हुरुन ने ग्लोबल यूनिकॉर्न इंडेक्स 2023 (Hurun Global Unicorn Index 2023) की लिस्ट जारी कर दी है. इसके अनुसार एडटेक स्टार्टअप BYJU’S, फूडटेक प्लेटफॉर्म Swiggy और गेमिंग फर्म Dream-11 भारत के शीर्ष यूनिकॉर्न हैं. मंगलवार को जारी की गई इस लिस्ट के मुताबिक, दुनिया में यूनिकॉर्न की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है और उससे ऊपर सिर्फ अमेरिका और चीन ही हैं.
भारत में कुल 138 यूनिकॉर्न
हुरून के मुताबिक, लिस्ट से पता चलता है कि भारत में कुल 138 यूनिकॉर्न हैं, जिनमें से 70 भारतीय को-फाउंडर्स द्वारा शुरू किए गए थे, लेकिन इनके हेडक्वार्टर भारत के बाहर मौजूद हैं. वहीं कुल भारतीय स्टार्टअप्स में से 68 का मुख्यालय देश में ही है. भले ही Gazelles और Unicorn स्टार्टअप्स की संख्या के मामले में अमेरिका और चीन के बाद भारत तीसरे नंबर पर है, लेकिन हुरुन ग्लोबल-500 कंपनियों की संख्या के मामले में यह पांचवें स्थान पर काबिज है.
इतनी आंकी गई इन कंपनियों की कीमत
रिपोर्ट में BYJU'S दुनिया भर के उन टॉप-10 यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप्स में भी शामिल किया गया है, जिनकी वैल्यूएशन में कोविड-19 महामारी (COVID-19) से पहले के समय से ही भारी उछाल देखने को मिला. हुरून के मुताबिक, इस भारतीय कंपनी की कीमत 22 अरब डॉलर आंकी गई है. इसके अलावा लिस्ट में देश के अन्य दो टॉप स्टार्टअप स्विगी की वैल्यू 8 अरब डॉलर बताई गई है.
वहीं ड्रीम-11 भी आठ अरब डॉलर की फर्म के तौर पर लिस्ट में टॉप पर मौजूद है. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन और भारत में अगले 5 वर्षों में हुरुन ग्लोबल-500 की रैंकिंग में आगे बढ़ने की पूरी संभावना बन रही है. जबकि इसमें शामिल फ्रांस, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया अपना स्थान खो सकते हैं, क्योंकि यहां स्टार्टअप स्थापित होने की रफ्तार में कमी देखने को मिल रही है.
यूनिकॉर्न और गजेल किसे कहते हैं?
यूनिकॉर्न एक स्टार्टअप कंपनी होती है जिसकी वैल्यूएशन एक अरब डॉलर या इससे अधिक होती है. सरल शब्दों में समझें तो यदि कोई प्राइवेट कंपनी जिसका बाजार मूल्य 1 अरब डॉलर को पार कर जाता है, तो वह कंपनी यूनिकॉर्न लिस्ट में शामिल हो जाती है.
एक स्टार्टअप कंपनी से ही एक यूनिकॉर्न बनाया जाता है. कुछ लोग द्वारा एक कंपनी की शुरुआत होती हैं और धीरे धीरे उस कंपनी की ग्रोथ होती है और उसकी वैल्यूएशन भी बढ़ती जाती है. वहीं Gazelle की वैल्यूएशन 500 मिलियन डॉलर से 1 अरब डॉलर के बीच होती है.
ये हैं दुनिया के टॉप यूनिकॉर्न इन्वेस्टर्स
हुरून की नई लिस्ट में टॉप इन्वेस्टर्स के बारे में भी बताया गया है. इसमें निवेश के मोर्चे पर सिकोइया कैपिटल (Sequoia Capital), टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट (Tiger Global Management) और सॉफ्टबैंक (SoftBank) टॉप यूनिकॉर्न इन्वेस्टर्स हैं, जिन्होंने क्रमशः 238, 179 और 168 यूनिकॉर्न स्टार्ट-अप में निवेश किया है.
इस लिस्ट में अन्य बड़े निवेशकों पर गौर करें तो गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs), वाई कॉम्बीनेटर (Y Combinator), एक्सेल (Accel), टेन्सेंट (Tencent) और लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स (Lightspeed Venture Partners) शामिल हैं.