scorecardresearch
 

India@100: 'Moonlight' पॉलिसी पर बोले TCS के COO कहा- यह एक नैतिक मुद्दा

Business Today conclave 2022: TCS के सीओओ एन गणपति सुब्रमण्यम ने कहा कि हम कोविड-19 महामारी के बाद पहली बार वर्क फ्रॉम होम (WFH) कल्चर को खत्म करने की प्रक्रिया में हैं. हमारी कंपनी में हम 25 बाई 25 मॉडल को अपनाने जा रहे हैं, जिसका मतलब है कि आपको कम से कम 25% समय ऑफिस में बिताना होगा.'

Advertisement
X
'Moonlight' पॉलिसी पर बोले टीसीएस सीईओ
'Moonlight' पॉलिसी पर बोले टीसीएस सीईओ

बिजनेस टुडे के India@100 समिट में गुरुवार को देश की सबसे बड़ी टेक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के सीओओ एन गणपति सुब्रमण्यम (N Ganapathy Subramaniam) ने हिस्सा लिया. उन्होंने बिजनेस टुडे के एडिटर सौरभ मजूमदार के साथ चर्चा के दौरान, वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) और हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) को लेकर अपनी राय रखी. इस दौरान, हाल ही में सुर्खियों में आई एक साथ दो नौकरी से संबंधित 'Moonlight' पॉलिसी पर बात की और इसे एक नैतिक मुद्दा करार दिया. 

Advertisement

हाइब्रिड मॉडल के भी अपने फायदे
कार्यक्रम की शुरुआत में वर्क फ्रॉम होम और हाइब्रिड मॉडल पर बात करते हुए, सुब्रमण्यम ने कहा कि आने वाले समय में आईटी इंडस्ट्री (IT Industry) में हाइब्रिड मॉडल देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कई इंडस्ट्रीज में हाइब्रिड वर्किंग मॉडल सच होने वाला है. इस बीच उन्होंने कहा कि TCS कोविड-19 महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार वर्क फ्रॉम होम (WFH) संस्कृति को समाप्त करने की प्रक्रिया में है.

सुब्रमण्यम ने बताया कि हमारी कंपनी में हम 25 बाई 25 मॉडल को अपनाने जा रहे हैं, जिसका मतलब हुआ कि आपको कम से कम 25 फीसदी समय ऑफिस में बिताना होगा.' टीसीएस सीईओ (TCS CEO) ने कहा कि हाइब्रिड मॉडल के भी अपने फायदे हैं, लेकिन आमने-सामने संवाद भी बेहद जरूरी है. 

Advertisement

महामारी लेकर आई बड़ा बदलाव
एन गणपति सुब्रमण्यम ने आगे बताया कि कोरोना महामारी (Corona Pendemic) के दौरान जब 100 फीसदी लोग घर से काम (Work From Home) कर रहे थे, टीसीएस ने उस दौर में भी बंपर मुनाफा (TCS Profit) कमाया. उन्होंने कहा कि कई मामलों में ऐसा देखा गया कि लोगों ने कंपनी ज्वॉइन की, लेकिन उन्होंने न तो आई कार्ड लिया और न ही टीसीएस का ऑफिस देखा और इससे पहले ही नौकरी छोड़ कर चले गए.

उन्होंने कहा कि उन्हें निजी तौर पर ऐसा देखकर बुरा लगता है. लेकिन ये कोरोना काल में हुआ है. उन्होंने कहा कि महामारी ने सभी कारोबारों को डिजिटल की तरफ मोड़ा है. हमें अगले 25 साल बढ़ते डिटिजलीकरण के हिसाब से खुद को तैयार करने की जरूरत है. 

भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी के सीओओ और ईडी ने कहा कि भविष्य डोमेन कंप्यूटिंग के बारे में होगा. इसका मतलब यह है कि आपके पास दूरसंचार या बैंकिंग जैसे कार्यों को बेहतर ढंग से करने वाले कंप्यूटर मौजूद होंगे. आने वाले समय में डिजिटलीकरण के दौर में किए गए कार्य में एक बड़ा हिस्सा, लगभग 50 से 60 फीसदी में मानवीय हस्तक्षेप नहीं होगा. उन्होंने जोर दिया कि कैसे महामारी ने कैसे महामारी ने चीजों को करने का तरीका बदला है और डिजिटल के लिए टोन सेट किया है.

Advertisement

मूनलाइट पॉलिसी पर कही बड़ी बात
आईटी क्षेत्र में हाल के दिनों में सबसे अधिक बहस वाले मुद्दों में से Moonlight Policy के बारे में बात करते हुए सुब्रमण्यम ने कहा कि वो इसे एक नैतिक मुद्दे के रूप में देखते हैं, जहां अल्पकालिक लाभ के आकर्षण को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है, लेकिन लंबी अवधि में व्यक्ति हार जाएगा.

उन्होंने कहा कि आखिरकार, यह मूल्य प्रणाली का एक हिस्सा है, जिसे लागू करने पर विचार किया जा सकता है. गौरतलब है कि हाल ही में विप्रो के चेयरमैन ऋषद प्रेमजी ने एक साथ दो नौकरी करने की इस पॉलिसी को धोखा करार दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement