शुक्रवार को 'आज तक' के सहयोगी चैनल 'बिजनेस टुडे' के कार्यक्रम 'इंडिया@100' का आयोजन किया गया. इसमें चर्चा के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने अगले 25 साल का रोडमैप बताया. उन्होंने कहा कि अगले 5 से 7 सालों में विमानों का बेड़ा 1500 तक बढ़ाया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई की इस अवधि में देश के हवाई यात्रियों (Air Travellers) की संख्या बढ़कर लगभग दोगुनी हो जाएगी. सिंधिया ने कहा कि एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) हमारे देश के डीएनए का पार्ट है.
700 से 1500 हो जाएंगे विमान
कार्यक्रम की शुरुआत बिजनेस टुडे के एडिटर सौरव मजूमदार ने स्वागत भाषण के साथ की. इसके बाद एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने इस सेक्टर के आउटलुक के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब दिए. विमानन क्षेत्र के ग्रोथ के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में जल्द ही विमानों की संख्या में बड़ा विस्तार देखने को मिलेगा. अगले 5-7 सालों में 1,200 से 1500 विमानों का बेड़ा तैयार होने की उम्मीद है. गौरतलब है कि मौजूदा समय में बेड़े में शामिल विमानों की संख्या 700 है.
दोगुने बढ़कर 40 करोड़ हो जाएंगे हवाई यात्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में अगले 5-10 सालों में 97,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले 5-7 साल में हवाई जहाज से यात्रा करने वालों की संख्या भारतीय रेलवे के एसी कोच से यात्रा करने वाले यात्रियों से ज्यादा हो जाएगी. सिंधिया ने अनुमान जताया कि अगले एक दशक के भीतर इसमें जोरदार उछाल देखने को मिलेगा. सात से 10 वर्षों में यह आंकड़ा दोगुना होकर 40 करोड़ पर पहुंचने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि 1.3 अरब लोगों वाले देश में रेलवे का सिर्फ फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी पार्ट ही हमारा निकटतम प्रतिद्वंदी है. लेकिन नागरिक उड्डयन के लिए सीएजीआर 10 फीसदी है.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि एविएशन सेक्टर देश का डीएनए (DNA) की अहम हिस्सा है. इसका अमृत काल से शताब्दी काल तक का सफर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने कहा कि बीते 8 सालों में एस क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम काम किए गए हैं और आने वाले वर्षों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
'लास्ट माइल कनेक्टिविटी' हमारा लक्ष्य
उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 'लास्ट माइल कनेक्टिविटी' है. टियर 2 और टियर 3 शहरों को हवाई यातायात से जोड़ने पर फोकस रहेगा. इस लक्ष्य को पाने में Sub-20 Seeter एयरक्राफ्ट अहम भूमिका निभाएंगे. इसके साथ ही विभिन्न राज्यों में हेलीपैड बनाने पर जोर दिया जा रहा है. सिंधिया ने कहा कि देश में हेलिकॉप्टर्स की संख्या बढ़ाई जाएगी, जो पहाड़ी राज्यों में भी सुचारू सेवाएं देने में सक्षम होंगे.
Air India को लेकर कही बड़ी बात
बिजनेस टुडे के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ जराबी के साथ बातचीत के दौरान सिंधिया ने कहा, 'मेरे हाथ एयर इंडिया (Air India) के साथ या उसके बिना भी काफी भरे हुए हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि नए प्रबंधन के तहत, एअर इंडिया नई ऊंचाइयों को छुएगा. एअर इंडिया का उदाहरण देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनका मानना है कि यह उचित समय है कि सरकार एक नियामक होने से एक सुविधाकर्ता होने के अपने दृष्टिकोण को बदल दे. इसके साथ ही उन्होंने सरकारी अधिकारियों को निजी क्षेत्र से सीख लेने की भी बात कही.