐलान

Posted by :- deepak kumar

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने  प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) के एक फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है. दरअसल,  एक डील पर सेबी के आदेश के खिलाफ दायर की गई आरआईएल की याचिका को सैट ने खारिज कर दिया था.  यह आदेश आरआईएल द्वारा नवंबर 2007 में रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (आरपीएल) के शेयरों की बिक्री के मामले में दिया गया था.

1:37 PM (4 वर्ष पहले)

बैंकों ने 2.9 करोड़ खाताधारकों को डिजिटल भुगतान प्रणाली से जोड़ा

Posted by :- deepak kumar

वित्त मंत्रालय ने कहा कि 15 अगस्त से शुरू डिजिटल अपनायें अभियान के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने करीब 2.9 करोड़ ग्राहकों को डिजिटल भुगतान प्रणाली से जोड़ा है. इस अभियान का मकसद ग्राहकों को लेन-देन के लिए बैंकों के डिजिटल माध्यमों का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करना है. इस अभियान को सरकार के डिजिटल भारत अभियान के तहत शुरू किया गया. 
 

12:36 PM (4 वर्ष पहले)

ल्यूपिन का मुनाफा दूसरी तिमाही में 211 करोड़ रुपये रहा

Posted by :- deepak kumar

दवा कंपनी ल्यूपिन ने बताया कि अमेरिकी बाजार में बिक्री मजबूत रहने के चलते 30 सितंबर को समाप्त तिमाही के दौरान उसका शुद्ध लाभ 211.02 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसने 127.07 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया था. ल्यूपिन ने बताया की समीक्षाधीन अवधि में उसकी कुल परिचालन आय 3,835 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3,822.21 करोड़ रुपये थी. 

Advertisement
11:37 AM (4 वर्ष पहले)

ब्याज पर ब्याज से छूट योजना, बैंकों ने खातों में पैसा डालना शुरू किया

Posted by :- deepak kumar

अगर आपने लॉकडाउन के दौरान लोन मोरेटोरियम की सुविधा ली थी तो बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करते रहिए. दरअसल, अधिकतर बैंकों ने कर्जदारों के खातों में ब्याज पर लगाए गए ब्याज की रकम लौटानी शुरू कर दी है. कई बैंकों के कर्जदारों को इसका मैसेज भी आने लगा है.

10:04 AM (4 वर्ष पहले)

सेंसेक्स 41 हजार अंक के पार

Posted by :- deepak kumar

सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में एक बार ​फिर बढ़त दर्ज की गई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा मजबूत होकर 41,100 अंक के पार पहुंच गया. शुरुआती कारोबार में एसबीआई के शेयर में करीब 6 फीसदी तक की बढ़त रही. 

Advertisement
Advertisement