scorecardresearch
 

ये भारतीय कंपनी करेगी 2500 कर्मचारियों की छंटनी! मुनाफे में आने के लिए बनाया प्लान

Byju's की ओर से हाल ही में बताया गया था कि वित्त वर्ष 2020 में 231.69 करोड़ रुपये की तुलना में कंपनी का घाटा (Loss) लगभग 20 गुना बढ़कर 4,588.75 करोड़ रुपये हो गया. अब खबर आई है कि इस घाटे से उबरने के लिए कंपनी कॉस्ट कटिंग के नाम पर इस बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
बायजू ने घाटे से उबरने के लिए बनाई कर्मचारियों की छंटनी की योजना
बायजू ने घाटे से उबरने के लिए बनाई कर्मचारियों की छंटनी की योजना

मंदी (Recession) की आहट के बीच दुनिया भर की कंपनियों में छंटनी (Layoff) के सिलसिला जारी है. कई कंपनियां ने कर्मचारियों को निकालना शुरू कर दिया है, तो कई इसकी तैयारी में हैं. कहीं नई हायरिंग को फ्रीज कर दिया गया है, तो कई कंपनियों ने अपने एंप्लाइज को अल्टीमेटम दे दिया है.

Advertisement

अब इस लिस्ट में बड़ी भारतीय एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) भी शामिल होने को तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 2500 कर्मचारियों की छंटनी का प्लान तैयार किया है. 

कंपनी ने इसलिए बनाया प्लान 
बिजनेस टुडे के मुताबिक, सबसे वैल्यूएबल एडटेक कंपनी बायजू (Byju's) ने मार्च 2023 तक फिर मुनाफे (Profit) में आने की योजना तैयार की है. इसके तहत जो प्लान तैयार किया गया है, वो इसमें काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बड़ा झटका देने वाला है. दरअसल, बायजू अपने वर्कफोर्स में कमी करते हुए करीब 2500 कर्मचारियों को नौकरी ने निकालने की तैयारी कर रही है. कंपनी के मुताबिक, वह अपनी मार्केटिंग और ऑपरेशनल कॉस्ट को ऑप्टिमाइज करने की योजना पर काम करेगी.

4500 करोड़ रुपये हुआ घाटा 
थिंक एंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (Think & Learn) के नाम से रजिस्टर्ड Byju's ने हाल ही में वित्त वर्ष 2021 के परिणामों की घोषणा की थी. कंपनी की ओर से नतीजों का ऐलान करते हुए बताया गया था कि वित्त वर्ष 2020 में 231.69 करोड़ रुपये की तुलना में बायजू का घाटा (Loss) लगभग 20 गुना बढ़कर 4,588.75 करोड़ रुपये हो गया. अब इससे उबरने के लिए कंपनी कॉस्ट कटिंग के नाम पर इस बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है. हालांकि, बिजनेस टुडे से बातचीत के दौरान कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि ये छंटनी एकदम से नहीं होगी, बल्कि छह महीने में चरणबद्ध तरीके से देखने को मिलेगी. 

Advertisement

हायरिंग के लिए भी तैयार है रुपरेखा
रिपोर्ट के मुताबिक, एक ओर जहां कंपनी में दुनिया की सबसे वैल्यूवल एडटेक कंपनी में बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की तैयारी की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ यह भारत और विदेशी कारोबार के लिए 10,000 शिक्षकों को नियुक्त करने की योजना भी बना रही है. कंपनी आने वाले वर्ष में शिक्षकों की कुल संख्या को 30,000 तक ले जाना चाहती है. बायजू की ओर से कहा गया है कि हम विपणन बजट और खर्चों की प्राथमिकता को तय करने पर काम कर रहे हैं.  

मांग घटने का दिख रहा असर
Byju's इससे पहले भी करीब 1,100 से ज्यादा लोगों को नौकरी से निकाल चुकी है. यहां बता दें बायजू अकेली एडटेक कंपनी नहीं है, जिसमें छंटनी का दौर जारी है. इससे पहले Unacademy, Vedantu, Lido, Frontrow, Lido जैसी स्टार्टप एडुटेक कंपनियां भी हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर चुकी है. दरअसल. कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान एडटेक सर्विसेज की मांग में भारी तेजी देखी गई थी, लेकिन ऑफलाइन क्लासेज शुरू होने के बाद ऑनलाइन स्टडी का बिजनेस धीमा हो रहा है. इस कारण एडुटेक कंपनियां बिजनेस में मुश्किलों का सामना कर रही है. 

Advertisement


 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement